‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 21, 2024

लेक सिटी वेलफेयर क्लब का वार्षिकोत्सव, शोक की लहर, विशेष लोक अदालत, अधिकारियों से मिले राज्यपाल व सीएम की वीसी ….

0
Nainital News 6 July 2023, Nainital News 1 July 2023, Nainital News 3 July 2023, Nainital News 11 July 2023, Nainital News 12 July 2023,

धूमधाम से मनाया गया लेक सिटी वेलफेयर क्लब का 15वां वार्षिकोत्सव (Nainital Samachar 27 May 2024 Navin Samachar)

नवीन समाचार, हरिद्वार, 27 मई 2024 (Nainital Samachar 27 May 2024 Navin Samachar)। नगर की महिलाओं के संगठन लेक सिटी वेलफेयर क्लब का 15वां वार्षिकोत्सव नगर के भवाली रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय छावनी परिषद में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर विधायक सरिता आर्य की अगुवाई में केक काटा गया और संस्था की पांच संस्थापक सदस्यों एवं ऋतु डालाकोटी, हेमा भट्ट, मीनू बुधलाकोटी व ज्योति ढोंडियाल आदि पूर्व अध्यक्षों को सम्मानित किया गया। विधायक सरिता आर्या ने कहा कि क्लब ने सामाजिक, धार्मिक, रचनात्मक और संस्कृत कार्यक्रमों में निरंतर भागीदारी करते हुऐ अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।

धूमधाम से मनाया गया लेक सिटी वेलफेयर क्लब का 15वां वार्षिकोत्सव | Udaipur  Kiran Hindiइस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं भी हुईं और इनके विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। कैटवॉक प्रतियोगिता में तनप्रीत, प्राची आर्या व ज्योति वर्मा, धुन पहचानो में जीवंती भट्ट, प्राची आर्या, सरिता त्रिपाठी व मंजू बिष्ट, म्यूजिकल चेयर रेस में रमा तिवारी व जया वर्मा, सजना है मुझे सजना के लिए में दीपा पांडे, ज्योति वर्मा, सरिता त्रिपाठी व आभा साह क्रमशः प्रथम तीन स्थानों पर रहकर पुरस्कृत हुऐ। सरिता सिराला को लेक सिटी वेलफेयर क्लब क्वीन का खिताब मिला।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्राची आर्या व अमेरिकन किड्स की दीपा बिष्ट के साथ क्लब की रानी साह, विनीता पांडे, गीता साह, आशा पांडे, मधुमिता, प्रेमा अधिकारी, दीपिका बिनवाल, रमा भट्ट, कंचन जोशी, दया कुंवर, लीला राज, सीमा सेठ, अमिता साह, नीरू साह, रेखा पंत, कविता गंगोला आदि उपस्थित रहे। संचालन दीपा पांडे ने किया।

मोहिनी देवी के निधन पर कुमाऊं विवि में शोक की लहर (Nainital Samachar 27 May 2024 Navin Samachar)

मोहिनी देवी के निधन पर कुमाऊं विवि में शोक की लहर - हिन्दुस्थान समाचारनैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर की पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. चंद्रकला रावत की माता एवं अरुणांचल प्रदेश विवि के भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रो. एमएस रावत की सास मोहिनी देवी का 92 वर्ष की आयु में रविवार रात्रि निधन हो गया है। सोमवार को चित्रशिला घाट रानीबाग में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

कूटा यानी कुमाऊं विवि शिक्षक संघ ने मोहिनी देवी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। दुःख व्यक्त करने वालों में डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. संजय पंत, प्रो. हरीश बिष्ट, डॉ. बीएस कालाकोटी, डॉ. एसएस सामंत, कूटा के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. विजय कुमार, प्रो. अनिल बिष्ट, डॉ. दीपिका गोस्वामी, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. दीपाक्षी जोशी, डॉ. पैनी जोशी डॉ. सीमा चौहान, डॉ. उमंग सैनी, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. नागेंद्र शर्मा, डॉ. युगल जोशी, डॉ. रितेश साह प्रो. गीता तिवारी आदि शामिल हैं।

29 से 3 तक आयोजित होगा विशेष लोक अदालत (Nainital Samachar 27 May 2024 Navin Samachar)

नैनीताल। आगामी 29 जुलाई से 3 अगस्त 2024 तक जनपद के न्यायालयों में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुऐ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिविल जज बीनू गुलियानी ने बताया कि इस विशेष लोक अदालत में शमनीय प्रकृति के अपराध, धारा 138 एक्ट के वाद, धन वसूली, मोटर दुर्घटना, श्रम, विद्युत, जलकर, वैवाहिक मामले, भूमि अधिग्रहण, भुगतान एवं भत्ते, लंबित राजस्व वाद, अन्य सिवित मामले, उपभोक्त तथा वाणिज्य संबंधी वादों का निस्तारण किया जायेगा।

उन्होने आम जनता से अपील की है कि जो व्यक्ति अपने वादों को विशेष अदालत के माध्यम से निस्तारित करवाना चाहते हैं वह किसी भी कार्य दिवस को न्यायालय में स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपने वाद को नियत कर सकते हैं। (Nainital Samachar 27 May 2024 Navin Samachar)

