नवीन समाचार, हल्द्वानी, 18 फरवरी 2024 (Big Update on Curfew in Haldwani for Relaxation)। हल्द्वानी के बनभूलपुरा हिंसा मामले में अब जिला प्रशासन ने क्षेत्र में लगातार सामान्य हो रहे हालातो के मद्देनजर कर्फ्यू में और ढील दे दी है। नैनीताल जिला प्रशासन ने रविवार को कहा कि प्रतिबंध अब केवल रात 10 बजे से सुबह 5 बजे के बीच ही रहेंगे। अब थाना बनभूलपुरा क्षेत्र में सुबह 5 से रात्रि 10 बजे तक कर्फ्यू में छूट रहेगी। यह आदेश कल यानी सोमवार 19 फरवरी की सुबह 5 बजे से अगले आदेशों तक लागू रहेगा।
डीएम वंदना सिंह की ओर से जारी आदेश में लिखा गया है: हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत थाना वनभूलपुरा क्षेत्र में पूर्व से ही चिह्नित स्थल से अतिक्रमण हटाये जाने / ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान विरोध / पत्थराव / आगजनी की घटनायें की गयी, जिस कारण क्षेत्र में कानून एवम् शान्ति व्यवस्था को खतरा उत्पन्न होने के साथ-साथ मानव जीवन एवम् लोक सम्पत्ति को क्षति/संकट का भय बना हुआ है।
हल्द्वानी (जनपद नैनीताल) कुमाऊँ मण्डल का महत्वपूर्ण नगर होने के साथ ही साम्प्रदायिक रूप से अत्यन्त संवेदनशील है, अतः लोकजीवन एवम् लोक सम्पत्ति की सुरक्षा को उत्पन्न हुए खतरे का निवारण किए जाने के दृष्टिगत इस कार्यालय के आदेश संख्या 1020 (10) /20-न्या. सहा. /2024, दिनाँक 11-02-2024 के द्वारा कानून एवम् शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए थाना वनभूलपुरा क्षेत्रान्तर्गत पूर्णतः बन्द (कर्फ्यू) प्रभावी किया गया था। (Big Update on Curfew in Haldwani for further Relaxation)
प्रातः 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक कर्फ्यू में छूट (Big Update on Curfew in Haldwani for Relaxation)
क्षेत्र की वर्तमान परिस्थितियों का संज्ञान लेते हुए इस कर्फ्यू के क्षेत्र की सीमा को सीमित करते हुए संशोधन किया गया है, अतः संशोधन के उपरान्त थाना वनभूलपुरा क्षेत्रान्तर्गत प्रातः 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक (रात्रि 10 बजे से प्रातः 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू) शिथिलता प्रदान की जाती है। (Big Update on Curfew in Haldwani for further Relaxation)
प्रशासन की कर्फ्यू के दौरान भी की जा रही मानवीय सहायता की हो रही प्रशंसा (Big Update on Curfew in Haldwani for further Relaxation)
कर्फ्यू के दौरान भी नैनीताल जिला एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा क्षेत्रीय लोगों को मांगे जाने पर मानवीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। इसकी प्रशंसा भी हो रही है। क्षेत्रीय मुस्लिम समुदाय की ओर से ऐसे कई वीडियो जारी किये जा रहे हैं, जिसमें जिला प्रशासन की प्रशंसा की जा रही है। (Big Update on Curfew in Haldwani for Relaxation)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Big Update on Curfew in Haldwani for further Relaxation)