‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

डीजे पर पसंद का गाना बजाने को लेकर मारपीट, दो गंभीर सहित चार घायल, एक की मौत

0

Fighting on DJ for playing song of choice, four injured including two serious, one dead, DJ par pasand ka gaana bajaane ko lekar maarapeet, do gambheer sahit chaar ghaayal, ek kee maut

A Cloth Wrapped around the Neck of a Child, Unfortunate, Woman Suicide Dehradun, Hotel men, Maut, Disaster, Youth committed suicide, Youth, Suicide, Aatmhatya, Atmhatya, Yuva ne ki Aatmhatya, Yuvak ne ki Aatmhatya, Yuvti ne ki Aatmhatya, Drowned their Friend in Water,

नवीन समाचार, हरिद्वार, 22 मई 2023। हरिद्वार जनपद के हबीबपुर कुड़ी गांव में लक्सर में डीजे पर गाने बजाने को लेकर विवाद हो गया। बताया गया है कि विवाद डीजे पर गुर्जर गीत बजाने को लेकर शुरू हुआ। इस पर मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दोनो पक्षों में बीच-बचाव करा दिया। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि हुई घोषित, ऐसे देखें परिणाम

लेकिन आरोप है कि आधी रात के समय आधा दर्जन से अधिक युवकों ने घर के बाहर सो रहे युवकों पर हमला कर दिया। इससे दो लोगों को गंभीर व अन्य दो को भी मामूली चोटें आईं। जबकि आज सुबह एक युवक का शव सुबह तड़के रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह भी पढ़ें : नैनीताल से पेरिस : नैनीताल की 29 साल की ‘डॉली’ कान्स में डॉल जैसी ड्रेस में छायीं

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हबीबपुर कुड़ी गांव निवासी सरजीत के घर पर 20 मई को उसके बेटे अनुज का मढ़ा यानी शादी की एक रस्म थी। दिन भर मढ़े के आयोजन के बाद शाम के समय युवकों ने डांस के लिए डीजे बुक किया हुआ था। डीजे पर परिवार वाले व रिश्तेदार डांस कर रहे थे। इसी बीच पड़ोस के रायसी गांव के दो युवक मौके पर पहुंच गए। उन्होंने डीजे वाले को गुर्जर गीत बजाने के लिए कहा। इस पर डीजे वाले ने परिवारवालों के कहे अनुसार गाने लगाने की बात कही। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड का ‘आकाश’ देश का नया सितारा….कौन है आकाश मधवाल जिनके लिए अंबानी परिवार ने खड़े होकर बजाईं तालियाँ ?

आरोप है कि इस पर दोनों युवकों ने डीजे वाले का लैपटॉप व उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। इस बीच सुरजीत के परिवार के कई लोग मौके पर आ गए। उन्होंने दोनों का बीच बचाओ कराया। साथ ही रायसी चौकी का एक गश्ती पुलिसकर्मी भी मौके पर आ गया। उसके बाद दोनों युवक वहां से चले गए। यह भी पढ़ें : नैनीताल : गुलदार की दहशत में युवक को लगी गोली

गृहस्वामी सुरजीत ने बताया कि डीजे बंद होने के बाद उनके रिश्तेदार घर वाले आनंद पुत्र राजकुमार, अरुण पुत्र विजय निवासी देवबंद कोतवाली देवबंद व सोनू पुत्र सुरेश पाल निवासी गुनारसी कोतवाली देवबंद व मुजफ्फरनगर जनपद के मुस्तफा गांव निवासी सोनू पुत्र धर्मवीर व हबीबपुर कुड़ी गांव निवासी सागर पुत्र मुकेश घर के बाहर सो रहे थे। यह भी पढ़ें : शादी का झांसा देकर लंबे समय से बनाता रहा शारीरिक संबंध, गर्भपात भी कराया, फिर महंगा पड़ा शादी से इंकार

आरोप है कि इस बीच वह दोनों युवक अपने एक दर्जन से अधिक साथियों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर मोटरसाइकिल पर सुरजीत के घर के बाहर पहुंचे। उन्होंने सो रहे इन लोगों पर हमला कर दिया। आरोप है कि मारपीट के दौरान अचानक भगदड़ मच गई। इस पर गांव के कई लोग मौके पर आ गए। उन्हें आता देखकर आरोपित हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके पर फरार हो गए। यह भी पढ़ें : युवक को भारी पड़ा सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो पोस्ट करना, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लिया संज्ञान, फिर…

परिवार वालों ने घायल आनंद, सोनू, अरुण व सोनू आदि को लक्सर अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने आनंद पुत्र राजकुमार व सोनू पुत्र धर्मवीर की हालत चिंताजनक देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। आरोप है कि गांव के हबीबपुर कुड़ी गांव निवासी सागर पुत्र मुकेश का शव सुबह रेलवे ट्रेक पर पड़ा मिला। इस पर ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। परिवार वालों ने दूसरे गांव के आरोपितों पर मुकेश की हत्या करने का आरोप लगाया। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page