‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 21, 2024

नैनीताल में नकली नोट चलाते हुए पकड़े गये आरोपित का जमानत प्रार्थना पत्र खारिज

Court Order

नवीन समाचार, नैनीताल, 22 अगस्त 2024 (Bail of ​​accused caught with Fake Note Rejected) नैनीताल जनपद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुबीर कुमार की अदालत ने नैनीताल शहर में जाली नोट चलाने के आरोपित के जमानत प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया गया है। आरोपित को नैनीताल में अपने साथी के साथ नकली नोट चलाते हुए पकड़ा गया था।

(Bail of ​​accused caught with Fake Note Rejected)इसी माह 6 अगस्त 2024 को किया था बड़ा बाजार में नकली नोट चलाने का प्रयास (Bail of ​​accused caught with Fake Note Rejected)

प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी माह 6 अगस्त 2024 को थाना मल्लीताल में स्थानीय व्यवसायी कन्हैया जायसवाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बड़ा बाजार मल्लीताल स्थिति प्रतिष्ठान पर आकिल पुत्र हसनदीन निवासी चाँद मस्जिदपुर पुरवालियान थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश सहित दो व्यक्ति आये। उन्होंने दुकान से 500 रुपये का एक जाली नोट देकर कुछ सामान खरीदा और शेष धनराशि लेकर चले गये।

संदेह होने पर सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपित को माल रोड के वुडलैंड शोरूम के पास से पकड़ कर पुलिस को सोंप दिया गया। तलाशी में उसके पास 500 रुपये के 3 और जाली नोट तथा संयुक्त अरब अमीरात के 200 दिरहम के 17 जाली नोट बरामद हुए। आरोपित आकिल ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसका साथी आरिफ दुबई से जाली नोट लाया था, उसने उसे ये नोट नैनीताल में चलाने के लिए दिए थे। तब से जेल में बंद आकिल ने जिला न्यायालय में जमानत के लिये प्रार्थना पत्र दिया था।

इसका विरोध करते हुए जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी सुशील कुमार शर्मा ने तर्क दिया कि आरोपित द्वारा शहर में जाली नोट चलाने की साजिश की गई थी। इस कारण ही उसे गिरफ्तार किया गया है। जबकि मौके से भाग गये आरिफ को ज्योलिकोट चौकी बैरियर पर एसआई अभिनाश मौर्य द्वारा गिरफ्तार किया गया, और उसके पास से भी 500 रुपये के 2 जाली नोट बरामद हुए। इस आधार पर आरोपित के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 179, 180, 182 (2), और 61 (2) के तहत अभियोग दर्ज है। इस आधार न्यायालय ने आरोपित का जमानत प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया। (Bail of ​​accused caught with Fake Note Rejected)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  (Bail of ​​accused caught with Fake Note Rejected, Nainital News, Court News, Court Order, Fake Notes, Fake Currency, Bail plea rejected, Bail Application,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page