बड़ा समाचार: नैनीताल के पंजीकृत व गैर पंजीकृत होटलों की सूची तलब, टैक्सियों का किराया सार्वजनिक होगा, बिन पहचान पत्र नहीं कर सकेंगे पर्यटन कारोबार
Big news: List of registered and unregistered hotels of Nainital summoned, taxi fare will be public, tourism business will not be able to do without identity card, The Divisional Commissioner took a meeting related to tourism, advised the officials to work in coordination, to mark the people engaged in every work related to tourism and give identity cards to the EO of the municipality and to provide a list of registered and unregistered hotels by running a campaign. Instructions were also given to make the fare of taxis public at public places, parking and taxi stands etc, mandalaayukt ne lee paryatan se sambandhit baithak, adhikaariyon ko samanvay se kaary karane kee dee salaah, nagar paalika ke eeo ko paryatan se jude har kaary mein lagage logon ko chinhit kar pahachaan patr dene tatha abhiyaan chalaakar panjeekrt va gair panjeekrt hotalon kee soochee upalabdh karaane ke nirdesh, taiksiyon ka kiraaya saarvajanik sthaanon, paarking va taiksee stend aadi par saarvajanik karane ko bhee kaha, naineetaal ke panjeekrt va gair panjeekrt hotalon kee soochee talab, taiksiyon ka kiraaya saarvajanik hoga, bin pahachaan patr nahin kar sakenge paryatan kaarobaar
मंडलायुक्त ने ली पर्यटन से संबंधित बैठक, अधिकारियों को समन्वय से कार्य करने की दी सलाह
-नगर पालिका के ईओ को पर्यटन से जुड़े हर कार्य में लगगे लोगों को चिन्हित कर पहचान पत्र देने तथा अभियान चलाकर पंजीकृत व गैर पंजीकृत होटलों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश
-टैक्सियों का किराया सार्वजनिक स्थानों, पार्किंग व टैक्सी स्टेंड आदि पर सार्वजनिक करने को भी कहा
नवीन समाचार, नैनीताल, 26 मई 2023। पर्यटन नगरी नैनीताल में ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन की 15 मई को औपचारिक तौर पर मानी जाने वाली शुरुआत के बाद कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में शुक्रवार को राज्य अतिथि गृह नैनीताल में पर्यटन सीजन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को लेकर सम्बन्धित अधिकारिंयो के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में आयुक्त ने कहा कि यात्रा सीजन व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाते हुए कार्य करना होगा। जिनकी जो जिम्मेदारियां है वे अपनी जिम्मेदारियों को योजना के तहत कार्य करना सुनिश्चित करें। यह भी पढ़ें : नैनीताल: करोड़ों के होटल को बैंक ने फर्जीवाड़ा कर मात्र 75 लाख में बेच दिया…
इस मौके पर उन्होंने नगरपालिका नैनीताल के अधिशासी अधिकारी को नैनीताल शहर में नौकायन, साइकिलिंग, कयाकिंग, घुड़सवारी, बाइकिंग आदि पर्यटन से जुड़े कार्यों शामिल लोगों को चिन्हित एवं पुलिस सत्यापन करने के उपरांत पहचान पत्र जारी करने के निर्देश दिए। कहा कि शहर मे केवल वही लोग कार्य करे जो सम्बन्धित कार्यो के लिए पंजीकृत व किसी विभाग से पहचान पत्र प्राप्त हों। अवैध तरीके से कार्य करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। यह भी पढ़ें : बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद 200 मीटर तक घसीट ले गया खनन सामग्री से भरा डम्पर, 3 की मौत
बैठक में टैक्सी संचालकों द्वारा यात्रियों से मनमाना किराया वसूले जाने का संज्ञान लेते हुए आयुक्त ने एआरटीओ को तत्काल शहर के मार्गों का किराया निधारित करते हुए सार्वजनिक स्थानों, वाहन पार्किग व टैक्सी स्टेंड पर होर्डिंग बैनर लगाने के निर्देश दिए ताकि आमजन से अधिक किराया न वसूला जा सके। यह भी पढ़ें : दो बच्चों के पिता ने सोशल मीडिया के जरिए नाबालिग को फंसाया, फिर अपहरण कर होटल में किया दुष्कर्म
इसके अलावा पंत पार्क व अन्य क्षेत्र में पालिका से लाइसेंस लेने के बाद अन्य व्यक्तियों से फड़ लगवा रहे लोगों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई करने को कहा। कहा कि यदि कोई व्यक्ति बीमार या दिव्यांग होने की वजह से अन्य लोगों से अपना कारोबार अन्य व्यक्ति से करवा रहा हो तो ऐसे लोगों को भी पंजीकृत किया जाए एवं उनका पहचान पत्र बनाया जाए। श्री रावत ने नगर पालिका के ईओ को नगर के होटलों का सघन रूप से चेकिंग अभियान चलाकर शहर के पंजीकृत व गैर पंजीकृत होटलों की सूची बनाकर उपलब्ध कराने को भी कहा। यह भी पढ़ें :बड़ा समाचार: नैनीताल के पंजीकृत व गैर पंजीकृत होटलों की सूची तलब, टैक्सियों का किराया सार्वजनिक होगा, बिन पहचान पत्र नहीं कर सकेंगे पर्यटन कारोबार
बैठक में आईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी वंदना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, केएमवीएन के एमडी डॉ. संदीप तिवारी, जीएम एपी बाजपेई, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा, पर्यटन अधिकारी बृजेंद्र पांडे, एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्रा, होटल एसोसिएशन एवं टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी एवं अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।