उत्तराखंड सरकार से 'A' श्रेणी में मान्यता प्राप्त रही, 35 लाख से अधिक उपयोक्ताओं के द्वारा 14.2 मिलियन यानी 1.42 करोड़ से अधिक बार पढी गई, एवं 48 लाख से अधिक बार देखे गए हमारे यूट्यूब चैनल वाली आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ में आपका स्वागत है...‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने व्यवसाय-सेवाओं को अपने उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए संपर्क करें मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व saharanavinjoshi@gmail.com पर... | क्या आपको वास्तव में कुछ भी FREE में मिलता है ? समाचारों के अलावा...? यदि नहीं तो ‘नवीन समाचार’ को सहयोग करें। वैसे भी क्या अपने विज्ञापन सड़क किनारे होर्डिंग पर लगा, और समाचार समाचार माध्यमों में निःशुल्क छपवाना क्या ठीक है। समाचार माध्यम FREE में कैसे चलेंगे....? कभी सोचा है ?‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने परिचितों, प्रेमियों, मित्रों को शुभकामना संदेश दें... अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में हमें भी सहयोग का अवसर दें... संपर्क करें : मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व navinsamachar@gmail.com पर।

🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। श्रीमती तारा बोरा, प्रधानाचार्य-राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ नैनीताल।🚩🚩 श्री माता नंदा-सुनंदा महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. सभी पर कृपा बनी रहे। अमन बजाज, प्रतिष्ठान-एंबेसडर होटल, नैनीताल।🚩🚩

September 8, 2024

पहले हर दिन पौना इंच घट रहा था, अब हर दिन 1 फिट से अधिक बढ़ रहा नैनी झील का जल स्तर

0
Nainital

-26 जून को शून्य से 4 इंच नीचे था, 9 जुलाई को पहुंचा 7.5 फिट
नवीन समाचार, नैनीताल, 9 जुलाई 2024 (Water level of Naini lake increasing every day)। सरोवरनगरी नैनीताल सहित पहाड़ों पर 5 दिनों की वर्षा के बाद धूप खिल आयी है। इन 5 दिनों में नैनी झील का जल स्तर करीब 7 फिट बढ़ गया है। यानी बारिश से नैनी झील को नव जीवन मिला है। नगर में कई जगह बारिश की वजह से जलस्रोत फूट गये हैं। जबकि नगर को जोड़ने वाले मार्गों पर कई स्थानों पर सुंदर झरने मन मोह रहे हैं।

Water level of Naini lake increasing every day, Nainital Panoramaगौरतलब है कि पिछले माह नैनी झील का जल स्तर शून्य से नीचे चला गया था। इसके बाद यह हर रोज पौन इंच तक घटता हुआ इस वर्ष माइनस 7 इंच के न्यूनतम स्तर पर जाकर बीते माह 26 जून को शून्य से 4 इंच नीचे था। इसके बाद नगर में बारिश की शुरुआत हुई, फलस्वरूप यह लगातार बढ़ रहा है, और इधर पिछले पांच दिनों में हुई बारिश के बाद प्रतिदिन 1 फिट से अधिक बढ़ता हुआ मंगलवार 9 जुलाई की सुबह तक 7.5 फिट के स्तर पर पहुंच गया है।

अब तक कुल 929 मिमी बारिश हो चुकी (Water level of Naini lake increasing every day)

गौरतलब है कि नगर में पिछले 24 घंटों में 55 मिमी बारिश हुई और इन वर्ष की बात करें तो अब तक कुल 929 मिमी बारिश हो चुकी है। इसमें से अधिकांश बारिश पिछले 5 दिनों में ही हुई है।

बारिश की वजह से नगर के निकट भवाली रोड पर पाइंस के पास और हल्द्वानी रोड पर ज्योलीकोट, डोलमार, दोगांव व भुजियाघाट के पास कई खूबसूरत झरने बन गये हैं, जिनका आज लोग आनंद उठाते देखे गये, अलबत्ता पुलिस-प्रशासन इनमें डूबने के खतरे को देखते हुए लोगों ने इनके पास न जाने की अपील कर रहे हैं। (Water level of Naini lake increasing every day)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Water level of Naini lake increasing every day, Water level of Naini lake, Nainital, Naini Lake, Water Falls in Nainital, Nainital Weather, Nainital Mausam)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :