‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.20 करोड़ यानी 22 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

January 8, 2025

इतिहास बना नैनीताल का प्रमुख पर्यटन स्थल-टिफिन टॉप, डोरोथी सीट ध्वस्त, 3 राज्य मार्ग सहित एक दर्जन सड़कें बंद, बिजली-पानी की आपूर्ति भी बाधित

नवीन समाचार, नैनीताल, 7 अगस्त 2024 (Tiffin Top become History-Dorothy Seat collapsed)। नैनीताल जनपद मुख्यालय सहित जनपद के अधिकांश क्षेत्रों में रात्रि से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के फलस्वरूप नगर के प्रमुख पर्यटन स्थल टिफिन टॉप-डॉर्थी सीट में रात्रि में बड़ा भूस्खलन हुआ है। देखें टिफिन टॉप में हुए भूस्खलन का ताज़ा वीडिओ :

864e8a42933629f474730e3b89e28e11 2130286029यहां अंग्रेजी दौर से प्रमुख पर्यटन स्थल डोरोथी सीट, जो कि एक बड़ी चट्टान पर नैनीताल नगर के पूर्वी पहाड़ के तल्लीताल से लेकर नयना पीक पर नैनी झील सहित पूरे नगर के बिना किसी उपकरण के अनूठे दर्शन कराता था, रेलिंग वाले मुख्य स्थल से लेकर इस तरह चढ़ने के लिये बनी सीढ़ियों तक पूरा भूस्खलन से ध्वस्त हो गया है, इतिहास बन गया है। देखें टिफिन टॉप में हुए भूस्खलन का ताज़ा वीडिओ :

(Tiffin Top become History-Dorothy Seat collapsed) छुट्टियों को बनाना है मजेदार तो जरुर जायें-टिफिन टॉप | Tiffin Top Nainital  - Dorothy Seat Picnic Spot in Nainital - Hindi Nativeplanet
टिफिन टॉप

गनीमत रही है कि यह पूरी विशाल चट्टान वहीं करीब ही घने जंगल में पेड़ों के बीच फंसकर रुक गयी है, अन्यथा इससे शेरवुड कॉलेज के आउट हाउस क्षेत्र सहित अन्य आबादी को भी नुकसान पहुंच सकता था। आगे देखना होगा कि प्रशासन क्या टिफिन टॉप में पर्यटकों की आवाजाही बनाये रखने के लिये यहां कोई नयां ‘व्यू प्वॉइंट’ स्थापित करने सहित कोई ऐसा नया आकर्षण तैयार कर पाती है या नहीं। यदि नहीं तो इससे बड़ी संख्या में स्थानीय व्यवसायियों एवं घोड़े-टैक्सी वालों सहित अन्य संबंधित व्यवसायियों का व्यवसाय भी प्रभावित हो सकता है। देखें डॉरथी सीट-टिफिन टॉप से ऐसा नजर आता था:

रात्रि करीब 11 बजे हुई इस घटना के बाद सूचना मिलते ही एडीएम पीआर चौहान, एसडीएम प्रमोद कुमार, जनपद के आपदा प्रबंधन अधिकारी शैलेश कुमार पूरी प्रशासनिक टीम, एसडीआरएफ एवं वन विभाग के कार्मिक मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया, अलबत्ता रात्रि में घना अंधेरा, बारिश व कोहरे की वजह से कुछ भी नजर नहीं आया। सुबह से भी तेज बारिश के कारण मौके की फोटो नहीं खींचे जा सकी।

आपदा प्रबंधन अधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि आज प्रशासन की टीम पुनः जाकर वहां सीढ़ियों से आगे लोग न जाएं इस हेतु तारबाड़ करने सहित अन्य जरूरी सुरक्षात्मक कार्य करने जाएगी।

Dorothy seat built on Tiffin Top collapsed in nainital
बरसों से ऐसे दरक रहा था डोरोथी सीट

क्षेत्र के निवर्तमान सभासद मनोज साह जगाती ने बताया कि वह बरसों से यहां चट्टान में पड़ी दरार को देखते हुए इस पर्यटन स्थल पर के अस्तित्व को बचाने के लिये हर स्तर पर गुहार लगा रहे थे, लेकिन प्रशासन ने केवल प्रस्ताव बनाने से आगे ढेले भर का कार्य नहीं किया। जिसका परिणाम आज सामने आया है। फिर से पुरानी रौनक लौटने की उम्मीद..!

