‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

दीपावली के शुभकामना संदेशों के लिए विशेष योजना : यहां आपके विज्ञापन को होर्डिंग की तरह कोई फाड़ेगा नहीं : हर 10 विज्ञापनों पर लकी ड्रॉ से 1 विज्ञापन मुफ़्त योजना भी लागू*। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको गंभीरता से भी लिया जाएगा । विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। हमें सहयोग करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

November 10, 2024

Daud : नैनीताल मॉनसून माउंटेन मैराथन की तिथि घोषित, जानें क्या रहेगा खास ?

0

Daud

नवीन समाचार, नैनीताल, 23 जुलाई 2023। Daud : सरोवरनगरी नैनीताल में हर वर्ष अगस्त माह के चौथे रविवार को आयोजित होने वाली एनएम-3 (NM3) यानी नैनीताल मॉनसून माउंटेन मैराथन 27 अगस्त को आयोजित होगी। 21 किलोमीटर की एनएम-3 के विजेता को 50, 25 व 10 हजार रुपये के पुरस्कार दिये जाएंगे। प्रतियोगिता के महिला व पुरुष वर्ग के धावकों को 1600 रुपये का जबकि ‘रन फॉर फन’ के लिए 200 रुपये का शुल्क देना होगा। पंजीकरण आठ अगस्त तक किया जा सकेगा। गौरतलब है कि पूर्व में ‘रन फॉन फन’ में धावक एक अच्छे उद्देश्य के लिए निःशुल्क प्रतिभाग कर सकते थे।

रविवार को आयोजक ‘रनटुलिव’ संस्था के संयोजक अंतर्राष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी ने पत्रकार वार्ता में आयोजन की जानकारी दी। बताया कि एनएम-3 27 अगस्त को सुबह सात बजे डीएसए मैदान से ‘दिल से दिल के लिए दौड़’ थीम पर तीन वर्गों में आयोजित होगी। यहां से करवाई जा रही है। प्रतियोगिता में 21, 10 व 5 किलोमीटर की दौड़ें होंगी।

21 किमी की पुरुष वर्ग की दौड़ में प्रथम आने पर वाले धावक को 50 हजार, द्वितीय को 25 हजार व तृतीय को 15 हजार के नगद पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं महिला वर्ग की 10 किमी की दौड़ में प्रथम आने वाली प्रतिभागी को 25 हजार, द्वितीय को 10 व तृतीय आने वाली को पांच हजार रुपये दिए जाएंगे। इन दोनों वर्गों में स्थानीय धावकों के लिए भी अलग से पुरस्कार रखे गए हैं। बताया कि अब तक देश-विदेश के करीब 300 से अधिक धावकों के पंजीकरण करवा लिया है।

(डॉ. नवीन जोशी)आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें

यह भी पढ़ें : नैनीताल Daud : ‘मनाघेर हिल मैराथन’ की तैयारियां जोरों पर

नवीन समाचार, नैनीताल, 17 नवंबर 2022। (Daud) नैनीताल जनपद के तहसील धारी के ग्राम मनाघेर में आगामी रविवार 20 नवंबर को पहली बार 10 किलोमीटर लम्बी मैराथन दौड़ के आयोजन की तैयारी जोरों पर है। यह भी पढ़ें : आखिर सही साबित हुए विराट कोहली के बारे में संभावना, किए बाबा नीब करौरी के कैंची धाम

बताया गया है कि स्थानीय निवासी डा. आर. के. ठुकराल के प्रयासों और मनाघेर स्पोर्ट्स एवं कल्चरल क्लब द्वारा ग्राम पंचायत मानघेर के सहयोग से आयोजित होने वाली इस मैराथन दौड़ का शुभारम्भ ब्लॉक प्रमुख आशा रानी के द्वारा प्रातः साढ़े नौ बजे पहाड़पानी के पोखराखेत खेल मैदान से हरी झंडी दिखा कर किया जाएगा दौड़ चौरलेख और मनाघेर सेल्फी पॉइंट होते हुए मनाघेर खेल मैदान में समाप्त होगी। यह भी पढ़ें : नैनीताल : युवती के खाते से 1.37 लाख रुपए निकलने के मामले में हुआ सनसनीखेज खुलासा, हर कोई रह गया स्तब्ध

इसके लिए आयोजकों को जिलाधिकारी कार्यालय से संस्तुति भी प्राप्त हो चुकी है। इस मैराथन में 31 अक्टूबर 2006 से पहले व 31 अक्टूबर 1997 के बाद जन्में 16 से 25 आयु वर्ग के लड़के भाग ले सकते हैं। दौड़ के लिए निःशुल्क पंजीकरण की अंतिम तिथि को 19 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में गालीबाज नेताजी हुए वायरल, बस इतने पर चढ़ा पारा…

प्रथम तीन विजेताओं को क्रमशः 15, 10 व 5 हजार एवं दसवें स्थान तक के विजेताओं को एक हजार रुपए के नकद पुरस्कार तथा ट्रॉफी, मेडल व सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।  इच्छुक युवा अपना आधार कार्ड या कोई अन्य आयु प्रमाण पत्र दिनांक 11 नवंबर तक मोबाइल नंबर 8477818501 या 8802081219 पर भेज कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : Daud : प्रिंस व आशा ने जीती वन्य प्राणी सप्ताह के तहत आयोजित मैराथन

Daud
पूर्व ओलंपियन राजेंद्र रावत व पर्वतारोही तुसी साह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 1 अक्तूबर 2022। (Daud) मुख्यालय स्थित भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान के तत्वावधान में शुक्रवार से मुख्यालय में प्रभागीय वनाधिकारी चंद्रशेखर जोशी के निर्देशन में रन टु लिव’ संस्था के तत्वावधान में पाइंस तक 12 किलोमीटर की मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। पूर्व ओलंपियन राजेंद्र रावत व पर्वतारोही तुसी साह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बालकों के वर्ग में यह दौड़ प्रिंस राज यादव ने जीती, जबकि सतीश दूसरे और सूर्यांश प्रताप तीसरे स्थान पर रहे। बताया गया कि तीनों प्रतिभागी भवाली निवासी व सेना के धावक रहे हैं। देखें विडियो :

वहीं बालिकाओ में हल्द्वानी की आशा बिष्ट, नैनीताल की खुशी बिष्ट व हल्द्वानी की पूजा बिष्ट प्रथम रहीं। प्रतियोगिता में कुल 149 प्रतिभागी दौड़े, जिनमें करीब 30 बालिकाएं शामिल रहीं। बताया गया कि वन्य प्राणी सप्ताह के तहत अन्य आयोजन भी होंगे, और समापन अवसर पर विजेताओं को 5, 3 व 2 हजार रुपए के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।

आयोजन में नैनीताल चिड़ियाघर के वन क्षेत्राधिकारी अजय रावत, प्रमोद तिवारी, धरम सिंह बोनाल, पुष्कर मेहरा, महेश बोरा, अरविंद कुमार, आनंद सिंह, अनुज कांडपाल, विक्रम मेहरा, सूरज व रन टु लिव के संस्थापक अंतर्राष्ट्रीय धावक ललित तिवारी, बीएस ह्यांकी, किशोर गुणवंत, शाहिद रहमान, डीएन नैनवाल, हरीश नयाल, भूपाल नयाल व अजय साह आदि ने सहयोग दिया। संचालन नवीन पांडे ने किया। इस दौरान चिड़ियाघर पहुंचे 96 बच्चों को निःशुल्क प्रवेश दिलाया गया। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : Daud : नागा रेजीेमेंट के जवान संजय व एकता ने जीती नैनीताल मॉनसून माउंटेन मैराथन

