शोध छात्रा सीता को गुरुग्राम में यंग प्रोफेसनल अवार्ड
नवीन समाचार, नैनीताल, 24 अप्रैल 2023। (Young Professional Award to research student Sita in Gurugram) कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल के जंतु विज्ञान विभाग की शोध छात्रा सीता देवली को गुरुगाम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में कृषि एवं फलोद्यान संबंधी उनके शोध कार्य के लिए ‘यंग प्रोफेशनल अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। यह भी पढ़ें : जानें स्त्री व पुरुषों के शरीर के दाएं और बाएं अंगों के बारे में बेहद रोचक जानकारी, जिससे बेहतर कर सकते हैं अपना जीवन…
सीता को यह पुरस्कार माइक्रोबायोलॉजी एवं बायोटेक्नोलॉजी पर फील्ड कैटेगरी में ’इन्नोवेटिव एप्रोचेस इन एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर एंड एलाइड साइंस’ विषय के लिए यह पुरुस्कार मिला है। यह भी पढ़ें : हद हो गई, सगी बहन से नशा करवाकर हर रोज दुष्कर्म करता है कलयुगी भाई….
उल्लेखनीय है कि सीता गौला नदी के ‘प्रोबायोटिक बैक्टीरिया’ पर शोध निदेशक प्रो. ललित तिवारी, प्रो. सतपाल बिष्ट के निर्देशन में शोध कार्य कर रही हैं। उन्हें यह सम्मान मिलने पर प्रो. सतपाल बिष्ट, प्रो. हरीश बिष्ट, डॉ. मनोज आर्य, डॉ. दीपिका गोस्वामी, डॉ. हिमांशु लोहनी आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। यह भी पढ़ें : ‘गुरु’ की सलाह के बाद उत्तराखंड के राजनीतिक व प्रशासनिक हलकों में..
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।