नवीन समाचार, नैनीताल, 27 मई 2023। नगर के व्यापारियों के संगठन ‘माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल’ ने शुक्रवार को राज्य अतिथि ग्रह में आयोजित हुई आयोजित पर्यटन सम्बंधित बैठक के औचित्य पर सवाल उठाए हैं। संगठन के अध्यक्ष पुनीत टंडन ने कहा कि पर्यटन सीजन के एकदम मध्य में इस प्रकार की बैठक से किसी भी प्रकार की पर्यटन समस्याओं का समाधान निकल पाना संभव नहीं है। इसलिए संगठन के द्वारा इस बैठक में शामिल न होने का निश्चय किया गया। यह भी पढ़ें : पत्रकार जगमोहन रौतेला की पत्नी का निधन, रुला देगी आखिरी पोस्ट और आखिरी वक्त में देहदान का जज़्बा…
श्री टंडन ने हालांकि कहा, संगठन का मानना है कि इस प्रकार की बैठक होना अत्यावश्यक है। परंतु यह बैठक मार्च माह में होनी चाहिए थी। इस बैठक में लिए गए निर्णयों का किस तरह क्रियान्वयन होता है, इस पर अप्रैल माह में ‘फॉलो अप’ के लिए बैठक हो जानी चाहिए थी, ताकि पर्यटन सम्बंधित मुद्दों के निवारण के लिए वास्तव में कुछ किया जा सके। यह भी पढ़ें : बड़ी दुर्घटना: कार के खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत, मृतकों में 4 महिलाएं…
https://deepskyblue-swallow-958027.hostingersite.com/mndmvm/
ऐसा होने पर व्यापार मंडल को समय मिलता और वह भी प्रशासन की व्यवस्थाओं एवं समस्याओं के समाधान में अपेक्षित योगदान दे सकता था। परंतु इतनी देर से बैठक करने का औचित्य समझ में नहीं आता, जबकि पर्यटन सीजन पहले से ही शुरू हो चुका है। यह भी पढ़ें : सेवानिवृत्त अधिकारी की संदिग्ध मौत, बेटे ने अपनी पत्नी पर लगाया ससुर की हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी…
लिहाजा, उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि ऐसी बैठकें सीजन के शुरू होने से कम से कम दो से तीन माह पहले हों। वहीं वर्तमान स्थितियों पर उन्होंने कहा कि नैनीताल में तुरंत पार्किंग की समस्या के निदान के लिए प्रयास किया जाना चाहिए। यह भी कहा कि नैनीताल के शहर क्षेत्र के अंदर मल्टी लेवल पार्किंग होना अत्यावश्यक है। इससे ही नगर में पर्यटन सीजन की बहुत बड़ी परेशानी दूर हो सकती है। यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार: नैनीताल के पंजीकृत व गैर पंजीकृत होटलों की सूची तलब, टैक्सियों का किराया सार्वजनिक होगा, बिन पहचान पत्र नहीं कर सकेंगे पर्यटन कारोबार
साथ ही उम्मीद जताई है कि प्रशासन इस सुझाव को गंभीरता से लेगा और आगे पर्यटन से संबंधित बैठक सीजन से कम से कम दो माह पहले होंगी तो ही सभी को समस्याओं को सुलझाने के लिए समय मिलेगा और पर्यटन से संबंधित समस्याओं के समाधान में सफलता मिलने की उम्मीद बनेगी। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।