‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.18 करोड़ यानी 21.82 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 30, 2024

नैनीताल में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान भारत विरोधी नारे लगाने वाले युवक की पिटाई, पुलिस अनजान..

0

IMG 20220905 WA0038डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 5 सितंबर 2022। रविवार रात्रि भारत पाकिस्तान मैच के दौरान नगर के मल्लीताल क्षेत्र में मल्लीताल कोतवाली के पास ही गाड़ी पड़ाव पर एक युवक द्वारा कथित तौर पर भारत विरोधी नारे लगाए जाने से हड़कंप मच गया।

बताया गया है कि इस पर पहले तो स्थानीय युवकों ने ऐसे नारे लगाने वाले युवक को ऐसा न करने को कहा, लेकिन जब वह नहीं माना तो उसकी पिटाई कर दी, और उसे पास ही स्थित पुलिस कोतवाली ले गए और पुलिस को सोंप दिया। अलबत्ता, उसे कोतवाली ले जाने वाले युवकों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने देश विरोधी नारे लगाने वाले युवक को केवल चालानी कार्रवाई कर छोड़ दिया। जबकि नगर कोतवाल प्रीतम सिंह ने इस घटना की जानकारी से इंकार किया। अलबत्ता बताया कि शराब पीकर आए दो युवकों के बीती रात्रि चालान किए गए।

प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार एक युवक रविवार रात्रि भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान अचानक ‘भारत मुर्दाबाद’ व ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने लगा। इस पर उसे समझाया गया, लेकिन वह नहीं माना। इस पर आवेश में आकर कुछ युवकों ने उसकी पिटाई कर दी, और थाने ले गए। उसकी पिटाई होने की जानकारी लगने पर बरेली निवासी एक मुस्लिम युवक आया और देश विरोधी नारे लगाने वाले व्यक्ति का अभिषेक नाम का आधार कार्ड दिखाया और पुलिस द्वारा की गई चालानी कार्रवाई के बाद उसे अपने साथ ले गया।

इस पर स्थानीय युवकों का कहना था कि वास्तव में युवक मुस्लिम था और हिंदू नाम का आधार कार्ड बनाए हुए था। बताया जा रहा कि युवक की वास्तविक पहचान टांडा बादली संभल यूपी निवासी अब्दुल कयूम पुत्र अब्दुल रशीद के रूप में हुई। बताया जा रहा कि पुलिस को नारेबाजी करने का कोई साक्ष्य नहीं मिला। इस कारण उसे चालानी कार्रवाई कर सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

उधर नगर कोतवाल प्रीतम सिंह ने ऐसी किसी घटना की जानकारी से इंकार करते हुए कहा कि दो युवकों का शराब पीकर उत्पात मचाने पर 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया, और उनका पुलिस सत्यापन न करने पर उनके मालिक का 83 पुलिस एक्ट में 5000 रुपए का चालान किया गया। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page