‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 21, 2024

अंतर विद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता, जमीयत उलेमा-ए-हिंद की नैनीताल कार्यकारिणी गठित व ‘पितरों के नाम पेड़ लगाओ’ अभियान

Nainital News Navin Samachar Logo

11वीं अंतर विद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता 22 से, 1500 विद्यार्थी करा चुके पंजीकरण (Nainital News 19 September 2024 Navin Samachar)

नवीन समाचार, नैनीताल, 19 सितंबर 2024। पर्वतीय सांस्कृतिक समिति नैनीताल के तत्वाधान में आगामी 22 सितंबर को गोवर्धन हॉल मल्लीताल नैनीताल में 11वीं अंतर विद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन प्रस्तावित है। आयोजक संस्था के ईश्वर तिवाड़ी ने बताया कि प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रतियोगिता के लिये अब तक नैनीताल के बिड़ला विद्या मंदिर, सनवाल पब्लिक स्कूल, सेंट जोसेफ कॉलेज, ऑल सेंट्स स्कूल, लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल, सेंट मैरी कॉन्वेंट,

शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा, भीमताल के वुड ब्रिज स्कूल व लेक्स इंटरनेशनल, हल्द्वानी के दीक्षांत, केंद्रीय विद्यालय, डीएवी सेंचुरी पब्लिक स्कूल, डीपीएस, बीरशिवा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, क्वींस, स्कॉलर एकेडमी, निर्मला कॉन्वेंट, इंप्रेशन स्कूल, यूनिवर्सल स्कूल, पेस पब्लिक स्कूल, द आनंदा एकेडमी, बीबीवीएम व सेंट थेरेसा सीनियर स्कूल, रुद्रपुर के आएएन व जायसिज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, काशीपुर के विजन वैली व समर स्टडी हॉल काशीपुर, स्कूल भीमताल के 150 से अधिक खिलाड़ियों का पंजीकरण हो चुका है।

प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए दिव्यांशु तिवारी, नीरज साह, शेर सिंह बिष्ट, धीरेन्द्र बिष्ट, विश्वकेतु वैध, डीके जोशी, अमित कुमार और ईश्वर तिवाड़ी प्रयासरत हैं।

जमीयत उलेमा-ए-हिंद की नई कार्यकारिणी गठित, अजमल नैनीताल के अध्यक्ष, फवजान महासचिव बने (Nainital News 19 September 2024 Navin Samachar)

(Nainital News 19 September 2024 Navin Samachar)
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के नये अध्यक्ष व महासचिव।

नैनीताल। जमीयत उलेमा-ए-हिंद की नैनीताल शाखा की नई कार्यकारिणी का गुरुवार को गठन किया गया। नगर की मल्लीताल स्थित जामा मस्जिद में आयोजित हुई जमीयत की बैठक में शहर इमाम मुफ्ती मोहम्मद अजमल को नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया, जबकि तल्लीताल मस्जिद के इमाम मौलाना नईम को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। साथ ही महासचिव के पद पर मौलाना मुफ्ती मोहम्मद फवजान, सचिव के रूप में कारी मसूद और कोषाध्यक्ष के रूप में जमाल को नियुक्त किया गया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद मुकीम ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि सभी पदाधिकारी अपने पदों का कुशलता से निर्वहन करेंगे और समाज तथा अवाम के हित में कार्य करेंगे। कार्यक्रम में जिला महासचिव मौलाना मोहम्मद कासिम और हल्द्वानी के नगर अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद सलमान भी उपस्थित रहे।

श्राद्ध पक्ष के तहत चलाया ‘पितरों के नाम पेड़ लगाओ’ अभियान (Nainital News 19 September 2024 Navin Samachar)

(Nainital News 19 September 2024 Navin Samachar)
अरविंद आश्रम के पास जंगल में पौधे लगाते संस्था के सदस्य।

नैनीताल। नगर की ‘जय जननी जय भारत’ संस्था के सदस्यों ने गुरुवार को चल रहे श्राद्ध या पितृ पक्ष के तहत ‘पितरों के नाम पेड़ लगाओ’ अभियान का आयोजन किया। अभियान के तहत नगर के अरविंद आश्रम के पास एवेर फॉइल क्षेत्र के जंगल में देवदार के 200 से अधिक पौधे लगाए गए। अभियान के लिए अनीता तिवाड़ी ने पौधे उपलब्ध कराये।

उल्लेखनीय है कि संस्था के सदस्य लगातार नैनीताल के विभिन्न क्षेत्रों में पौधे लगाकर लोगों को जंगलों और पर्यावरण को बचाने के लिये जागरूक करते हैं। इस अभियान में प्रमुख रूप से संस्था के अध्यक्ष निवर्तमान सभासद मनोज साह जगाती, गोधन जीना, सचिन कुमार, साहिल सिंह चौहान, भावेश बिष्ट आदि शामिल रहे। (Nainital News 19 September 2024 Navin Samachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Nainital News 19 September 2024 Navin Samachar, Nainital News, Nainital News Today, 19 September 2024, Navin Samachar, NavinSamachar, Inter-school chess competition, Chess Competition, Nainital executive committee of Jamiat Ulema-e-Hind formed, ‘Plant trees in the name of ancestors’ campaign, Jamiat Ulema-e-Hind,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page