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 28 अगस्त 2022। सरोवर नगरी में दो वर्ष के अंतराल व इंतजार के बाद रविवार को राष्ट्रीय स्तर की 11वीं नैनीताल मानसून माउंटेन मैराथन बेहद रोमांचक रही। प्रतियोगिता का नया चैंपियन मात्र 20 सेकेंड के अंतर से निकला। हमेशा की तरह नगर की ‘रन टु लिव’ संस्था के तत्वावधान में नगर की चढ़ाई व ढलान युक्त बेहद कठित परिस्थितियों के कारण देश भर में आकर्षण का केंद्र रही प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण, 21 किमी की मैराथन दौड़ दौड़ नागा रेजिमेंट के 24 वर्ष के गुड़गांव निवासी जवान संजय तंवर ने जीती। संजय ने इस उपलब्धि के लिए एक घंटा 22 मिनट 34 सेकेंड का समय लिया।

Mansoon Marathon
रविवार को नैनीताल मानसून माउंटेन मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना करते विधायक, डीएम, एसएसपी व ओलंपियन आदि।

वहीं मुनस्यारी पिथौरागढ़ निवासी प्रवीण सिंह एक घंटा 22 मिनट 54 सेकेंड यानी 20 सेकेंड के अंतराल से पीछे रहकर दूसरे स्थान पर रहे। बागपत उत्तर प्रदेश निवासी शिवा कुंडू ने एक घंटा 25 मिनट 28 सेकेंड का समय लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इसके अलावा महिला वर्ग की 21 किमी दौड़ में सल्ट अल्मोड़ा निवासी एकता रावतएक घंटा 36 मिनट 15 सेकेंड का समय लेकर पहले, अर्पिता सैनी दूसरे व स्नेहल बिष्ट तीसरे स्थान पर रहीं। बालक वर्ग की दस किलोमीटर दौड़ के वर्ग में सतीश पहले, मानस मल्होत्रा दूसरे व विपिन जोशी तीसरे, बालिका वर्ग में माया कुमारी पहले, तनु शर्मा दूसरे व राधा भट्ट तीसरे स्थान पर रहीं।

इससे पूर्व रविवार सुबह साढ़े सात बजे पंत पार्क मल्लीताल से स्थानीय विधायक सरिता आर्य, जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल, एसएसपी पंकज भट्ट, ओलंपियन मनीष रावत, सिने कलाकार हेमंत पांडे, पूर्व ओलंपियन राजेंद्र रावत व अंतराष्ट्रीय धावक व आयोजक ललित तिवारी ने झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। इस अवसर पर एडीएम अशोक जोशी व शिवचरण द्विवेदी, एसडीएम राहुल साह, तहसीलदार नवाजिश खलीक, रन टु लिव के वीरेंद्र ह्यांकी, मनीष जोशी, वासु साह व आलोक साह सहित बड़ी संख्या में लोग जुटे रहे। संचालन हेमंत बिष्ट व नवीन पांडे ने किया। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : इस रविवार आयोजित होगी राष्ट्रीय स्तर की 11वीं नैनीताल मानसून माउंटेन मैराथन

-डीएम ने लांच किए टीशर्ट, कैप व बैग
Mansoon Marathonडॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 26 अगस्त 2022। सरोवर नगरी में दो वर्ष के अंतराल के बाद आगामी 28 अगस्त यानी रविवार को एक बार पुनः राष्ट्रीय स्तर की 11वीं नैनीताल मानसून माउंटेन मैराथन का आयोजन होने जा रहा है। तैयारियां जोर-शोर पर है। इसी क्रम में शुक्रवार को नैनीताल के जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने ‘रन टु लिव’ संस्था के माध्यम से पिछले 9 सालों से आयोजित हो रहे इस आयोजन की टी शर्ट, कैप व बैग लांच किए। मैराथन की टी-शर्ट,कैप व बैग की लॉन्चिंग की।

बताया गया कि इस मैराथन में देश के साथ ही कई विदेशी धावकों द्वारा भी प्रतिभाग किया जाएगा। 27 अगस्त की प्रातः 11 बजे बीएम साह ओपन एयर थियेटर मल्लीताल में प्रतिभागियों को टी-शर्ट व चेस्ट नंबर के साथ अन्य सामग्री भी वितरित की जाएगी। कोविड 19 की महामारी के पश्चात इस वर्ष आयोजित होने वाली मानसून माउंटेन मैराथन को लेकर जनपदवासियों में काफी उत्साह है। मानसून मैराथन का रूट कुल 21 किलोमीटर का है।

मैराथन पंत पार्क मल्लीताल से प्रारम्भ होकर अपर मालरोड-इंडिया होटल, स्नोव्यू, टांकी बैंड, किलबरी, बारापत्थर, शेरवुड कालेज, राजभवन, फांसी गधेरा, लोअर माल रोड से वापस पंत पार्क मल्लीताल पर पूरी होगी। विदित है कि रन टू लिव संस्था इसका आयोजन करती आ रही है। बैठक में अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, शिवचरण द्विवेदी, अंतरराष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी, जेफरी बोर्जेस, मनीष जोशी, बीएस ह्यंकी, शैलेश ह्यांकी व विनोद पंत के साथ अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : कल नैनीताल में नशे के खिलाफ दौड़ेंगे यूपी, दिल्ली व उत्तराखंड के 150 महिला-पुरुष धावक

नवीन समाचार, नैनीताल, 05 मार्च 2021। शनिवार 6 मार्च को जिला मुख्यालय में समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में नगर की ‘रन टु लिव’ संस्था के माध्यम से नशे के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से दौड़ आयोजित की गई है। बताया गया है कि प्रातः 7 बजे मल्लीताल बैंड स्टैंड से जनपद के मुख्य विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी की उपस्थिति में यह दौड़ शुरू होगी। इस दौड़ के माध्यम से सरोवनगरी को नशे से मुक्त करने का संदेश दिया जा रहा है, और टांगों के थकने पर दिल से दौड़ने का आह्वान किया जा रहा है। रन टु लिव के अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता में यूपी, दिल्ली व उत्तराखंड के साथ ही केआरसी रानीखेत की टीमों के करीब 150 प्रतिभागी पुरुष व महिला वर्ग की 12 किलोमीटर की दौड़ में शामिल होंगे। शुभारंभ ओलंपियन राजेंद्र रावत के हाथों किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : रातीघाट से नैना पीक तक 6 घंटे में पगडंडियों पर 50 किमी दौडे़ धावक, नैनीतालवालों ने दिखाया कमाल, 3500 रुपए फीस पड़ी, ईनाम में ठन-ठन गोपाल..

