नैनीताल : होटल व्यवसायी आशीष बजाज बने भाजपा के व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक
नवीन समाचार, नैनीताल, 3 अगस्त 2024 (Nainital-Hotelier Ashish Bajaj BJP business cell)। नैनीताल निवासी होटल व्यवसायी आशीष बजाज को भारतीय जनता पार्टी के व्यापारी प्रकोष्ठ का जनपद का सह संयोजक नियुक्त किया गया है। प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अरुण मित्तल ने भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट की सहमति उनकी नियुक्ति की है।
उनकी नियुक्ति पर नैनीताल की विधायक सरिता आर्या, भाजपा के मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, संतोष साह, मोहित साह, दया किशन पोखरिया, मनोज जोशी, अरविंद पडियार, नितिन कार्की, भानु पंत, संतोष आर्या, विक्रम रावत, कविता गंगोला, जीवंती भट्ट, दीपिका बिनवाल, शैलेश बिष्ट व भूपेंद्र बिष्ट आदि सदस्यों ने बधाई दी है।
वहीं आशीष बजाज ने अपने नियुक्ति पर कहा कि जल्द ही नगर के व्यापारियों की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें उनकी समस्याओं को सुनकर उनका प्रदेश नेतृत्व के माध्यम से निराकरण किया जाएगा।
पिता राष्ट्रीय स्वयं सेवक व जनसंघ के जमाने से भाजपा से जुड़े थे (Nainital-Hotelier Ashish Bajaj BJP business cell)
बताया गया है कि श्री बजाज के पिता स्वर्गीय चमन लाल बजाज राष्ट्रीय स्वयं सेवक व जनसंघ के जमाने से भाजपा से जुड़े थे। उस दौर में भाजपा की बैठकें उनके प्रतिष्ठान में ही आयोजित होती थीं। (Nainital-Hotelier Ashish Bajaj BJP business cell)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Ashish Bajaj, BJP business cell, Ashish Bajaj becomes city coordinator of BJP’s business cell,)