-समर्थन एवं विरोध में चल रही मुहिम में पूर्व डीएम सूर्य प्रताप सिंह भी कूदे, किया डीएम वंदना सिंह का समर्थन
नवीन समाचार, नैनीताल, 17 फरवरी 2024 (Why DM Vandana Singh is Trending, DM Vandana Singh)। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में गत 8 फरवरी को हुई हिंसक घटना के बाद नैनीताल की डीएम वंदना सिंह पूरे देश भर में चर्चा में हैं। गूगल पर उनके बारे में खोजने वालों की संख्या लाखों में है। वहीं सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ (पूर्व नाम ट्विटर) पर वंदना सिंह के समर्थन एवं विरोध में मुहिम चल रही हैं। बकायदा उनके खिलाफ एक ‘फैक्ट फाइंडिंग टीम’ ने आज प्रेस क्लब ऑफ इंडिया नई दिल्ली में अपनी रिपोर्ट साझा की है।
उनके विरोध में एक वर्ग विशेष के लोग उनकी गिरफ्तारी की मांग जैसे स्तर तक चले गये हैं और उन्होंने इस संबंध में एक हैशटैग भी चलाया हुआ है तो वंदना सिंह के समर्थन में भी ‘आई सपोर्ट वंदना सिंह’ नाम का हैशटैग भी ‘एक्स’ पर ट्रेंड कर रहा है। यह भी पढ़ें :
https://deepskyblue-swallow-958027.hostingersite.com/ias-vandana-singh-chauhan/
इधर शनिवार को उत्तर प्रदेश के दौर में नैनीताल के जिलाधिकारी रहे सूर्यप्रताप सिंह भी डीएम वंदना सिंह के समर्थन में आ गये हैं। उन्होंने एक्स पर ‘आई सपोर्ट वंदना सिंह’ हैशटैग के साथ लिखा है,
‘मैं जब डीएम नैनीताल था, तब हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था, बहुत जनसमर्थन मिला था। हल्द्वानी में अराजक तत्वों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर धार्मिक स्थल बनाना आम बात है, जिन्हें पूर्व की सरकारों में संरक्षण मिलता था। नैनीताल की वर्तमान डीएम वंदना सिंह ने बनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध कब्जे हटाकर बहुत बहादुरी का परिचय दिया है। कुछ दो कौड़ी के समाजद्रोही वंदना सिंह के विरुद्ध ट्रेंड चलाकर उन्हें हतोत्साहित करना चाह रहे हैं, उनसे डरना नहीं है। इस शेरनी बेटी के लिये मैं इस ट्रेंड का समर्थन करता हूँ।’
वहीं एक अन्य एक्स उपयोक्ता शुभम शुक्ला ने लिखा है, ‘नैनीताल की डीएम वंदना सिंह को जिस तरह लेफ्ट और कट्टरपंथियों द्वारा टारगेट किया जा रहा है वह बेहद हैरानी भरा है। एक महिला पर की जा रही अभद्र टिप्पणी ने नूपुर शर्मा की याद दिला दी है। यकीन मानिए अब वंदना सिंह जी को लेकर चिंता होने लगी है। उनके खिलाफ जो नफरत फैलाई जा रही वो बेहद चिंतित करने वाली है।’
तो अन्य उपयोक्ताओं ने लिखा है, ‘हरियाणा के गांवों में जहां महिला शिक्षा पर इतना जोर नहीं था उस दौर में अपने प्रतिभा की दम पर वंदना सिंह चौहान ने बिना किसी कोचिंग सेंटर में गये अपने पहले प्रयास में यूपीएससी में 8 वीं रैंक प्राप्त की थी, किसी में हो दम हो तो उन्हें गिरफ्तार करके दिखाए। ऐसे इरादों वाली किसी महिला से उलझना सिस्टम को भी भारी पड़ता है।
हल्द्वानी में अवैध अतिक्रमण के बाद दंगे किए गए, किसी भी अवैध अतिक्रमण को सही नहीं कहा जा सकता और कानूनन उसे तुरंत हटाना ही चाहिए। अब यही लोग रेलवे की जमीनों या सरकारी जमीनों पर कब्जा करके अपना एक अलग जिला बसाने वालों की की करतूतों को उजागर करने वाली अधिकारी वंदना सिंह को टारगेट कर रहे हैं…’
डीएम नैनीताल का एक्स अकाउंट बंद, डीएम ने साफ की स्थिति (Why DM Vandana Singh is Trending, DM Vandana Singh)
नैनीताल। 8 फरवरी को हल्द्वानी में हुई हिंसक वारदात के बाद नैनीताल के जिलाधिकारी का आधिकारिक एक्स खाता बंद हो गया है। इसे भी उनके विरुद्ध चल रही मुहिम से जोड़ा जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि वर्ग विशेष के लोगों ने उनके विरुद्ध मुहिम चलाकर इसे ट्विटर से बंद करा दिया है। ‘नवीन समाचार’ द्वारा पूछे जाने पर डीएम वंदना सिंह ने इन अटकलों को खारिज किया। (Why DM Vandana Singh is Trending, DM Vandana Singh)
नैनीताल की DM की गिरफ़्तारी के लिए कट्टरपंथी, कांग्रेसी और AIMIM मिलकर #ArrestVandanaSingh हैशटैग चला रहे हैं। ये विदेशी फंडिंग पर पलने वाले #harshmander जैसों की फैक्ट फाइंडिंग टीम की वार्ता के तुरंत बाद हो रहा है।
वामपंथियों का नेक्सस कितना ख़तरनाक हो सकता है इसका अंदाज़ा… https://t.co/DLRh6mFed9 pic.twitter.com/6PEfwgugTL
— Ashish Nautiyal (@ashu_nauty) February 17, 2024
कहा कि इस आधिकारिक खाते के लॉग इन संबंधित जानकारियां उनके कई मातहतों के पास होते हैं और वे इसे संचालित करते रहे हैं। हल्द्वानी की हिंसा के बाद 8 फरवरी को उन्हें संदेश आया था कि किसी ने इस खाते को खोलने की कोशिश की है। ऐसे में किसी से गलती से कोई आपत्तिजनक पोस्ट इस पर न चली जाये। यह सोचकर उन्होंने ही इस खाते को फिलहाल ट्विटर से बंद करवा दिया है। (Why DM Vandana Singh is Trending, DM Vandana Singh)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Why DM Vandana Singh is Trending, DM Vandana Singh)