नवीन समाचार, नैनीताल, 22 नवम्बर 2020। जिला मुख्यालय के निकट शनिवार को नए चलन में आई 10, 30 व 50 किलोमीटर की ट्रेल अल्ट्रा रन मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय संस्था आईटीआरए यानी अंतर्राष्ट्रीय ट्रेल रनर एसोसिएशन से प्रमाणित इस दौड़ प्रतियोगिता में देश के नामचीन अंतर्राष्ट्रीय धावकों ने भाग लिया। गुमनामी में स्थानीय मीडिया को भी जानकारी दिए बिना उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी के किनारे समुद्र सतह से करीब 200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित रातीधाट से नैनीताल की बिड़ला चुंगी होते हुए नगर की सबसे ऊंची 2610 मीटर ऊंचाई पर स्थित नैना पीक चोटी तक के ऊंची-नीची पगडंडियों पर चढ़ते-उतरते आयोजित हुई देश की इस मैराथन से भी अधिक कठिनतम दौड़ में खास बात यह भी रही कि नैनीताल नगर के तीन धावकों एकेश तिवारी, मणिकांत साह और सुमित साह ने न केवल प्रतिभाग किया, बल्कि उल्लेखनीय स्थान भी प्राप्त किए। अल्ट्रा वॉरियर नैनीताल नाम की इस स्पर्धा में एकेश तिवारी ने 30 किलोमीटर की दौड़ में छठा व मणिकांत साह ने 7वां और उत्तराखंड के पहले अल्ट्रा रनर सुमित साह ने 50 किलोमीटर की दौड़ में छठा स्थान हासिल किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दौड़ रातीघाट-भवाली के बीच दूलीखाल स्थित चौखम्बा कैंप्स से शुरू हुई। प्रतियोगिता में सुमित साह ने 50 किलोमीटर की दौड़ मात्र 6 घंटे 17 मिनट में, एकेश तिवारी ने 30 किलोमीटर की दौड़ 4 घंटे 16 मिनट 17 सेकंेड में जबकि मणिकांत साह ने 30 किलोमीटर की दौड 4 घंटे 16 मिनट 20 सेकंड में पूरी की।

इस प्रतियोगिता में दौड़ने की बात तो दूर चलना भी मुश्किल था। 50 किलोमीटर की स्पर्धा में 15 पेशेवर दूलीखाल से बिड़ला चुंगी, नैना पीक होते हुए वापस बिड़ला चुंगी से दूलीखाल पहुंचे, यहां से रातीघाट गए और वापस दूलीखाल आए तथा यहां से भवाली सैनिटोरियाल गए और वापस दूलीखाल लौटकर दौड़ पूरी की। वहीं 30 किलोमीटर की दौड़ में 13 पेशेवर धावक दूलीखाल से रातीघाट जाकर वापस दूलीखाल लौटे और यहां से भवाली सैनिटोरियम जाकर वापस दूलीखाल पहुंचकर दौड़ पूरी की। अलबत्ता धावक इस बात को लेकर नाखुश दिखे कि 3500 रुपए तक फीस ली गई और इतनी कठिन दौड़ जीतने पर एक रुपया भी ईनाम में नहीं दिया गया।

यह भी पढ़ें : साइकिलों पर एशिया विजय को निकले नैनीताल के तीन जांबाज युवा..

-‘रन टु लिव’ संस्था की युवा इकाई के सदस्य लिम्का बुक के लिए 120 दिनों में देश के जम्मू-कश्मीर को छोड़कर शेष सभी राज्यों से होते हुए 15 हजार किमी की यात्रा कर भारतीय व एशियाई रिकॉर्ड बनाने के लिए है अभियान
-साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष विमल चौधरी ने झंडी दिखाकर किया रवाना

Cycling abhiyan
‘रन टु लिव’ संस्था की युवा इकाई के सदस्यों को ‘इंडिया ऑन ह्वील्स’ अभियान के लिए रवाना करते साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष विमल चौधरी व अन्य।

नवीन समाचार, नैनीताल, 6 नवंबर 2019। ‘रन टु लिव संस्था’ की युवा इकाई के तीन जांबाज युवा ऋषभ जोशी, सागर देवराड़ी व पंकज बिष्ट इंडिया ऑन ह्वील्स’ अभियान के तहत 120 दिनों में 15 हजार किमी की यात्रा के अभियान पर निकल पड़े हैं। अभियान के तहत वे देश के जम्मू-कश्मीर को छोड़कर शेष सभी राज्यों से होते हुए गुजरेंगे। बताया गया कि ऐसा कर पाने वह लिम्का बुक के लिए भारतीय व एशियाई रिकॉर्ड बनाएंगे। चंूकि अब तक पूरे एशिया से इस तरह का रिकॉर्ड कोई बना नहीं पाया है, इसलिए उनके लिए यह अपने क्षेत्र में एशिया विजय की तरह ही होगा। बुधवार सुबह साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड साइकिलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष विमल चौधरी ने नगर के लांग व्यू पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य भुवन चंद्र त्रिपाठी व पूर्व अंतर्राष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी के साथ उन्हें मल्लीताल बैंड स्टेंड से झंडी दिखाकर अभियान के लिए रवाना किया। यहां से वे कालाढुंगी, जसपुर, हरिद्वार होते हुए पोंटा साहिब हिमांचल प्रदेश के लिए निकले हैं।
इस मौके पर अभियान दल के सदस्य सागर देवराड़ी ने कहा कि वे देश को प्रदूषण व पॉलीथीन से मुक्त करने सहित अन्य जागरूकता संदेश भी देते जाएंगे। साथ ही उनकी कोशिश नैनीताल व उत्तराखंड की खेलों व शिक्षा के क्षेत्र में छवि को उभारने का भी प्रयास रहेगा। इस मौके पर तीनों जांबाजों के परिजन-ऋषभ के पिता शेखर जोशी, माता मुन्नी जोशी व बुआ दीपा जोशी के साथ सागर की माता पुष्पा देवी व अन्य परिजन तथा आयोजक संस्था के हसन रजा, दीपक पांडे, सुधीर वर्मा, जीएस ढैला, कैलाश तिवाड़ी, विजय पंत, विनोद पंत, दीपक पांडे, मनोज बिष्ट व किशन नेगी आदि सदस्य भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : ‘रन टु लिव’ की युवा इकाई एशियाई लिम्का रिकॉर्ड के लिए 4 माह में साइकिल से नापेगी पूरा देश…

-एशियाई और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए नवंबर माह से साइकिल पर करेंगे देश के सभी प्रांतों से होते हुए 15000 किमी की यात्रा

नवीन समाचार, नैनीताल, 4 अक्टूबर 2019। पिछले 10 वर्षों से ‘नैनीताल मानसून माउंटेन मैराथन’ कराने वाली नगर की ‘रन टु लिव’ संस्था ने अपनी युवा इकाई का गठन कर दिया है। युवा इकाई के जरिये संस्था जल्द अंतर्विद्यालयी क्विज व वाद विवाद तथा मुख्यालय के निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के लिए दौड़ प्रतियोगिता आयोजित करने के साथ साइकिलिंग का एक बड़ा आयोजन करने जा रही ह। इसके तहत संस्था के युवा इकाई के संयोजक सागर देवराड़ी अपने अपने आरएस ग्रुप के साथी ऋषभ जोशी व पंकज बिष्ट के साथ एशियाई एवं लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड बनाने के लिए साइकिलों से देश के सभी प्रांतों से होते हुए करीब चार माह में 15 हजार किमी की यात्रा के अभियान पर निकलेंगे।
शुक्रवार को संस्था के प्रमुख पूर्व अंतर्राष्ट्रीय धावक हरीश तिवाड़ी ने युवा इकाई के सदस्यों के साथ पत्रकार वार्ता कर कार्यक्रमों की जानकारी दी। बताया कि 3 नवंबर को नगर के डीएसबी परिसर के छात्र सागर, ऋषभ व पंकज मल्लीताल बैंड स्टेंड से निकलेंगे और यहां से जसपुर, हरिद्वार होते हुए हिमांचल प्रदेश के पोंटा साहिब, आगे पजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, पुणे, गोवा, कर्नाटक, केरला़, तमिलनाडु, कर्नाटक आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, आसाम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम, मणीपुर, नागालेंड, अरुणांचल प्रदेश, सिक्किम, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, यूपी होते हुए 5 मार्च 2020 को नैनीताल वापस लौटेंगे। सागर ने बताया कि इस दौरान ‘धरती को प्रदूषण मुक्त कर बचाने’ के मुख्य संदेश के साथ ही नैनीताल के खेलों एवं शिक्षा के क्षेत्र में छवि को उभारने तथा महिला सशक्तीकरण, नशा मुक्त भारत, स्वच्छ और स्वस्थ भारत, देश प्रेम तथा हिमालय बचाने के संदेश भी दिये जाएंगे। इस मौके पर युवा इकाई से जुड़ रहे योगिता सती, ऋषभ रावल, गोपाल सिजवाली, सुंदर चमियाल व शुभम विश्वकर्मा आदि युवा तथा संस्था के सुधीर पंत, हरीश नयाल आदि सदस्य भी मौजूद रहे।

