‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.4 करोड़ यानी 24 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

March 11, 2025

उपलब्धि : कुमाऊं विश्वविद्यालय के दो छात्र दीवान व मयंक करेंगे चेक गणराज्य में शोध, कुमाऊं विवि में माइक्रोब्स पर व्याख्यान

0
Kumaon UNiversity Student going Prag

चेक गणराज्य के लिये चयनित दीवान उनियाल व मयंक पाठक।

नवीन समाचार, नैनीताल, 15 अप्रैल 2024 (2 Students of KU will research in Czech Republic)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के दो छात्रों का चयन दीवान उनियाल और मयंक पाठक का चयन यूरोपीय देश चेक गणराज्य में शोध हेतु चयन हेतु एक प्रतिष्ठित कार्यक्रम के लिये हुआ हैं। दीवान चेक गणराज्य के मुख्य नगर प्राग में ‘इंस्टीट्यूट ऑफ मैक्रो मॉलिक्युलर केमिस्ट्री’ में दस माह शोध करेंगे। जबकि मयंक का चयन चेक गणराज्य के प्रतिष्ठित संस्थान ‘जे हेरोस्की इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल केमिस्ट्री’ में पोस्ट डॉक्टोरल पद पर हुआ है।

(2 Students of KU will research in Czech Republic)
चेक गणराज्य के लिये चयनित दीवान उनियाल व मयंक पाठक।

बताया गया है कि विश्व प्रसिद्ध संस्था यूनेस्को और आईयूपीएसी प्रत्येक वर्ष कुछ छात्रों को यूरोपीय देश चेक गणराज्य में शोध हेतु चयनित करती है तथा छात्रवृत्ति प्रदान करती है। इस योजना के तहत कुमाऊं विश्वविद्यालय के इन दो छात्रों का चयन हुआ है। बताया गया है कि ‘जरोसलाव हेरोस्की इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल केमिस्ट्री’ विश्व प्रसिद्ध जरोसलाव हेयरोवस्की के नाम पर है, जो ‘इलेक्ट्रो एनालिटिकल मैथड’ के पिता माने जाते हैं तथा उन्हें विज्ञान जगत में विशेष योगदान के लिए वर्ष 1959 में नोबेल प्रदान किया गया था।

मयंक इस प्रतिष्ठित संस्थान में कई नवीन उत्पादों पर शोध करेंगे तथा इनकी ऊर्जा संयंत्रों जैसे बैटरी और सुपरकैपेसिटर के लिए प्रासंगिकता की जांच करेंगे। इस उपलब्धि के लिये दोनो छात्रों ने पूरे कुमाऊं विश्वविद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया है। साथ ही अपने माता-पिता और शुभेच्छुओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट की है।

प्रकृति में मानव का जैविक भार मात्र 0.001 फीसद: प्रो. रूप लाल (2 Students of KU will research in Czech Republic)

नवीन समाचार, नैनीताल, 15 अप्रैल 2024। कुमाऊं विश्वविद्यालय के अतिथि प्राध्यापक तथा एफएनए यानी फेलो ऑफ नेशनल एकेडमी प्रो.रूप लाल दिल्ली विश्वविद्यालय ने आज डीएसबी परिसर के ओल्ड आर्ट सभागार में माइक्रोब्स यानी सूक्ष्म जीवों पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि जब हम एक बार सांस लेते है तो 30 लाख व हाथ मिलाने पर 70 लाख माइक्रोब्स यानी सूक्ष्म जीवों का आदान-प्रदान होता है। मानव शरीर में माइक्रोब्स का वजन डेढ़ किलो होता है। (2 Students of KU will research in Czech Republic)

प्रकृति में पौधों का जैविक भार सबसे ज्यादा, माइक्रोब्स का 16.9 फीसद, जीव-जंतुओं का 0.003 तथा मानव का 0.0001 फीसद होता है। 1400 माइक्रोब्स हानिकारक तो 1 ट्रिलियन माइक्रोब्स इंसान के मददगार भी होते है। मानव को बीमार करने के लिए 70 बिलियन बैक्टीरिया की जरूरत होती है। कोविड-19 से 2 करोड़ लोग प्रभावित हुए। डेयरी, अल्कोहल, ब्रेड, ऑर्गेनिक अम्ल, एंजाइम्स, स्टेरॉइड्स, सीवर ट्रीटमेंट, मिट्टी की उर्वरकता, दही, फर्मेंटेशन व विटामिन माइक्रोब्स ही देते है। (2 Students of KU will research in Czech Republic)

कार्यक्रम का संचालन अतिथि प्राध्यापक निदेशालय के निदेशक प्रो.ललित तिवारी ने किया। कार्यक्रम में विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो.चित्रा पांडे व अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.संजय पंत, संयोजक विभागाध्यक्ष प्रो.हरीश बिष्ट ने भी योगदान दिया। (2 Students of KU will research in Czech Republic)

इस अवसर पर डॉ. मनोज आर्य, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. दीपिका गोस्वामी, डॉ. हिमांशु लोहनी, प्रो.नीलू लोधियाल, प्रो.सुषमा टम्टा, डॉ. नवीन पांडे, डॉ. हर्ष चौहान, डॉ. प्रभा, नगमा, उजमा, सीता, नेत्रपाल शर्मा, संदीप मैंडोली गीतांजलि, वसुंधरा, कुंजिका, स्वाति, सहित प्रांजलि, आस्था आदि शोधार्थी एवं जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान व रसायन विज्ञान के 94 शिक्षक, शोधार्थी, विद्यार्थी उपस्थित रहे। (2 Students of KU will research in Czech Republic)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (2 Students of KU will research in Czech Republic)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page