
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 13 फरवरी 2024 (New Police Station opened in Banbhoolpura)। हल्द्वानी के बनभूलपुरा हिंसा में नैनीताल पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। इस कड़ी में पुलिस ने 6 उपद्रवियों को 2 अवैध तमंचों, 6 जिंदा कारतूसों व 2 खोखों के साथ गिरफ्तार किया है। इस प्रकार अभी तक कुल 36 उपद्रवियों को नैनीताल पुलिस ने जेल भेज दिया है। अलबत्ता गत दिवस आई खबरों के बावजूद घटना के मुख्य आरोपित अब्दुल मलिक को पुलिस नहीं पकड़ पायी है।
आज पकड़े गये आरोपितों में बनभूलपुरा के 29 वर्षीय शोएब पुत्र बब्बू खां निवासी लाईन नंबर 8, 28 वर्षीय भोला उर्फ सोहेल पुत्र मौहम्मद ताहिर निवासी लाइन नंबर 24, 21 वर्षीय समीर पाशा पुत्र शमीम पाशा निवासी वार्ड नंबर 15 जवाहरनगर, जुनैद उर्फ इब्राहिम पुत्र मौहम्मद असगर उर्फ सूफी निवासी ताज मस्जिद, 19 वर्षीय साहिल अन्सारी पुत्र मतलूब अन्सारी निवासी मलिक का बगीचा व 26 वर्षीय शहनवाज उर्फ शानू पुत्र शरफराज निवासी इन्द्रानगर ठोकर शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त इस हिंसक घटना के दृष्टिगत बनभूलपुरा क्षेत्र में कुल 120 लाइसैंस धारकों के शस्त्र लाईसैन्स निरस्त किये जाने के आदेश के अनुपालन में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 41 शस्त्र जमा किये गये हैं। (New Police Station opened in Banbhoolpura)
अतिक्रमण स्थल पर नयी पुलिस चौकी की हुई स्थापना, हमले में घायल महिला दारोगाओं ने किया शुभारंभ (New Police Station opened in Banbhoolpura)
हल्द्वानी। बनभूलपुरा में हुई इस हिंसक घटना को मद्देनजर रखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नया पुलिस थाना खोले जाने की सोमवार को घोषणा की थी। इस आदेश का तत्काल अनुपालन करते हुए नैनीताल पुलिस ने मंगलवार को ही अतिक्रमण स्थल पर घोषणा के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस चौकी स्थापित कर दी है। (New Police Station opened in Banbhoolpura)
खास बात यह भी रही कि इसका उद्घाटन हिंसा के दौरान घायल 2 महिला उपनिरीक्षकों ने पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र डॉ. योगेंद्र रावत की उपस्थिति में किया। चौकी में 1 उप निरीक्षक व 4 आरक्षियों के साथ पीएसी व अर्ध सैनिक सुरक्षा बल भी तैनात किये गये हैं। एसएसपी ने बताया कि इस स्थान पर थाने के निर्माण हेतु प्रस्ताव शासन में भेजा जा रहा है। भविष्य में सभी राजकीय कार्य उक्त चौकी से ही सम्पादित किये जायेंगे। (New Police Station opened in Banbhoolpura)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।