20 दिन में साइकिल से लद्दाख व 5 दिन में पैदल 315 किमी दौड़ चुके हैं ऋषभ व सागर

नैनीताल। युवा ऋषभ जोशी व सागर आर्या पूर्व में 25 से 30 अक्तूबर 2017 के बीच नैनीताल से रानीखेत, कौसानी, बागेश्वर, अल्मोड़ा होते हुए वापस नैनीताल तक 315 किमी दौड़ चुके हैं। साथ ही 2018 में 20 दिन में नैनीताल से साइकिल से लद्दाख की 2500 किमी की यात्रा भी पूरी कर चुके हैं। नये 15000 किमी के साइकिलिंग अभियान के लिए वे एलआईसी में इस बीच होने जा रही भर्ती के अवसर को भी छोड रहे हैं।

मासी मैराथन में भी सहयोग करेगी रन टु लिव

नैनीताल। नैनीताल से पहले विगत माह पौड़ी मैराथन भी आयोजित कर चुकी रन टु लिव संस्था आगामी 20 अक्तूबर को ‘दौड़ो पहाड़ के लिए’ की थीम पर अल्मोड़ा जनपद के दूरस्थ क्षेत्र मासी-चौखुटिया में आयोजित हो रही ‘मासी मैराथन’ में भी पूरा सहयोग कर रहे हैं। संस्था के प्रमुख हरीश तिवारी ने बताया कि मासी मैराथन में 31000 रुपए के इनाम वाली पुरुषों की 21 किमी, 11 हजार के इनाम वाली महिलाओं की 10 किमी की दौड़ों के साथ ही 3 किमी की ‘रन फॉर फन’ दौड़ भी होगी। दोनों मुख्य दौड़ों में सातवे स्थान तक आने वाले प्रतिभागी भीी 1500 रुपए के सांत्वना पुरस्कारों से पुरस्कृत होंगे, जबकि रन फॉर फन दौड़ के लिए पहले 600 प्रतिभागियों को प्रतिभाग प्रमाण पत्र दिये जाएंगे।

यह भी पढ़ें : 10वें वर्ष में वास्तव में पहली बार हुई ‘नैनीताल मानसून माउंटेन मैराथन’, जीते ये…

-लगातार भारी बारिश के बीच हुई प्रतियोगिता में कीनिया के स्टीवन दूसरे प्रयास में रहे पुरुषों में विजेता, जबकि महिलाओं की विेजेता हमेशा जीतती रही है, तीसरे स्थान पर रही रेनू ने इस वर्ष पौड़ी मैराथन भी जीती, अगले वर्ष 30 अगस्त को मिलने के वादे के साथ हुआ आयोजन का समापन, नैब के 10 दृष्टिबाधित बच्चे और बागेश्वर जिले के सीमांत सरमूल-झूती गांव के बच्चे भी दौड़े
नवीन समाचार, नैनीताल, 25 अगस्त 2019। जी हां, नगर की ‘रनटुलिव’ संस्था के तत्वावधान में पिछले 10 वर्षों से आयोजित हो रही नैनीताल मानसून माउंटेन मैराथन ‘एनएम-3, 10’ के रूप में अपने 10वें पड़ाव पर वास्तव में अपने नाम को साकार करती नजर आई। पूरी दौड़ के दौरान जमकर बरसे मानसून के साथ नैनीताल की पर्वतीय चोटियों के ‘दुनिया के सबसे कठिन ट्रेक’ पर प्रतियोगिता आयोजित हुई और इसमें कीनिया के स्टीफन दूसरे प्रयास में रहे पुरुषों में विजेता रहे, जबकि महिलाओं की विेजेता रही अर्पिता के बारे में बताया गया कि वह इस प्रतियोगिता के शुरू से प्रतियोगिता के किसी न किसी वर्ग में जीतती रही है। वहीं, महिलाओं में तीसरे स्थान पर रही रेनू ने ‘रनटुलिव’ संस्था के द्वारा ही इस वर्ष पहली बार आयोजित की गयी पौड़ी मैराथन भी जीती है। आज की प्रतियोगिता में नैब के 10 दृष्टिबाधित बच्चे और बागेश्वर जिले के सीमांत सरमूल-झूती गांव के 20 बच्चे भी दौडे और इस तरह अगले वर्ष 30 अगस्त को मिलने के वादे के प्रतियोगिता का समापन हुआ। और मजे की बात, पुरस्कार वितरण के निपटने के साथ बारिश भी बंद हो गई।

समाज में फैल रहे नशे के खिलाफ ‘से नो टु ड्रग्स’ की थीम पर आयोजित प्रतियोगिता में नैब के महासचिव श्याम धानिक, काउंसलर ज्योति नौला व पूजा मेहता के निर्देशन में आये कविता आर्या, भूपाल बिष्ट, लक्ष्मण धामी व चांदनी आर्या आदि दृष्टिबाधित बच्चों ने प्रेरणास्पद व देशभक्तिपूर्ण गीत गाये तथा दौड़ने एवं साइकिल चलाने के लाभों पर वक्तत्व दिये। एलआईसी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर विनय साह, वरिष्ठ मंडल प्रबंधक एनएस रावत, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सुरेश पांडे, पावर लिफ्टिंग चैंपियन दीप्ति जोशी, आरएस कालाकोटी, सेंट मेरीज कान्वेंट की प्रधानाचार्या सिस्टर मंजूशा अािद ने पुरस्कार वितरित किये। 2012 से इस प्रतियोगिता में लगातार आठवीं मैराथन दौड़ रहे व कई मैराथन दौड़ चुके दिल्ली के अनीस अहमद खान ने नैनीताल मैराथन दुनिया की सबसे कठिन मैराथन बताते हुए इसमें 42 किमी की दौड़ भी शुरू करने की आवश्यकता जताई। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की ओर से प्रतिभागियों को स्वास्थ्यवर्धक मीठा दही-योघर्ट भेंट किया गया। प्रतिभागियों ने प्लास्टिक की बोतलों व रैपरों आदि का उचित निस्तारण करके भी मिसाल पेश की। हालांकि कुछ पर्यावरण प्रेमियों ने आयोजन स्थल पर झील के निकट व पूरे ट्रेक पर जगह-जगह धावकों द्वारा फेंकी गई प्लास्टिक की पानी की कुछ खाली बोतलें पड़ी होने पर चिंता जताई है। इस बार नगर में साफ सफाई व आवारा कुत्तों की संख्या में भी कुछ कमी आने से गत वर्षों की तरह किसी प्रतिभागी को दौड़ते हुए कुत्तों द्वारा काटने की कोई घटना भी प्रकाश में नहीं आई। आयोजन में ‘रनटुलिव’ संस्था के अध्यक्ष पूर्व अंतर्राष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी, महासचिव बीएस ह्यांकी, प्रवीण सिंह, आरसीएस राणा, भूपाल नयाल, अजय साह, बासु साह, मनोज कुमार, विनोद पंत, बालम सिंह, विक्रम चौहान, जैफ्री वॉर्जेस, हरीश नयाल, सतीश चंद्र, भाष्कर साह, मीनाक्षी कीर्ति व खजान डंगवाल आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई। हेमंत बिष्ट व नवीन पांडे ने संचालन किया।

