13 वर्षीय किशोरी, किसान व टैक्सी चालक की संदिग्ध मौत, टैक्सी चालक की तबीयत सिग्रेट पीने के बाद बिगड़ी थी…
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 24 मार्च 2024 (Suspicious death of girl farmer and taxi driver)। हल्द्वानी में एक 13 वर्षीय किशोरी, एक किसान और एक टैक्सी चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस की किशोरी व किसान की मौत की प्रारभिक जांच में जहर खाने की बात सामने आई है। वहीं टैक्सी चालक के बारे मे बताया जा रहा है कि सिगरेट पीने के बाद उसकी हालत बिगड़ी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र गोरापड़ाव निवासी एक किशोरी को गंभीर हालत में उपचार के लिए एसटीएच में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। शुरुआती जांच में जहरीला पदार्थ खाने की बात सामने आई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरापड़ाव निवासी 13 वर्षीय किशोरी ने गेहूं में डालने वाली दवा खा ली। अचानक हालत बिगड़ने पर परिजन डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची मेडिकल चौकी पुलिस ने शव को मोर्चरी भेजा और पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस के अनुसार परिजनों से शुरुआती बातचीत में परिजनों के डांटने के बाद विषैला पदार्थ खाने की बात सामने आई है। चौकी प्रभारी मेडिकल प्रवीण तेवतिया ने बताया कि शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
किसान की विषपान से मौत (Suspicious death of girl farmer and taxi driver)
वहीं नैनीताल जिले के रामगढ़ निवासी एक किसान की संदिग्ध हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। पुलिस के मुताबिक, सूफी रामगढ़ निवासी 37 वर्षीय चंदन सिंह की शनिवार को ही अचानक तबियत बिगड़ गई। परिजन एसटीएच लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। शुरुआती जांच में जहरीला पदार्थ खाने की बात सामने आई है। चंदन सिंह के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं।
धूम्रपान के बाद बिगड़ी तबियत, अस्पताल में मौत (Suspicious death of girl farmer and taxi driver)
सिगरेट पीने के बाद एक टैक्सी चालक की अचानक तबियत बिगड़ गई। उसे पहले नैनीताल फिर हल्द्वानी के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मेडिकल चौकी पुलिस के मुताबिक, अल्मोड़ा के दन्या निवासी 35 वर्षीय विनोद कुमार टैक्सी चालक था। शुक्रवार को वह कौसानी घूमने गया था। (Suspicious death of girl farmer and taxi driver)
बताया कि वहां उसने सिगरेट पी कुछ देर बाद अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई। उसके साथियों ने उसे नैनीताल स्थिति बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद हल्द्वानी एसटीएच में रेफर कर दिया गया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। (Suspicious death of girl farmer and taxi driver)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Suspicious death of girl farmer and taxi driver)