नैनीताल में नई पार्किंग विकसित करने के साथ अन्य पर्यटन क्षेत्र विकसित करने जरूरी: राज्यपाल (Nainital Samachar 27 May 2024 Navin Samachar)

वनाग्नि की घटनाओं को न्यून करने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने की जरूरत:  राज्यपाल - Uttarakhand Morning Postनैनीताल। उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने सोमवार को नैनीताल राजभवन में विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों से अलग-अलग बैठक कर मंडल एवं जिले की जानकारियां ली। राज्यपाल ने सर्वप्रथम कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत से बैठक कर मंडल में हुई वनाग्नि की घटनाओं और उन पर की गई कार्यवाहियों के बारे में जानकारी ली। साथ ही वर्तमान में चरम पर चल रहे पर्यटन सीजन में पर्यटकों के दबाव को देखते हुये नैनीताल में जाम की समस्या के ठोस समाधान और नई पार्किंग विकसित किए जाने को कहा।

इसके अलावा राज्यपाल ने हल्द्वानी में सुनियोजित विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों और आगामी कार्ययोजना के बारे में आयुक्त से जानकारी ली और मानसखंड क्षेत्र में पर्यटकों की सुविधाओं के लिए किए जा रहे कार्यों और अन्य विकास योजनाओं के बारे में भी चर्चा की। इसके बाद राज्यपाल ने डीएफओ चंद्रशेखर जोशी से वन विभाग के क्रियाकलापों सहित वनाग्नि की घटनाओं और इसे रोकने के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी ली। (Nainital Samachar 27 May 2024 Navin Samachar)

उन्होंने कहा कि राज्य में 70 प्रतिशत से अधिक वन हैं, लेकिन प्रत्येक वर्ष वनाग्नि से हमारी बहुमूल्य वन संपदा को नुकसान हो रहा है। वन विभाग को वनाग्नि की घटनाओं को कम करने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने और जन सहभागिता की बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने नैनीताल जिले में वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए विभाग के प्रयासों की सराहना भी की। (Nainital Samachar 27 May 2024 Navin Samachar)

राज्यपाल ने इनके अलावा नैनीताल जनपद के सीडीओ यानी मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडेय से जिले में स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों और उनके विपणन के लिए विभागीय प्रयासों की जानकारी ली। राज्यपाल ने जिले में पंजीकृत होम स्टे के संबंध में जानकारी लेते हुऐ सीडीओ को होम स्टे की संख्या में और वृद्धि करने और जनपद में भूमिगत जलस्तर को बढ़ाने के लिए पुराने नौलों का संरक्षण और उनके पुनर्जीवीकरण के प्रयास करने को कहा तथा नैनीताल के अलावा अन्य पर्यटन क्षेत्रों को भी विकसित किये जाने के लिए विशेष प्रयासों की जरूरत बताई।

सप्ताहांत पर कैंची धाम आये 25 हजार से अधिक यात्री: आयुक्त (Nainital Samachar 27 May 2024 Navin Samachar)

(Nainital Samachar 27 May 2024 Navin Samachar) सप्ताहांत पर कैंची धाम आये 25 हजार से अधिक यात्री : आयुक्त | Udaipur Kiran  Hindiनैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सोमवार को चारधाम यात्रा, मानसखंड और कैंची धाम के संबंध में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सीएम धामी ने आयुक्त दीपक रावत से कैंची धाम और मानसखंड की जानकारी ली। इस पर आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि बीते सप्ताहांत में 25 हजार से अधिक यात्री कैंची धाम में दर्शन करने पहुंचे। (Nainital Samachar 27 May 2024 Navin Samachar)

बताया कि कैंची धाम के आस-पास छोटी-छोटी पार्किंग बनाने की आवश्यकता है। बताया कि आगामी 15 जून को कैंची में होने वाले मेले की तैयारी शुरु हो गई हैं। इसके लिये भवाली में नैनी बैंड-सेनिटोरियम बाईपास, मस्जिद के पास, पालिका मैदान व जल संस्थान सहित कई स्थानों पर अस्थाई पार्किंग एवं पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य कैंप आदि की सुविधाएं तैयार की जा रही हैं। (Nainital Samachar 27 May 2024 Navin Samachar)

इसके अलावा आयुक्त ने चारधाम यात्रा पर बोलते हुए कहा कि कई श्रद्धालु नैनीताल जिले से होते हुए भी चार धाम यात्रा पर जाते हैं। बताया कि भवाली से रानीखेत तक होम स्टे की व्यवस्था है, लेकिन चौखुटिया-गैरसैंण आदि इलाकों में होम स्टे, रैनबसेरा, आदि की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने वहां भी होम स्टे, रैनबसेरा आदि भी व्यवस्था कराने की बात कही। (Nainital Samachar 27 May 2024 Navin Samachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital Samachar 27 May 2024 Navin Samachar)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page