यह रहे विजेता:

प्रतियोगिता की प्रमुख 21 किमी की पुरुषों की हाफ मैराथन दौड़ किनिया के स्टीवन ने एक घंटा 22 मिनट 6 सेकेंड का समय लेकर मात्र 17 सेकेंड के अंतर से 50 हजार रुपए के ईनाम के साथ जीती। वहीं विपिन कुमार दूसरे, अनिल कुमार यादव तीसरे, हेम चौथे, धर्मेंद्र सिंह पांचवे, रविंदर छठे, विजय डेका सातवें, रजत आठवें, मनोज सिंह 9वें व सुनील कुमार 10वें स्थान पर रहे। वहीं 21 किमी की ही महिलाओं की 50 हजार रुपए के इनाम वाली हाफ मैराथन अर्पिता सैनी ने जीता। दूसरे स्थान पर रेनू, तीसरे पर रीमा पटेल, चौथे पर विनीता व पांववे पर काजल, छठे पर नीलम, सातवें पर केएम सुशीला, आठवें पर गरिमा, नौवें पर लक्ष्मी व 10वें पर रानी रहीं। इनमें से अधिकांश यूपी के मुजफ्फरनगर, अमरोहा आदि की हैं। वहीं वरिष्ठ बालकों में गिरीश पहले, हिमांशु पलड़िया दूसरे व आयुष्मान तीसरे, बालिकाओं में करुणा पहले, प्रियंका दूसरे व मनीषा तीसरे, कनिष्ठ बालकों में प्रत्यूष बिष्ट पहले, ललित दूसरे व गिरीश तीसरे, कनिष्ठ बालिकाओं में अर्पिता चंद्रा पहले, ज्योति दूसरे व बीना बसेड़ा तीसरे तथा 60 से अधिक के बुजुर्गों में एक घंटा 37 मिनट 57 सेकेंड का समय लेकर दामोदर पहले, अनिल कुमार दूसरे, चरण सिंह तीसरे, सुभाष सिंह तीसरे, योगेंद्र प्रताप चौथे, जोगिंदर सिंह पांचवे, सोहनवीर सिंह छठे व जगदीश राम सातवें स्थान पर रहकर पुरस्कृत हुए। पुरुषों के साथ बुजुर्गों के वर्ग में दौड़ी पुणे से आई 61 वर्षीय दुर्गा सिल सहित कई अन्य को भी विशेष पुरस्कार दिये गये।

‘फन’ में जीता माइक्रोवेव ओवन, तीन ‘गौरवों’ को मिला जीतने का गौरव

नैनीताल। एनएम-3 में रन फॉर फन नाम की दौड़ भी प्रमुख आकर्षण रहती है, जिसमें बच्चे-बड़े, महिला-पुरुष कोई भी दौड़ सकता है, और इसमें विजेताओं की घोषणा जल्दी दौड़ खत्म करने से नहीं, बल्कि लक्की ड्रॉ से होती है। इस प्रकार इस प्रतियोगिता में लक्की ड्रॉ से पहले स्थान पर रही प्रज्ञा नेगी ने पुरस्कार में माइक्रोवेव ओवन जीता, जबकि नैब की पूजा मेहता ने दूसरा, गौरव बिष्ट ने तीसरा, गौरव साह ने चौथा, उत्कर्ष ने पांचवां, हिया नेगी ने छठा, प्रखर साह ने सातवां, गौरव ने आठवां, सिद्धि कनवाल ने नौवां और नरेंद्र ने दसवां पुरस्कार जीता।

यह भी पढ़ें : माउंटेन बाइकिंग: सवा घंटे से भी कम में पूरी की 30 किमी की दूरी, यह रहे विजेता

नवीन समाचार, नैनीताल, 24 अगस्त 2019। शनिवार को नगर में नैनीताल मानसून माउंटेन मैराथन के तहत रन टू लिव संस्था के तत्वावधान में एमटीबी चैलेंज साइकिलिंग प्रतियोगिता  का आयोजन हुआ। 30 किमी के ओपन मैन वर्ग की इस प्रतियोगिता को रजत पांडे ने एक घंटा 10 मिनट का समय लेकर जीत लिया, वहीं राकेश राणा 1 घंटा 12 मिनट के साथ दूसरे और निर्मल कुमार एक घंटा 20 मिनट का समय लेकर तीसरे स्थान पर रहे। वहीं 30 किमी की ही ओपन वूमन वर्ग की यानी महिलाओं की दौड़ में समर अहमद 2 घंटे 23 मिनट लेकर पहले और अचला मेर 2 घंटो 30 मिनट लेकर दूसरे स्थान पर रहीं। वहीं 4 किमी की बच्चों के वर्ग की साइकिल दौड़ में समरजीत सिंह पहले, स्वाति राणा सिंह दूसरे और अनंजय तीसरे स्थान पर रहे।

इससे पूर्व सुबह तड़के आर्मी सिग्नल कोर की लेफ्टिनेंट कर्नल गीतांजलि तिवारी ने नैनीताल दुग्ध उत्पादक संघ के प्रबंध निदेशक प्रकाश चंद्र व विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता अतुल गर्ब्याल के साथ प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया। आयोजन में आरएस कालाकोटी, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी, प्रवीण सिंह, बीएस ह्यांकी, आरसीएस राणा, भूपाल नयाल, अजय साह, बासु साह, मनोज कुमार, विनोद पंत, बालम सिंह, विक्रम चौहान, जैफ्री वॉर्जेस, हरीश नयाल, सतीश चंद्र, भाष्कर साह व खजान डंगवाल आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें : आज की इस प्रतिस्पर्धा से नाम के फेर में देश-दुनिया में ‘अल्टीमेट बदनाम’ जरूर हो गया नैनीताल….!

