एनयूजे-आई देश में पत्रकार सुरक्षा कानून, राष्ट्रीय पत्रकार रजिस्टर और मीडिया काउंसिल बनाने के लिए संघर्षरत: रास बिहारी
-उत्तराखंड के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव डॉ. नवीन जोशी के अभिनंदन कार्यक्रम में पहुंचे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष
नवीन समाचार, नैनीताल, 5 सितंबर 2024 (NUJ-I Fight for Journalist Protection-Ras Bihari)। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स से संबद्ध देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन एनयूजे-आई यानी नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स-इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने कहा कि एनयूजे-आई देश में पत्रकारों की सुरक्षा के लिये पत्रकार सुरक्षा कानून, राष्ट्रीय पत्रकार रजिस्टर और मीडिया काउंसिल बनाने के लिए संघर्षरत है।
कहा कि जिस तरह अधिवक्ताओं, चार्टर्ड अकाउंटेंट सहित विभिन्न पेशों के लिये पंजीकरण की देश में व्यवस्था है, उसी तरह की व्यवस्था पत्रकारों के लिये भी होनी आवश्यक है।
डॉ. नवीन जोशी के प्रदेश महासचिव बनने के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ कार्यक्रम (NUJ-I Fight for Journalist Protection-Ras Bihari)
श्री रास बिहारी गुरुवार को नैनीताल स्थित राज्य अतिथि गृह में नगर के पत्रकार डॉ. नवीन जोशी का संगठन का प्रदेश महासचिव बनने के उपलक्ष्य में आयोजित अभिनंदन-सम्मान कार्यक्रम में पहुंचे थे, और अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में पत्रकारों के लिये कोई भी विशिष्ट कानून न होने के कारण पत्रकारिता का स्तर भी गिर रहा है।
रखे गये विचार, प्रेस कार्ड भी हुए वितरित (NUJ-I Fight for Journalist Protection-Ras Bihari)
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. गिरीश रंजन तिवारी ने बैठक में पहुंचने के लिये श्री बिहारी का आभार जताया। वहीं नवनियुक्त प्रदेश महासचिव डॉ. नवीन जोशी ने नैनीताल के पत्रकारों के एकजुट रहने के कारण मिली शक्ति को उन्हें पद मिलने का श्रेय देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बिहारी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान श्री बिहारी के हाथों सदस्यों को संगठन के प्रेस कार्ड भी वितरित किये गये।
संचालन करते हुए नगर अध्यक्ष अफजल हुसैन ‘फौजी’ सहित बैठक में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार किशोर जोशी, रमेश चंद्रा, भूपेंद्र मोहन रौतेला, राजू पांडे, तेज सिंह नेगी, डॉ. सुनील भारती, संतोष बोरा, शीतल तिवारी, गणेश कांडपाल, शैलजा सक्सेना, अजमल हुसैन, गुड्डू ठठोला, प्रकाश पांडे सहित कई अन्य पत्रकारों ने विचार रखे और डॉ. जोशी को बधाई के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बिहारी का नैनीताल के साथी को प्रदेश में दायित्व देने एवं बैठक में उपस्थित होकर गौरव बढ़ाने के लिये धन्यवाद दिया।
बैठक में एसएम ईमाम, गौरव जोशी, दामोदर लोहनी, नीतू आर्या, योगिता तिवारी, सुरेश कांडपाल, आकांक्षी माडमी, दीपक कुमार, सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे। (NUJ-I Fight for Journalist Protection-Ras Bihari, Journalism, NUJ-I, Press, Journalists, NUJ-I, Creation, Journalist Protection Act, National Journalist Register, Media Council, Ras Bihari, Dr. Navin Joshi, NUJ-I Uttarakhand General Secretary,)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (NUJ-I Fight for Journalist Protection-Ras Bihari)