शिक्षकों को यातायात की ड्यूटी पर लगा दिया था, आदेश हुआ निरस्त
नवीन समाचार, नैनीताल, 8 जून, 2024 (Teachers put on Traffic Duty-Order cancelled)। नैनीताल में सप्ताहांत पर सैलानियों की अत्यधिक संख्या के दृष्टिगत नैनीताल जनपद के जिला शिक्षा अधिकरी पुष्कर लाल टम्टा ने जिलाधिकारी के 27 मई के आदेश का हवाला देते हुए राइंका पटवाडांगर के सहायक अध्यापक दान सिंह बिष्ट, राइंका बगड़ के आशीष साह, राइंका सौड़ के महिपाल चंद, राबाइंका खुर्पाताल के जगदीश नेगी व राइंका पदमपुर मिडार के कनिष्ठ सहायक अंकित पंवार की ड्यूटी रूसी बाइपास पर 7 से 13 जून तक के लिये लगा दी थी।
इस आदेश की आलोचना हो रही थी। इसके बाद आज शनिवार को इस आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।
जिलाधिकारी का अध्यक्ष अधिकारियों के लिए था (Teachers put on Traffic Duty-Order cancelled)
उल्लेखनीय है कि गत दिवस जिलाधिकारी ने नगर में सैलानियों की सप्ताहांत पर अधिक भीड़ को देखते हुए आरटीओ सहित कई विभागों के अधिकारियों की नैनीताल के रूसी बाइपास व नारायण नगर पार्किंग में तीन पालियों में नियुक्ति के आदेश जारी किये गये थे। प्रेस को जारी इस आशय के आदेश में कहीं शिक्षकों की भी नियुक्ति करने का आदेश नहीं था, किंतु इधर 6 मई को अधिकारियों ने 4 शिक्षकों व एक शिक्षणेत्तर कर्मी की ड्यूटी भी पार्किंग में लगा दी थी।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Teachers put on Traffic Duty-Order cancelled, Nainital, Teachers, Teachers on traffic duty, Order Cancelled, Teacher, Traffic duty, Rusi By Pass, Parking, Narayan Nagar Parking)