-उच्च न्यायालय व राज्य अतिथि गृह के बीच सड़क पर उफनती सीवर के ऊपर से गुजरी साइकिलें और साइकिलिस्टों का झेलने पड़े खुद पर सीवर की गंदगी के छींटे
नवीन समाचार, नैनीताल, 19 अप्रैल 2019। हम उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद, एशियन डेवलपमेंट बैंक तथा साइकिल फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘द अल्टीमेट उत्तराखंड हिमालयन एमटीबी चेलेंज’ की बात कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ हालांकि बृहस्पतिवार को ही हो गया था किंतु वास्तव में शुक्रवार को प्रतिस्पर्धा प्रारंभ हुई। उम्मीद थी कि प्रतिस्पर्धा से देश-दुनिया में नैनीताल सहित इस प्रतिस्पर्धा के पूरे पथ एवं पूरे प्रदेश का नाम होगा, सम्मान बढ़ेगा। यह कितना हुआ या होगा, पता नहीं, परंतु शुक्रवार को प्रतिस्पर्धा के शुरुआत में ही जो हुआ उसने नैनीताल ‘अल्टीमेट बदनाम’ जरूर हो गया।
तस्वीरें गवाह हैं, और सच्ची तस्वीरें कभी झूठ नहीं बोलतीं। हुआ यह कि सुबह सात बजे जब यह प्रतिस्पर्धा शुरू हुई तो उत्तराखंड उच्च न्यायालय एवं मल्लीताल राज्य अतिथि गृह नैनीताल क्लब के बीच चीना बाबा चौराहे पर सीवर लाइन बुरी तरह से उफन रही थी। जहां आयोजकों की ओर से पूरे यात्रा पथ पर निर्बाध यात्रा के लिए पूरी तैयारियां किये जाने की बात कही जा रही थी, वहीं जिला व मंडल मुख्यालय एवं विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी में उच्च न्यायालय एवं राज्य अतिथि गृह के चंद कदमों की दूरी पर सीवर लाइन के चोक होने से सड़क पर बह रही सीवर को रोकने का कोई प्रबंध नहीं किया गया। फलस्वरूप प्रतिस्पर्धा में शामिल साइकिलिस्टों को सीवर के ऊपर से साइकिलें चलाकर गुजरना और खुद पर सीवर की गंदगी के छींटे सहने पड़े। उल्लेखनीय है कि इस बहु प्रचारित प्रतिस्पर्धा में जर्मनी, इजराइल, ईरान, थाइलेंड, मलेशिया, सिंगापुर, श्रीलंका व नेपाल आदि के 13 अंतर्राष्ट्रीय पुरुष तथा 9 अंतरराष्ट्रीय महिलाएं तथा देश के 62 पुरुष व 3 महिला साइकिलिस्ट यानी कुल 87 प्रतिभागी शामिल हैं, जो अल्मोड़ा, कौसानी, रुद्रप्रयाग, टिहरी व चिन्यालीसौड़ होते हुए आगामी 26 अप्रैल को मसूरी पहुचेंगे।

यह भी पढ़ें : 24 विदेशियों सहित कुल 87 प्रतिभागी अल्टीमेट उत्तराखंड हिमालयन एमटीबी चेलेंज के लिए चयनित

-सुबह क्वालीफाइंग दौड़ में दौड़े 14 विदेशियों व 14 महिलाओं सहित कुल 93 प्रतिभागी

नवीन समाचार, नैनीताल, 18 अप्रैल 2019। भारी बारिश के बीच उत्साह की तनिक भी कमी के बिना बहुप्रतीक्षित ‘द अल्टीमेट उत्तराखंड हिमालयन एमटीबी चेलेंज’ बृहस्पतिवार को प्रारंभ हो गयी। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद, एशियन डेवलपमेंट बैंक तथा साइकिल फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रतिस्पर्धा के लिए सुबह तड़के सात बजे गोविंद बल्लभ पंत पार्क से प्रारंभ हुई क्वालीफाइंग रेस के बाद कुल 87 प्रतिभागियों का चयन किया गया। जिसमें जर्मनी, इजराइल, ईरान, थाइलेंड, मलेशिया, सिंगापुर, श्रीलंका व नेपाल आदि के 13 अंतर्राष्ट्रीय पुरुष तथा 9 अंतरराष्ट्रीय महिलाएं तथा देश के 62 पुरुष व 3 महिला साइकिलिस्ट शामिल हैं।

Biking IMG 20180825 WA0037 IMG 20180825 WA0033 IMG 20180825 WA0025इससे पूर्व सुबह सात बजे बारिश के बीच भारतीय साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष ओमकार सिंह ने 14 महिलाओं एवं इतने ही यानी 14 विदेशियों सहित कुल 93 साइकिलिस्टों को सरोवरनगरी की सुरम्य वादियों में रूसी बाइपास की सर्पीली सड़कों पर दो चक्कर लगाते हुए 48 किमी की परीक्षण दौड़ के लिए रवाना किया। इस दौरान जोशीले नौजवान युवक-युवतियों के साइकिल पर कौशल और दमखम का आलम यह था कि आयोजकों के चौपहिया वाहनों को उन्हें ओवरटेक करने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही थी। इस अवसर पर आयोजन का प्रतीक (मस्कट) ‘बर्फी’ आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। आगे शाम को मुख्य प्रतिस्पर्धा का उद्घाटन अपर सचिव पर्यटन सी रविशंकर ने मल्लीताल स्थिति शैले हॉल से किया। उन्होंने बताया कि माउंटेन बाइक रैली का पहला पड़ाव अल्मोड़ा होगा, इसके बाद कौसानी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, चिन्यालीसौड़ और मसूरी होते हुए साइकिल सवारों का यह दल देहरादून पहुंचेगा, जहां 26 तारीख को प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। शुक्रवार से आरंभ होने जा रही इस प्रतियोगिता के प्रत्येक दिन विभिन्न वर्गों के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। स्थानीय युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उनके लिए भी विशेष पृथक पुरस्कार रखे गए हैं। उद्घाटन समारोह में प्रतिभागी एवं दर्शक स्थानीय लोक नृत्य झोड़ा तथा छपेली की धुनों पर झूम उठे। इस अवसर पर जनपद के एडीएम एसएस जंगपांगी, संयुक्त निदेशक पर्यटन पूरन चंद, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़, कुमाऊं मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक अशोक जोशी, पुलिस के नगर क्षेत्राधिकारी विजय थापा आदि भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ ने बताया कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए कुल 170 साइकिलिस्टों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था।

यह भी पढ़ें : केआरसी के रोहित रहे नैनीताल के विजेता, इथियोपिया के मेंजिस्टिक रहे तीसरे स्थान पर

-नैनीताल मैराथन में देश विदेश के सैकड़ों प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग
-विदेशी प्रतिभागियों के भाया मैराथन का प्राकृतिक सौंदर्य से युक्त ट्रेक

