13 वर्षीय नाबालिग बच्ची से नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म, मिली बड़ी सजा…

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 16 अप्रैल 2024 (Raped a 13 year old minor girl by intoxicants)। 13 साल की एक नाबालिग अबोध किशोरी से नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया गया। अब दुष्कर्मी को न्यायालय ने दोषी पाकर बीस साल के कठोर करावास और बीस हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को निर्देश दिया कि वह पीड़िता को प्रतिकर के रूप में सरकार से पांच लाख रुपये दिलवाए।

Policemen, High Court, Court Order, Encroachment not removed after High Court order, Raped a 13 year old minor girl by intoxicants, सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता अल्पना थापा के अनुसार मामला ऋषिकेश थाना क्षेत्र का है। 13 वर्षीय किशोरी के पिता ने तीन नवंबर 2022 को इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि भंवर पाल सिंह पुत्र जयंती प्रसाद निवासी सर्वहारानगर काले की ढाल ऋषिकेश ने पैसों का लालच देकर उसकी नाबालिग अबोध बेटी को अपने घर बुलाया। इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय में आरोप पत्र जमा किया।

पीड़िता ने न्यायालय में अपने बयान में कहा कि उसकी बड़ी बहन की बेटी हुई थी। वह नीम के पत्ते लेने भंवर पाल के घर के पास गई। भंवर पाल उसे अपने घर लेकर गया और वहां उसे पीने का पानी दिया। इसके बाद पीड़िता बेहोश हुई तो भंवर पाल ने उसके साथ दुष्कर्म किया। (Raped a 13 year old minor girl by intoxicants)

दुष्कर्म किया और पास में एक हजार रुपये रखकर चला गया (Raped a 13 year old minor girl by intoxicants)

इसके बाद वह उसके पास एक हजार रुपये रखकर चला गया। पीड़िता होश में आई और घर चली गई। इसके कुछ दिन बाद भंवर पाल ने उसे दोबारा घर बुलाया। इस दौरान चाय पिलाई। पीड़िता के बेहोश होने पर दोबारा दुष्कर्म किया। इसके कुछ दिन बाद तीसरी बार बुलाया तो घटनाक्रम खुल गया। (Raped a 13 year old minor girl by intoxicants)

पुलिस ने भंवर पाल को चार नवंबर 2022 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इधर पॉक्सो न्यायालय की न्यायाधीश अर्चना सागर ने दोषी को सजा सुनाई। मामले के परीक्षण में ऋषिकेश कोतवाली के पैरोकार जसबीर सिंह ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई। (Raped a 13 year old minor girl by intoxicants)

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी में राष्ट्रीय स्तर की कवयित्री (Kavayitri) से 40 लाख के मकान सौदे में कथित ठगी और धमकी के प्रकरण में 7 साल बाद न्यायालय का फैसला, 6 दोषसिद्धों को कारावास व जुर्माना

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Raped a 13 year old minor girl by intoxicants)

Leave a Reply