यूपी में मंत्री बनाने के लिये उत्तराखंड निवासी से मांगे गये 2 करोड़ रुपये, 6.5 लाख रुपये दे भी दिये
नवीन समाचार, काशीपुर, 14 अगस्त 2024 (2 crore Rupees demanded to make Minister in UP)। मंत्रियों से संबंध होने का दावा कर लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी में फंसाने के कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन काशीपुर में एक अनोखा मामला बुधवार को सामने आया है। इस मामले में आरोपितों ने पीड़ित को उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री बनाने का झांसा देते हुए 2 करोड़ रुपये की मांग की और साढ़े छह लाख रुपये से अधिक धनराशि वसूल भी ली। अब पीड़ित ने धोखाधड़ी का अहसास होने पर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
ऐसे दिया झांसा (2 crore Rupees demanded to make Minister in UP)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार काशीपुर के स्टेशन रोड निवासी उदित बंसल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उनकी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश निवासी अमित काम्बोज से पुरानी पहचान है। 28 मई 2022 को अमित ने उदित से संपर्क कर उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री या विधान परिषद के सदस्य का पद दिलाने का वादा किया, और इसके ऐवज में दो करोड़ रुपये पार्टी फंड में देने की बात कही।
उदित ने आरोप लगाया कि अमित ने उसे गाजियाबाद निवासी मनोज काम्बोज, सहारनपुर निवासी नरेश और उत्तर प्रदेश निवासी नरेश से मिलवाया, और उनके साथ मिलकर उनसे छह लाख 46 हजार रुपये ऐंठ लिए। लेकिन जब लंबे समय तक मंत्रिमंडल में कोई पद नहीं मिला तो उदित को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने आरोपितों से अपनी धनराशि वापस मांगी लेकिन आरोपितों ने रुपये लौटाने की जगह उन्हें जान से मारने की धमकी दी। (2 crore Rupees demanded to make Minister in UP)
इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने उदित बंसल की शिकायत के आधार पर चारों आरोपितों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आगे दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की बात कर रही है। बहरहाल इस मामले में पीड़ित भी मंत्री बनने के ऐसे प्रयास करते हुए इस तरह झांसे में आने के कारण सवालों के घेरे में हैं। (2 crore Rupees demanded to make Minister in UP)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (2 crore Rupees demanded to make Minister in UP, Uttarakhand News, Udham Singh Nagar News, Kashipur News, Fraud, Extortion,)