‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.35 करोड़ यानी 23.5 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

March 3, 2025

उत्तराखंड के बेटे ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिल्ली के लिए जीता स्वर्ण पदक, NOC मिली होती तो उत्तराखंड के खाते में होता यह पदक…

Uttarakhand 38th National Games

फेफड़ों की एलर्जी ने कुशाग्र को बनाया गोल्डन बॉय (Uttarakhandi Swimmer Kushagra won Gold for Delhi)

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 31 जनवरी 2025। 38वें राष्ट्रीय खेलों में दिल्ली के कुशाग्र रावत ने 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक जीतकर नया मीट रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले 37वें राष्ट्रीय खेलों में उन्होंने 15.38.78 मिनट का समय लेकर रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इस बार उन्होंने 15.37.79 मिनट का समय निकालकर न केवल पदक जीता, बल्कि अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया।

National Games: Kushagra has won the second consecutive gold for Delhi in swimming. Uttarakhandi Swimmer Kushagra won Gold for Delhi)
कुशाग्र

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर के मानसखंड तरणताल में गुरुवार शाम खेले गए फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश के अद्वित पेज ने 15.55.95 मिनट में रेस पूरी कर रजत पदक जीता। जबकि गुजरात के आर्यन नेहरा ने 16.08.93 मिनट में कांस्य पदक अपने नाम किया।

उत्तराखंड के चमोली से दिल्ली तक का सफर

कुशाग्र मूल रूप से उत्तराखंड के चमोली जिले के कफललोडी गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता हुकुम सिंह रावत स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त हैं। उनकी नौकरी के कारण कुशाग्र का जन्म दिल्ली में हुआ। वहीं से उन्होंने तैराकी सीखी।

कुशाग्र के पिता ने बताया कि बचपन में उन्हें पानी में खेलने का बहुत शौक था। स्कूल के पूल में वे घंटों समय बिताते थे। इसी दौरान पता चला कि उन्हें फेफड़ों की एलर्जी है। चिकित्सकों ने उनके फेफड़ों को मजबूत करने के लिए तैराकी और प्राणायाम करने की सलाह दी।

वर्ष 2012 में उन्होंने तैराकी की औपचारिक शिक्षा शुरू की। उनकी पहली कोच एडना शर्मा थीं। बाद में पेशेवर प्रशिक्षण के लिए वे ऑस्ट्रेलिया गए। वहां माइकल बोल ने उनकी तैराकी तकनीक को निखारा। कुशाग्र की प्रतिभा को देखते हुए उन्हें बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में भारतीय टीम में शामिल किया गया।

उत्तराखंड के लिए खेलते तो यह पदक राज्य का होता

कुशाग्र के पिता हुकुम सिंह रावत ने बताया कि वे चाहते थे कि उनका बेटा उत्तराखंड के लिए खेले। इसके लिए खेल विभाग ने उनसे संपर्क भी किया। लेकिन प्रतियोगिता शुरू होने से ठीक पहले दिल्ली से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं मिल सकी। उन्होंने उम्मीद जताई कि कुशाग्र भविष्य में ओलंपिक में देश का नाम रोशन करेंगे।

पिता ने छोड़ी पदोन्नति, बेटे को दिलाया मुकाम

कुशाग्र के पिता ने अपने बेटे के प्रशिक्षण और तैयारी पर पूरा ध्यान देने के लिए कई बार प्रमोशन ठुकरा दिया। उन्होंने बताया कि यदि उनका तबादला होता तो इससे कुशाग्र की ट्रेनिंग पर असर पड़ता। इसलिए उन्होंने अपनी तरक्की से समझौता कर लिया। माता-पिता को अपने बेटे की उपलब्धियों पर गर्व है। वहीं कुशाग्र को भी अभिमान है कि उसके माता-पिता ने उसके सपनों को साकार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

आईएएस से जेएसडब्ल्यू तक का सफर

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने कुशाग्र की प्रतिभा को देखते हुए उन्हें ‘टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम’ (TOPS) में शामिल किया था। दो साल तक उन्होंने वहां प्रशिक्षण लिया। लेकिन चोट के कारण उन्हें कुछ समय के लिए तैराकी से दूर रहना पड़ा। इसके बाद उन्होंने कर्नाटक स्थित इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (आईआईएस) जेएसडब्ल्यू ज्वाइन किया। वहां उनके खेल में और निखार आया। उनके कोच एरिल्सन ने बताया कि आईआईएस में खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।

ओलंपिक की तैयारी में जुटे कुशाग्र (Uttarakhandi Swimmer Kushagra won Gold for Delhi)

अब कुशाग्र का लक्ष्य ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करना है। उनके माता-पिता और कोच को विश्वास है कि वे आने वाले अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने में सफल होंगे। (Uttarakhandi Swimmer Kushagra won Gold for Delhi)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Uttarakhandi Swimmer Kushagra won Gold for Delhi, National Games 2025, 38th National Games, Haldwani News, Haldwani International Sports Stadium, National Swimming Event, Swimmer Kushagra Rawat, Kushagra has won the second consecutive gold for Delhi in swimming, Kushagra Rawat,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page