नैनीताल, 26 अगस्त 2018 । सरोवरनगरी नैनीताल में रन टु लिव संस्था के तत्वावधान में आयोजित हुई नगर की पहचान बन चुकी 9वीं मानसून माउंटेन मैराथन केआरसी रानीखेत के रोहित नयाल ने प्रथम स्थान, आनंद सिंह रावत ने द्वितीय तथा इथियोपिया के मेंजिस्टिक बिनयम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं विजय सिंह चौथे और खुशाल सिंह पांचवे स्थान पर रहकर भी पुरस्कृत हुए। मैराथन का शुभारंभ ओलंपियन नितेन्द्र रावत ने पर्वतारोही शीतल राज व योगेश गर्ब्याल बतौर मुख्य अतिथि हरी झंडी दिखाकर किया, तथा विजेताओं को क्रमशः 50, 25 एवं 5 हजार रुपए के नगद पुरस्कारों से पुरस्कृत भी किया। प्रतियोगिता के सभी वर्गों में पहली बार डिजिटल चिप का प्रयोग किया गया, इस कारण ऑनलाइन माध्यम से परिणाम घोषित होने में देरी भी हुई।
तेज बारिश के बीच हुई प्रतियोगिता में 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन में 76 तथा कुल मिलाकर 1000 से अधिक धावकों ने प्रतिभाग किया। इसके अलावा महिला-पुरुषों की 10-10 किमी, 45 से अधिक उम्र के बुजुर्गों तथा 7 गुणा 3 किमी की पहली बार रोड रिले, 5-5 किमी की बालक-बालिकाओं की वरिष्ठ वर्ग की एवं 4-4 किमी की जूनियर वर्ग की तथा रन फॉर फन प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुईं। बुजुर्गों की 10 किमी की दौड़ में सुभाष चंद्र, चरन सिंह व संदीप कुमार, सीनियर बालकों की 10 किमी की दौड़ में अमन कुमार, विजय कपकोटी व विवेक कुमार, सीनियर गर्ल्स में करुणा बुढलाकोटी, भानुप्रिया बिष्ट व सोनिया पांडे, जूनियर बालक वर्ग में आदित्य प्रथम, दीपक रावत व अभिषेक बिष्ट, बालिका वर्ग में उर्मिला, ज्योति व बीना ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा रन टू फन में लकी ड्रॉ के आधार पर अंजली साह, शिवांश व शुभम ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये। इसके साथ ही माउंटेन बाइकिंग प्रतियोगिता में महिला वर्ग में पूनम खोलिया, प्रतिभा सेठ व मंजू खड़का तथा पुरुष वर्ग में सौरभ फुलारा प्रथम, हिमाल टम्टा द्वितीय व दीपक भंडारी तृतीय के साथ ही 7 गुणा 3 किमी की रोड रिले में प्रथम स्थान पर देहरादून व द्वितीय स्थान पर रामनगर की टीम रही। महिला वर्ग में अकेले प्रतिभाग करने वाली नमिता पांडे भी पुरस्कृत की गयीं। आयोजन के दौरान अनेक बच्चों को छात्रवृत्तियां भी प्रदान की गयीं। आयोजन को सफल बनाने में आयोजक अंतराष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी, चंद्रविजय सिंह, एनके दीक्षित, नैनीताल बैंक के एके सिंह, एसके छाबड़ा, अंगद, आरएस कालाकोटी, हरीश नयाल, वीरू ह्यांकी, विनय चौहान, वासु साह, मनीष जोशी, जितेंद्र काला, योगेंद, सुरेश पांडेय व मिलन सहित रन टु लिव संस्था के अनेक सदस्य जुटे रहे।

नेपाल की अनीता और शुभम ने जीता नैनीताल एमटीबी चेलेंज, (फोटो सौजन्य मनोज कुमार)

नैनीताल, 25 अगस्त 2018। रविवार को आयोजित होने जा रही नौवीं नैनीताल मानसून माउंटेन मैराथन की कड़ी में शनिवार को मुख्यालय में भारी बारिश के बीच एमटीबी चेलेंज यानी साइकिलिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में बालिकाओं के वर्ग में नेपाल की अनीता सिंह भंडारी प्रथम व यहीं की मंजू कुमार खड़का द्वितीय व पूनम तृतीय रहीं। जबकि बालकों के वर्ग में शुभम फुलारा पहले, दीपक सिंह भंडारी द्वितीय व हिमाल टम्टा तीसरे रहे। प्रतियोगिता में 5 बालिकाएं, 17 बालक एवं 19 बच्चे सहित कुल 41 प्रतिभागी शािमल हुए। बालक एवं बालिकाओं ने 30 किमी एवं बच्चों ने 2 किमी के ट्रेक पर साइकिल दौड़ाई। इससे पूर्व एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के डिविजनल डिप्टी मैनेजर एनके दीक्षित ने आयोजक सचिव अंतरराष्ट्रीय धावक हरीश तिवाड़ी व अन्य के साथ हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता के लिए साइकिलिस्टों को रवाना किया।

नैनीताल मैराथनः पहली बार 21 किमी की रिले भी, कीनिया-नेपाल के धावक भी भागेंगे

  • कुल 2.74 लाख के ईनाम बटेंगे आगामी 26 अगस्त को प्रस्तावित मैराथन में
  • पहली बार सभी धावक दौड़ेंग डिजिटल टाइमिंग चिप के साथ
  • सुब्बाराव, गुलाब चंद सहित कई नामी खिलाड़ी भी आएंगे
  • मैराथन से एक दिन पहले साइकिल रेस भी होगी

नैनीताल, 7 अगस्त 2018। सरोवरनगरी में बीते आठ वर्षों से हर वर्ष अगस्त माह के अंतिम रविवार को आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित नैनीताल मॉनसून माउंटेन मैराथन अपने नौवें संस्करण में इस बार आगामी 26 अगस्त को होगी और इस बार इसमें कुल 2.74 लाख के ईनाम बटेंगे। साथ ही नगर की पहचान बन चुकी इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के ताज में इस बार 21 किमी की रिले मैराथन का नया नगीना भी जुड़ने जा रहा है। यह रिले दौड़ टीम आधारित होगी, और इसमें शामिल होने वाली टीमों में कोई भी 7 महिला-पुरुष शामिल हो सकते हैं। इनमें से प्रत्येक को डिजिटल बेटन लेकर 3-3 किमी दौड़ना होगा। साथ ही पहली बार मैराथन की सभी प्रतियोगिताओं में सभी धावकों को इलेक्ट्रॉनिक टाइमिंग चिप उपलब्ध कराई जाएंगीं। पिछले बार यह केवल 21 किमी की मैराथन दौड़ के धावकों को ही उपलब्ध कराये गये थे। इनके जरिये धावकों के सही समय की ऑनलाइन जानकारी एवं प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराये जाएंगे। मुख्य आकर्षण 21 किमी की मैराथन के लिए कीनिया के 4-5 तथा नेपाल के 8 धावक-साइकिलिस्ट पहले ही अपनी स्वीकृति दे चुके हैं। साथ ही 65 की उम्र के एक एशियाई धावक तथा भारत के पहले कृत्रिम पांव से दौड़ने वाले ‘ब्लेड रनर’ मेजर डीपी सिंह के भी इस दौड़ में शामिल होने की संभावना है। मैराथन से एक दिन पहले साइकिल रेस भी होगी।

पंजीकरण व किसी भी तरह की अन्य जानकारियों के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। पंजीकरण की आखिरी तारिख 17 अगस्त 2016।

img 20180705 wa0109 24bfb63b fe3c 44f5 ac70 b2416391747b57845F33 3ED1 48F8 8F67 66D2BBF7B122मंगलवार को आयोजक ‘रन टु लिव’ संस्था के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय धावक हरीश तिवाड़ी ने बोट हाउस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारियां दीं। नगर की ऊंची-नीची खूबसूरत राहों पर 21 किमी की ओपन-मेन मैराथन दौड़ के सबसे बड़े आकर्षण वाली इस मैराथन के लिए ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों तरीके से पंजीकरण आगामी 17 अगस्त तक कराये जा सकते हैं। जबकि अब तक भी करीब 600 पंजीकरण हो चुके हैं। आगे यह संख्या 1200 तक पहुंचने की संभावना है। मैराथन के अवसर पर भारतीय बॉलीबॉल टीम के पूर्व कप्तान सुब्बा राव, अर्जुन पुरस्कार विजेता गुलाब चंद तथा भारतीय जूनियर टेबिल टेनिस टीम के कोच पराग अग्रवाल के भी पहुंचने की संभावना है। दौड़ के दौरान फर्स्ट एड व 2 एंबुलेंस के साथ ही 1 चिकित्सक की भी तैनाती की जाएगी। इस दौरान वाहनों को कुछ समय के लिए रोकने के लिए एसएसपी से अनुरोध किया जाएगा। मैराथन से एक दिन पहले साइकिल रेस भी होगी। इस दौरान मैराथन के पोस्टरों का अनावरण भी किया गया। पत्रकार वार्ता में प्रायोजक एलआईसी के डीएस गुंज्याल, एलाआईसी हाउसिंग के सौरभ श्रीवास्तव, विनोद पंत, पवन कुमार, बालम मेहरा व हरीश नयाल आदि भी मौजूद रहे।

