हृदयविदारक घटना : रेल की पटरी पर मिले नाबालिग भाई-बहन के शव
नवीन समाचार, हरिद्वार, 10 अप्रैल 2024 (Dead bodies of minor brother-sister on Railtrack)। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना सामने आयी है। यहां नाबालिग भाई बहन के शव रेल की पटरी पर मिले। बताया जा रहा है कि वह मामूली बात पर घर से नाराज होकर आए और रेलगाड़ी के आगे कुदकर अपनी जान दे दी। घटना से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया हैं। घटना को लेकर हर कोई हैरान है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार की रात करीब 11 बजकर 5 मिनट की है। जब पुलिस को सूचना मिली कि लालपुल रेलवे पटरी पर ट्रेन से टकराकर एक लड़के और लड़की की मौत हो गई है। शव पटरी के पास पड़े हैं। सूचना पाकर एसएसआई राजेश बिष्ट, एसआई प्रदीप कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
जीआरपी और आरपीएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों को बुलाकर शिनाख्त के प्रयास किए, जिस पर साकिब और साजिद पुत्र फारुक निवासी मोहल्ला बाबर कॉलोनी पांवधोई ज्वालापुर ने मृतक की शिनाख्त अपने 16 वर्षीय भाई समीर व 14 वर्षीय बहन अलीसवा के रूप में की।
दोनों भाई-बहन मामूली बात पर घर से नाराज होकर निकले थे (Dead bodies of minor brother-sister on Railtrack)
दोनों भाइयों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात दोनों भाई-बहन मामूली बात पर घर से नाराज होकर निकल गए थे। इसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला। थोड़ी देर बाद घटना की जानकारी मिली। पुलिस की मानें तो मृतक भाई-बहन क पिता ट्रक चालक हैं और घटना के वक्त वह शहर से बाहर थे। नाबालिग भाई-बहन के आत्महत्या करने से परिवार और आसपास के लोगों में कोहराम मचा हुआ है। हर कोई इस घटना को लेकर हैरान है। (Dead bodies of minor brother-sister on Railtrack)
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तंवर ने बताया कि दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द करने की तैयारी चल रही है। (Dead bodies of minor brother-sister on Railtrack)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Dead bodies of minor brother-sister on Railtrack)