‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

September 21, 2024

मौसम समाचार : 36 घंटों से बारिश जारी, 39 मार्ग बंद, नैनी झील के गेट खोलने पड़े

Nainital Barish Navin Samachar

नवीन समाचार, नैनीताल, 13 सितंबर 2024 (Nainital Weather News-Rain continues for 36 hour) मौसम विभाग की भारी बारिश की ‘रेड अलर्ट’ चेतावनी पहाड़ों पर सही साबित हुई है। जिला एवं मंडल मुख्यालय में पिछले 36 घंटों से यानी बुधवार रात्रि से ही लगातार कभी तेज और कभी हल्की बौछारों के साथ बारिश हो रही है, और लगातार जारीहै। इससे जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। नैनीताल में चल रहा नंदा देवी मेला भी पूरी तरह से बंद पड़ा है। मेले का मुख्य गेट भी पहले ही ध्वस्त हो चुका है।

इधर बीते 24 घंटों में जनपद के हल्द्वानी क्षेत्र में सर्वाधिक 165 मिमी, नैनीताल में 133, धारी में 120, मुक्तेश्वर में 95, कालाढुंगी में 75, बेतालघाट में 72, कैंचीधाम में 45 और रामनगर में 28 मिमी बारिश दर्ज की गयी है। बारिश के कारण जनपद के 4 राज्य मार्ग-खुटानी-धानाचूली, तल्ली सेठी-बेतालघाट-रामनगर, रामनगर-भंडारपानी व गर्जिया-बेतालघाट के साथ 39 मार्ग बंद हो गये हैं। हल्द्वानी से चोरगलिया के बीच शेरनाला व सूर्यानाला में पानी अधिक आने से यातायात बाधित है। अलबत्ता किसी जान-माल के नुकसान का समाचार नहीं है।

नैनीताल में झील का जलस्तर बढ़ा, निकासी गेट खोले गए (Nainital Weather News-Rain continues for 36 hour)

Barish1, (Nainital Weather News-Rain continues for 36 hour)नैनीताल में पिछले 24 घंटे से जारी बारिश के चलते नैनीझील का जलस्तर मानकों से ऊपर पहुंच गया है। झील नियंत्रण कक्ष प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि गुरुवार शाम को जलस्तर 11 फीट डेढ़ इंच तक पहुंच गया, जिसके बाद निकासी गेट खोलने पड़े। झील के किनारे खड़ी नौकाएं जलमग्न हो गईं। भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर मूसलाधार बारिश के कारण पत्थर गिरने से दो कारें क्षतिग्रस्त हो गईं, लेकिन गनीमत रही कि इन वाहनों में बैठे लोग सुरक्षित रहे।

खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय को गंभीर क्षति

Heavy rain wreaks havoc in Nainital districtनैनीताल जिले के धारी ब्लॉक में स्थित खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय को पहाड़ से आए मलबे ने गंभीर क्षति पहुंचाई है। मलबा खिड़की और दरवाजों के माध्यम से कार्यालय में घुस गया, जिससे कंप्यूटर, सरकारी दस्तावेज और अन्य आवश्यक सामान को भारी नुकसान हुआ है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी पुष्कर टम्टा ने बताया कि मलबे के चलते कार्यालय की बिल्डिंग को भी आंशिक क्षति पहुंची है। राहत की बात यह रही कि रात्रि चौकीदार ने मलबा आने से पहले अपनी जान बचाकर भाग लिया। आपदा प्रबंधन को सूचना दे दी गई है और मलबा हटाने के बाद ही क्षति का सही अनुमान लगाया जा सकेगा।

सड़क निर्माण से कमजोर हुई पहाड़ी

स्थानीय लोगों का आरोप है कि कार्यालय के ऊपरी हिस्से में सड़क निर्माण कार्य के चलते पहाड़ी कमजोर हो गई, जिससे मलबा नीचे आकर कार्यालय में भर गया। लगातार हो रही बारिश से कई मार्गों पर मलबा गिरने की घटनाएं हो रही हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

भवन की सुरक्षा दीवार ढही

बेतालघाट ब्लॉक के मल्लाकोट में भारी बारिश के चलते दीवान सिंह के मकान की सुरक्षा दीवार ढह गई। वहीं, खैरना के पुराने पुल के नीचे कोसी नदी में फंसी एक गाय को एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला। (Nainital Weather News-Rain continues for 36 hour)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Nainital Weather News-Rain continues for 36 hour, Nainital Mausam, Nainital Weather, Weather News, Mausam, Weather, Rain continues for 36 hours, 39 routes closed, gates of Naini lake had to be opened, Naini Lake,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :