‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.35 करोड़ यानी 23.5 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

March 10, 2025

अपने छोरे-छोरियां भी किसी से कम हैं क्या ? अपनी बबीता, काजल, नरेंद्र, नीरज ने पहाड़ी मुक्कों का दिखाया दम…

Uttarakhand 38th National Games
Boxing competition in Pithoragarh (Uttarakhandi Boxers Show Power of Pahadi Punches)
बबीता ने दिखाया अपने पंचों का दम

नवीन समाचार, पिथौरागढ़, 1 फरवरी 2025 (Uttarakhandi Boxers Show Power of Pahadi Punches) । राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत पिथौरागढ़ स्पोर्ट्स कॉलेज में चल रही बॉक्सिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन उत्तराखंड के मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। प्रदेश के पांच में से चार मुक्केबाजों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया, जबकि एक महिला मुक्केबाज प्रतियोगिता से बाहर हो गई।

उत्तराखंड के मुक्केबाजों का जलवा

स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के 14 और महिला वर्ग के 13 बाउट खेले गए। इस दौरान कुल 54 मुक्केबाजों ने अपने पंचों का दम दिखाया, जिसमें 27 मुक्केबाजों ने अगले दौर में प्रवेश किया।

प्रदेश के 71 किलो भार वर्ग के मुक्केबाज नीरज पुजारी ने दादर नागर हवेली के नितेश कुमार को 4-1 से हराकर अगले दौर में स्थान सुरक्षित किया। वहीं, 92 किलो से अधिक भार वर्ग में उत्तराखंड के नरेंद्र ने हरियाणा के हर्ष कुमार को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से पराजित कर अगले दौर में कदम रखा।

महिला वर्ग में भी उत्तराखंड की मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। 66 किलो भार वर्ग में काजल ने कर्नाटक की गजल मारिया मैथ्यू को नॉकआउट कर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया। इसी तरह 75 किलो भार वर्ग में बबीता बिष्ट ने राजस्थान की श्वेता को 4-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

मुद्रिका प्रतियोगिता से बाहर

57 किलो भार वर्ग में नैनीताल की मुद्रिका खुशी का मुकाबला राजस्थान की अंजू से हुआ। इस मुकाबले में अंजू के पंचों के सामने मुद्रिका 3-0 से हार गईं और प्रतियोगिता से बाहर हो गईं।

बबीता की एक और जीत से पदक पक्का

उत्तराखंड की बबीता बिष्ट ने लगातार दो मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। यदि वह यह मुकाबला जीतती हैं तो सेमीफाइनल में प्रवेश कर प्रदेश के लिए पदक पक्का कर लेंगी। बबीता ने कहा कि उनका लक्ष्य केवल सेमीफाइनल तक नहीं, बल्कि गोल्ड मेडल जीतना है और इसके लिए वह पूरी मेहनत कर रही हैं।

बगैर भिड़े ही जीते सर्विसेज के लक्ष्य

पुरुष वर्ग में सर्विसेज के लक्ष्य चहर को बिना मुकाबले के ही जीत मिल गई। हरियाणा के अशिश कुमार समय पर रिंग में नहीं पहुंचे, जिससे निर्णायकों ने लक्ष्य को बाई देकर विजेता घोषित कर दिया।

क्या बोले मुक्केबाज? (Uttarakhandi Boxers Show Power of Pahadi Punches)

नीरज पुजारी – “हमारे प्रदेश में मुक्केबाजी हो रही है, इसके लिए पहले से ही तैयारी की गई है। हम बेहतर प्रदर्शन कर अपने प्रदेश को पदक दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा लक्ष्य स्वर्ण पदक है।”

नरेंद्र – “हम अपने प्रदेश का गौरव बढ़ाने के लिए आए हैं और पूरी मेहनत कर रहे हैं। निश्चित रूप से सफलता मिलेगी और पदक उत्तराखंड के नाम होगा।”

काजल – “हर प्रदेशवासी का सहयोग और आशीर्वाद हमारे साथ है। हम उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं।”

बबीता बिष्ट – “दो जीत मिलने से हौसला बढ़ा है। पूरी उम्मीद है कि हम अपने प्रदेश के लिए पदक अवश्य जीतेंगे और हर व्यक्ति की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे।” (Uttarakhandi Boxers Show Power of Pahadi Punches)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Uttarakhandi Boxers Show Power of Pahadi Punches, Pithoragarh News, Uttarakhand News, Uttarakhandi Boxers, National Games, Power of Pahadi Punches, 38th National Games, National Games 2025, Boxing Competitions in National Games,)

 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page