प्रतियोगिता निम्न श्रेणियों में होगी :-

1.  Open Men- 21 KM. Prizes : 50000, 25000, 5000 INR

2. Women- 10 KM. Prizes : 20000, 10000, 5000 INR

3. Men-10 KM,  Prizes : 20000, 10000, 5000 INR

4. Veteran (45+),  Prizes : 20000, 10000, 5000 INR

5. Road Relay 7X3 Km. = 21 Km.  Prizes : 17000 and 7000 INR

6.Sr. School Boys  (Class 9 to 12) 5 Km  Prizes : 5000, 3000, 2000 INR

7.Sr. School Girls  (Class 9 to 12) 5 Km  Prizes : 5000, 3000, 2000 INR

8.Jr. School Boys (Upto Class 8) 4 Km  Prizes : 5000, 3000, 2000 INR

6.Jr. School Girls (Upto Class 8) 4 Km  Prizes : 5000, 3000, 2000 INR

Run for Fun- 3 KM. Prizes-Gifts through Lucky Dram

First 3 Finishers form Nainital in 21 Km – Prizes : 5000, 3000, 2000 INR

CONTACT NUMBERS 7830004030, 9410749695,7905370720

E-Mail us :-  run2live.in@gmail.com

पिछले वर्ष का समाचार : 1000 राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय धावक दौड़े आठवीं नैनीताल मैराथन में

नैनीताल। सरोवरनगरी में आयोजित हुई आठवीं नैनीताल मानसून माउंटेन मैराथन 27 अगस्त 2017 को आयोजित हुई। इसमें खास तौर पर ले. कर्नल सुन्दरेशन रंगनाथन जैसे धावक भी शामिल रहे जो 50 शहीद सैनिकों के परिवारों के लिये धनराशि एकत्र करने के लिये लगातार 50 मैराथन दौड़ने का संकल्प लिये हुए हैं। नैनीताल मैराथन उनकी 38वीं मैराथन रही। इस मैराथन में केन्या के तीन धावक जेम्स किपलेटिंग, जूलियस किपचुम्बा व माइकल बिवेट और इससे एक दिन पूर्व 26 अगस्त को आयोजित होने जा रही एमटीबी चेलेंज यानी साइकिलिंग प्रतियोगिता में नेपाल के तीन धावक भी शामिल हुए। पहली बार मैराथन के दौरान सभी प्रतिभागियों को इलेक्ट्रानिक चिप लगाई गई, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ न हो।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व वर्ष यह प्रतियोगिता अपने छठे संस्करण में नैनीताल मानसून माउंटेन मैराथन यानी नम: एनएम-3 के नाम से 28 अगस्त 2016 को आयोजित हुई थी। तब इसमें 2.67 लाख रुपए की बड़ी ईनामी राशि थी, और इसमें 10 किमी की ओपन वुमेन के साथ ही स्कूली बालक-बालिकाओं की वरिष्ठ व कनिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुईं। इस दौरान नगर के सेंट जोसफ से ही पढ़े और ‘कुमाऊं का डॉन विलियम’ कहे जा रहे चर्चित गायक गौरव पांडे द्वारा लिखे, कंपोज किए व गाये गये थीम सॉंग को भी लॉंच किया गया। इस वर्ष पहली बार एक दिन पूर्व 27 अगस्त को पुरुषों की 20 और महिलाओं की 10 किमी की माउंटेन बाइकिंग प्रतियोगिता भी हुईं तथा इस वर्ष आयोजन से स्वर्गीय देवकी नंदन जोशी तथा अन्य की स्मृतियों में चार छात्रवृत्तियां भी जोड़ी गईं। प्रतियोगिता में रियो ओलंपिक की मैराथन प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर लौट रहे धावक नितेंद्र रावत के साथ ही Walk प्रतियोगिता के प्रतिभागी मनीष रावत के भी भाग लेने की संभावना थी, लेकिन वे नहीं पहुँच पाए।

यह भी देखें : नैनीताल मानसून मैराथन का पहला संस्करण-2010

नैनीताल मानसून मैराथन के पहले संस्करण में पहुंची देश की पहली पदक विजेता महिला खिलाडी कर्णम मल्लेश्वरी.

नितेन्द्र की ओलम्पिक पदक की दौड़ से परे अनसुनी कहानी जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

नैनीताल मानसून माउंटेन मैराथन में प्रतिभाग करने के लिए अभी यहाँ क्लिक करके ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं ।

पुराना समाचार : फोटोग्राफी प्रतियोगिताएं:

नमह नैनीताल मानसून माउंटेन मैराथन के लिए अलग-अलग दो फोटोग्राफी प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। एक प्रतियोगिता आयोजक ‘रन टु लिव’ की ओर से, तो दूसरी सहयोगी ‘डीएस समूह’ की ओर से। ‘रन टु लिव’ की फोटो प्रतियोगिता में आयोजन के दौरान ट्रेक पर खींची जाने वाली सर्वश्रेष्ठ फोटो पर पुरस्कार मिलेंगे,  जबकि ‘डीएस समूह’ की ओर से आयोजित प्रतियोगिता फेसबुक पर नैनीताल लवर्स ग्रुप, नैनीताल सचमुच स्वर्ग , उत्तराखंड लवर्स और हम तो ठैरे उत्तराखंड लवर्स ग्रुप आदि ग्रुपों और पेजों के सदस्यों के लिए हैं। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अपनी प्रविष्टियाँ नैनीताल लवर्स ग्रुप पर @ https://www.facebook.com/groups/Lovenainital/ अथवा नैनीताल सचमुच स्वर्ग पेज @ https://www.facebook.com/NainitalLovers/ पर पूरे resolutions में डालनी होंगी।

फोटो प्रतियोगिता से सम्बंधित नियम व शर्तें :

Theme of Photography should be on Fitness, Running and Monsoon Marathon Route.

नैनीताल लवर्स और नैनीताल सचमुच स्वर्ग पेज पर प्रतियोगिता के लिए फोटो डालने पर फोटो में “नमह नैनीताल मानसून माउंटेन मैराथन के लिए” आवश्यक तौर पर लिखना होगा। साथ ही फोटो का शीर्षक भी दें, और पोस्ट पर #NamahNainitalMonsoonMountainMarathon भी लगाएं। फोटो स्वयं की खिंची हुई हो, इसकी घोषणा भी करें, तथा अपना नाम, मोबाइल नंबर व स्थान का भी उल्लेख करें।

प्रतिभागियों से उनकी श्रेष्ठ प्रविष्टियाँ यानी फोटो कम से कम 1600 X 1200 pixels आकार एवं 200 pixels/inch के resolution आकार में पोस्टर बनाने हेतु ई-मेल के माध्यम से ली जाएंगी, जिन्हें गैर व्यवसायिक उद्देश्य से पोस्टर के रूप में प्रदर्शित किया जायेगा।

विजेताओं के चुनाव का अधिकार प्रायोजक “डीएस समूह” के पास होगा, तथा उनका निर्णय अंतिम होगा, एवं निर्णय को चुनौती नहीं दी जा सकेगी। 

पुरस्कार निम्नवत होंगे :

प्रथम पुरस्कार : Rs.3000 Cash & Meal Voucher for Two

द्वितीय पुरस्कार  – Rs.2000 Cash & Meal Voucher for Two®ú

तृतीय पुरस्कार  – Rs.1000 Cash & Evening Hi Tea for Two

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page