‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

नैनीताल: होटल में अंगीठी की गैस से दम घुटकर एक युवक की मौत, बड़ा भाई भी गंभीर

Angithi Alaw Carbon Mono Oxide Gas se Maut

नवीन समाचार, नैनीताल, 30 नवंबर 2024 (Nainital-Young Man died due to suffocation ofGas) नैनीताल जनपद के रामगढ़ विकास खंड के झुतिया-सुनका ग्रामसभा में अंगीठी की गैस से दम घुटने से एक युवक की मौत हो गई। साथ ही उसका भाई गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

(Nainital-Young Man died due to suffocation ofGas)निर्माणाधीन होटल में हुई यह घटना (Nainital-Young Man died due to suffocation ofGas)

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 33 वर्षीय जहीर अहमद व 35 वर्षीय रफीक अहमद पुत्र जमील अहमद निवासी ज्वालापुर तहसील बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश गांव में पांच दिन पहले यहाँ एक निर्माणाधीन होटल में चल रहे निर्माण कार्य में बढ़ई का काम करने आये थे। शुक्रवार रात ठंड बढ़ने पर वह कमरे में अंगीठी में आग जलाकर सो गए थे। सुबह दोनों के नहीं उठने पर अन्य साथियों ने उनका दरवाजा खटखटाया। लेकिन भीतर से कोई प्रत्युत्तर न मिलने पर ग्राम प्रधान सुरेश मेर व अन्य ग्रामीणों को सूचना दी।

बलपूर्वक दरवाजा खोलने पर छोटा भाई जहीर अहमद मृत अवस्था में मिला, जबकि बड़ा भाई रफीक बेसुध मिला। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्ला रामगढ़ पहुँचाया गया। वहां से उपचार के बाद उसे उच्च केंद्र हल्द्वानी संदर्भित कर दिया गया। भवाली के कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरे का उपचार कराया जा रहा है। उनके परिवार को सूचना दे दी गई है। (Nainital-Young Man died due to suffocation ofGas)

अंगीठी जलाने से होता है ये नुकसान

ठंड के मौसम में अंगीठी, हीटर या ब्‍लोअर जलाने से ठंड से राहत मिल जाती है लेकिन थोड़ी सी लापरवाही जान भी ले लेती है। बता दें कि कोयले या लकड़ी की अंगीठी जलाने का इस्तेमाल होता है। इससे जहरीली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस निकलती है।

punjabkesari%2Fimport%2Fwp content%2Fuploads%2F2024%2F01%2F862199 fireplace angithi uttarakhand death
 

दरअसल, अगर तेल, कोयला या लकड़ी पूरी तरह से ना जले और धुआं बनने लगे तो कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बनती है। यह गैस कमरे में ऑक्‍सीजन की कमी, सांस लेने में दिक्‍कत, सांस की बीमारियां, त्‍वचा से जुड़ी बीमारियां और सिर दर्द की समस्‍या का कारण बनती है। इसके अलावा आपकी आंखों को भी नुकसान हो सकता है।

बता दें, आंखों के स्वस्थ रहने के लिए उनका गीला रहना बहुत जरूरी होता है, लेकिन अंगीठी की वजह से हवा में मौजूद नमी सूख जाती है, जिसकी वजह से आंखें भी सूखने लगती हैं। ऐसे में आंखों में संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है। वहीं बच्‍चों और पालतू जानवरों के सीधे संपर्क में आने पर जलने का खतरा भी बना रहता है। अगर कमरे में वेंटिलेशन की सही व्‍यवस्‍था नहीं है तो अंगीठी ही नहीं हीटर और ब्‍लोअर भी घातक साबित हो सकते हैं।

अंगीठी से होता है एस्फिंक्सिया

बता दें, अंगीठी जलाने या हीटर, ब्‍लोअर चलाने पर वेंटिलेशन की सही व्‍यवस्‍था ना होने पर कमरे में ऑक्‍सीजन कम होने लगती है। ऐसे में वहां मौजूद लोगों के शरीर में ऑक्सीजन की सप्लाई धीरे-धीरे कम होने लगती है। ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने के बाद व्यक्ति को एस्फिंक्सिया होता है। एस्फिंक्सिया दिल, दिमाग और दूसरे हिस्सों में ऑक्सीजन की सप्लाई घटा देता है।

punjabkesari%2Fimport%2Fwp content%2Fuploads%2F2024%2F01%2Fangirthi 1
 

जब दिल को खून की आपूर्ति कम होने लगती है तो दूसरे टिशू सही मात्रा में ब्लड पंप करने में अयोग्य होने लगते हैं। इससे दिल का गंभीर दौरा पड़ता है। सामान्‍य तौर पर ऐसे व्‍यक्ति को तुरंत इलाज मिलना चाहिए, लेकिन बंद कमरे में बेहोश पड़े या दिल के दौरे के शिकार व्‍यक्ति को इलाज मिलना संभव नहीं हो पाता और इस कारण शख्स की मौत हो जाती है।

दम घुटने पर करें ये काम

कई बार लोग दम घुटने का अहसास होने पर घबरा जाते हैं। घबराहट में सांसें और धड़कन तेज हो जाती है। ऐसे में सांस लेना मुश्किल हो जाता है और बेहोशी छाने लगती है। अगर ऐसा हो तो उस जगह से फौरन खुली जगह चले जाना चाहिए। घबराहट में रेस्पिरेटरी और हार्ट रेट तेजी से बढ़ जाती है। सांस लेना मुश्किल हो जाता है, इससे बेहोशी की स्थिति हो जाती है। ये सिचुएशन रिस्की है। ऐसे में उस जगह से निकलकर खुली हवा में चले जाना चाहिए।

punjabkesari%2Fimport%2Fwp content%2Fuploads%2F2024%2F01%2Fthequint 2F2022 12 2F0a325b8e 9052 4909 8c24 822801828c94 2Fchiminea burning wood fire flames 3021565
 

ज्यादा प्रॉब्लम हो रही है तो डॉक्टर से तुंरत मिलें। वहीं, अस्‍थमा, ब्रोंकाइटिस, साइनस, स्किन एलर्जी की समस्‍या वाले लोगों के साथ ही बुजुर्ग और बच्‍चों को अंगीठी से दूर ही रहना चाहिए।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Nainital-Young Man died due to suffocation ofGas, Nainital News, Ramgarh News, Death by Suffocation by Gas, Young man died due to suffocation from gas in the fireplace in a hotel, elder brother also critical, Angithi ki gas se Maut, Carbon Mono Oxide, Jhutiya Village, Sunka Village, Bilaspur UP News, )

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page