पुलिस की दारोगा भर्ती की तैयारी के लिये दौड़ती दो युवतियों को वाहन ने मारी टक्कर, 1 की मौत, जल्द होनी थी शादी…

नवीन समाचार, खटीमा, 2 जून, 2024 (Girl Running for preparation hit by Vehicle-Died)। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद के खटीमा में पुलिस की दारोगा यानी उप निरीक्षक भर्ती की परीक्षा की तैयारी के लिए दौड़ लगाती दो युवतियों को वाहन ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक युवती की मौके पर मौत हो गयी, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गयी। दुर्घटना से परिजनों में शोक छा गया है। युवती की सगाई हो गयी थी, और जल्द ही विवाह होना था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह तड़के साढ़े चार बजे खटीमा में राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे पचपेड़ा निवासी पूर्व ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह करनावल की 26 वर्षीय पुत्री मनजीत कौर अपनी सहेली बिडौरा निवासी मझोला के व्यापार मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह की 22 वर्षीय पुत्री सुनीता कौर के साथ रोज की तरह उत्तराखंड पुलिस की दारोगा भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ लगाती हुई नानकमत्ता की ओर जा रही थी। इस दौरान डियूढी मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरीं, जबकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
सड़क किनारे चप्पल पड़ीं देख राहगीरों की नजर घायल युवतियों पर पड़ी। घायल सुनीता से मिले मोबाइल नंबर से दुर्घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी गई इस पर उनके परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को निजी चिकित्सालय ले गये जहां चिकित्सकों ने मनजीत को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल सुनीता को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
मनजीत की मौत की जानकारी मिलते ही पिता सुरेंद्र, मां गुरमीत कौर, बहन सुनीता कौर, कमलजीत कौर, भाई दीपक सिंह व मनदीप सिंह सहित नाते-रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। दुर्घटना को लेकर ग्रामीणों में भी रोष है।
सगाई के बाद मनजीत की शादी की तैयारी में थे परिजन (Girl Running for preparation hit by Vehicle-Died)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनजीत कौर छः भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। मंगनी के बाद आगामी अक्तूबर-नवंबर माह में परिजन उसके विवाह की तैयारी में लगे थे। मनजीत की छोटी बहन राज कौर पुलिस आरक्षी है और वर्तमान में पिथौरागढ़ में तैनात है। मनजीत ने कुछ दिन पहले ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा भी दी थी जबकि उसकी इच्छा पुलिस में दारोगा यानी उप निरीक्षक बनने की थी। इसके लिये ही वह अपनी सहेली के साथ तैयारी कर रही थी। परिजनों ने बताया कि उसकी मंगनी भी हो चुकी थी। (Girl Running for preparation hit by Vehicle-Died)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Girl Running for preparation hit by Vehicle-Died, Khatima, Accident, Accidental Death, Preparation for Police Bharti, Police constable recruitment, hit by a vehicle, one Died, Police Bharti,)