एडवांस बुकिंग के रुपये अपने खाते में डलवाकर गायब हुआ एक होटल का मैनेजर
नवीन समाचार, नैनीताल, 7 मई 2024 (Fraud Allegation on Hotel manager on Nainital)। पर्यटन नगरी के एक होटल स्वामी ने होटल के मैनेजर पर एडवांस बुकिंग के नाम पर बड़ी धनराशि को होटल की जगह अपने बैंक खाते में में डालने का आरोप लगाया है। इस मामले में मल्लीताल कोतवाली पुलिस में शिकायत की गयी है।
परिवार में किसी की मृत्यु की बात कह पिछले माह घर गया था (Fraud Allegation on Hotel manager on Nainital)
मल्लीताल कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मॉल रोड स्थित ग्रांड होटल की स्वामी ने पुलिस को बताया है कि उनके यहां करीब 2 वर्ष से मैनेजर के पद पर पर कार्यरत व्यक्ति पिछले अप्रैल माह में अपने परिवार में किसी की मृत्यु होने की बात कह अवकाश पर गया था। तब से वह वापस नहीं लौटा और उसका फोन भी नहीं लग रहा है। (Fraud Allegation on Hotel manager on Nainital)
इधर उन्हें पता चला कि उसने कई लोगों से एडवांस बुकिंग के नाम पर 50 से 60 हजार रुपये की धनराशि अपने बैंक खाते में डलवा दी थी। इसका पता इन पर्यटकों के होटल में आने पर चला। होटल के बैंक खाते में यह धनराशि जमा नहीं है। मल्लीताल कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक पीएस मेहरा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपित से फिलहाल संपर्क नहीं हो पा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (Fraud Allegation on Hotel manager on Nainital)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Fraud Allegation on Hotel manager on Nainital)