इतनी हुई बारिश:

बीते 24 घंटों में नैनीताल जनपद में बेतालघाट क्षेत्र में सर्वाधिक 53.2 मिमी, नैनीताल और हल्द्वानी क्षेत्र में 33-33 मिमी, श्री कैंचीधाम क्षेत्र में 17, कालाढुंगी में 16 व रामनगर में 13.6 तथा अन्य क्षेत्रों में 2 मिमी से कम बारिश हुई है।

डोरोथी सीट एवं टिफ़िन टॉप के बारे में 

यह पर्यटक स्थल नैनीताल  शहर से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी एवं समुद्र तल से 2292 मीटर की ऊंचाई  पर अयारपाटा क्षेत्र में है । पर्यटक यहॉ पर जाने हेतु पहाड के टेड़े-मेड़े रास्तों से होकर गुजरते हुए इस खूबसूरत जगह पर पहुंंचते हैं। यहाँ बडेंं आनंद की अनुभूति होती है साथ ही प्रकृति को करीब से निहार सकते हैं। यहाँ से नैनीताल नगर के साथ हिमालय पर्वतमाला के सुंदरतम दृश्यों का आनंद भी ले सकते हैं। टिफिन टॉप के पास में लैण्ड्स एण्ड का भ्रमण भी किया जा सकता है क्योंकि यह दोनों पर्यटक स्थल आस-पास हैं।

इसलिए नाम पड़ा डोरोथी सीट

उल्लेखनीय है कि टिफिन टॉप का नाम एक अंग्रेज पेंटर महिला के नाम पर डोरोथी सीट रखा गया था। डोरोथी सीट का निर्माण ब्रिटिश सेना के अधिकारी कर्नल केलेट ने अपनी कलाकार पत्नी डोरोथी केलेट की याद में किया था। डोरोथी का इंग्लैंड जाते समय जहाज पर सेप्टिसीमिया से निधन हो गया था। डोरोथी अक्सर इस स्थान पर बैठ कर पेंटिंग बनाया करती थीं। 

उल्लेखनीय है कि जुलाई 2020 में सबसे पहले डोरोथी सीट से पत्थर गिरने की पहली बार सूचना सामने आई थी। इसके बाद तत्कालीन जिलाधिकारी सविन बंसल मौका मुआयना करने यहाँ पहुंचे थे। उन्होंने भू वैज्ञानिकों को सर्वे कर रिपोर्ट पेश करने को कहा था, लेकिन तबसे डोरोथी सीट के संरक्षण के लिए कुछ भी नहीं किया जा सका।

इतनी सड़कें हुईं बंद, विद्युत आपूर्ति भी बाधित  (Tiffin Top become History-Dorothy Seat collapsed)

बारिश के कारण नैनीताल जनपद में 3 राज्य मार्ग-रामनगर भंडारपानी, गर्जिया बेतालघाट व हल्द्वानी-कालाढुंगी तथा 9 ग्रामीण मार्ग मलबा आने व भूस्खलन के कारण बंद हो गये हैं। इनमें डॉनपरेवा, फतेहपुर-बेल, अंबेडकर ग्राम रिखोला, भल्यूटी, लमजाला, देवीपुरा-सौड़, कोटाबाग-देवीपुरा, मोरनौला-भीड़ापानी व पिनसालीधार-पिनसेला बंद हैं, अलबत्ता किसी तरह जान-माह की ताजा जानकारी नहीं है।

इधर जिला मुख्यालय में रात्रि से ही विद्युत आपूर्ति भी बाधित है। ओखलकांडा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति भी नहीं हो पा रही है। (Tiffin Top become History-Dorothy Seat collapsed)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।

(Tiffin Top become History-Dorothy Seat collapsed, Tiffin Top, Dorothy Seat, Nainital, History of Tiffin Top, History of Dorothy Seat, Nainital’s major tourist destination becomes history, Dorothy Seat collapsed, a dozen roads including 3 state highways closed, electricity and water supply also disrupted,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page