नैनीताल: मैदानी शहरों जैसे अब पहाड़ी शहर भी रात भर जागने लगे ! रात 3 बजे घूमती छात्राओं से भिड़े नशेड़ी

प्रतीकात्मक चित्र
नवीन समाचार, नैनीताल, 11 जुलाई 2024 (Nainital-Drug addict clashed with Girls at Night) । मैदानी शहरों की तरह अब पहाड़ी शहर भी रात भर जागने लगे हैं ? मैदानी शहरों जैसी घटनाएं अब नैनीताल जैसे, जल्दी शाम व रात हो जाने के लिये पहचाने जाने वाले पर्वतीय शहरों में भी सुनने को मिल रही हैं। नैनीताल में रात तीन बजे मॉल रोड पर छात्राओं के घूमने और इस दौरान उनकी नशेड़ी लड़कों से झड़प होने तथा झड़प के दौरान नशेड़ियों के द्वारा लड़कियों की कार के शीशे तोड़ने की घटना सामने आयी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर में संचालित एक शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाली चार छात्राएं बीती रात करीब तीन बजे कार से मॉल रोड पर घूम रही थीं। आरोपों के अनुसार इस दौरान तीन युवक उनकी कार के सामने आ गए। इस पर छात्राओं की उनसें बहस होने लगी। इस बीच एक युवक ने पत्थर से उनकी कार का शीशा तोड़ दिया।
इनके विरुद्ध हुई कार्रवाई (Nainital-Drug addict clashed with Girls at Night)
इसके बाद सुबह छात्राएं शिकायत लेकर कोतवाली पहुंची। पुलिस ने क्षेत्र के प्रतिष्ठानों के कैमरे खंगाल किसी तरह तीनों युवकों का पता लगाया। गुरुवार को पुलिस तीनों को लेकर कोतवाली पहुंची। जहां युवकों से नुकसान की भरपाई की बात पर समझौता हो गया। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि सड़क पर हंगामा करने पर चार्टन लॉज निवासी रितिक, तल्लीताल निवासी जगदीश और वीरेंद्र के विरुद्ध गुरुवार को पुलिस अधिनियम चालानी कार्रवाई की गई है।
रात तीन बजे क्या करने निकली थीं छात्राएं
छात्राओं ने रात तीन बजे कार से इस तरह घूमने निकलने पर जो कारण बताया है, उस पर पता नहीं, कितने लोग विश्वास करेंगे। उनका कहना है कि वह रात तीन बजे मैगी खाने निकली थीं। (Nainital-Drug addict clashed with Girls at Night)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital-Drug addict clashed with Girls at Night, Nainital, Girls, Drug addicts, clashed with Girls, Night, Girls in Night, Hill Stations, Girl students)