‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.20 करोड़ यानी 22 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

January 14, 2025

प्रेमचंद जयंती पर नाट्य प्रस्तुति, 15 अगस्त 1947से चल रही फुटबॉल प्रतियोगिता, फोल्डिंग नंबर प्लेट वाली बाइक व परीक्षा परिणाम

Nainital News 6 July 2023, Nainital News 1 July 2023, Nainital News 3 July 2023, Nainital News 11 July 2023, Nainital News 12 July 2023,

प्रेमचंद जयंती पर की गयी जुलूस कहानी की नाट्य प्रस्तुति (Nainital News Today 1 August 2024 Navin Samachar)

नवीन समाचार, नैनीताल, 1 अगस्त 2024 (Nainital News Today 1 August 2024 Navin Samachar)। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर के हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग तथा रंगरेज थिएटर ग्रुप दिल्ली के संयुक्त तत्त्वावधान में गुरुवार को हिंदी के सुप्रसिद्ध कथाकार व उपन्यासकार प्रेम चंद की जयंती के अवसर पर जुलूस कहानी की नाट्य प्रस्तुति की गयी। इस अवसर पर हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. निर्मला ढैला बोरा ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की भूमिका पर प्रकाश डाला। परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा ने कार्यक्रम की सफल प्रस्तुति की सराहना की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुमाऊँ विवि के कुलपपति प्रो. दीवान रावत ने नाटक के सभी पात्रों के अभिनय की सराहना करते हुए विश्वविद्यालय में इस प्रकार की रंगमंचीय गतिविधियों के आयोजन की आवश्यकता जताई। मंचन में शिवानी, सृष्टि, पूजा, देवेंद्र, भगवती, घीरज, सुमित, विनीता, आरती आदि शोध छात्र-छात्राओं के अलावा अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों ने डॉ. कपिल के निर्देशन में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। प्रो. चन्द्रकला रावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीक्षा मेहरा ने किया। इस अवसर पर प्रो. शिरीष कुमार मौर्य, डॉ. शशि पांडे, डॉ. शुभा मटियानी, मेधा नेलवाल, डॉ. कंचन आर्या, डॉ. मथुरा इमलाल, कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, प्रो. ज्योति जोशी, प्रो. गीता तिवारी, प्रो. सुषमा, प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ. आशीष मेहता, डॉ. शिवांगी, डॉ. दीपिका, डॉ. हरिप्रिया, डॉ. मोनिका, डॉ. गिरीश रंजन तिवारी आदि उपस्थित रहे।

देश के पहले स्वतंत्रता दिवस से चल रही फुटबॉल प्रतियोगिता शुक्रवार से (Nainital News Today 1 August 2024 Navin Samachar)

नैनीताल। नैनीताल के सबसे पुराने सीआरएसटी इंटर कॉलेज के पूर्व छात्रों के संगठन-सीआरएसटी ओल्ड बॉयज क्लब के द्वारा देश के पहले स्वतंत्रता दिवस से प्रारंभ हुई नैनीताल बैंक लिमिटेड के सहयोग से एचएन पांडे स्मृति स्वतंत्रता दिवस क्रिकेट कप बाल फुटबॉल प्रतियोगिता का 76वां संस्करण शुक्रवार 2 अगस्त से मल्लीताल स्थित डीएसए मैदान में प्रारंभ होगी। प्रतियोगिता का समापन 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन फाइनल मुकाबले के साथ होगा।

बताया गया है कि इस वर्ष प्रतियोगिता में 15 विद्यालयों की टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 2 अगस्त को शाम 5 बजे सैनिक स्कूल घोड़ाखाल और आरएसएसवी नैनीताल के बीच खेला जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता का पहला फाइनल मुकाबला 1947 में डीएसए के मैदान में खेला गया था। इस प्रतियोगिता की एक विशिष्टता यह भी है कि इसमें केवल कक्षा 8 तक के 4 फिट 9 इंच से कम लंबाई के विद्यार्थी ही हिस्सा ले सकते हैं। प्रतियोगिता के संरक्षक कैप्टेन एलएम साह, अध्यक्ष जगदीश बवाड़ी और महासचिव डॉ मनोज बिष्ट ‘गुड्डू’ प्रतियोगिता के आयोजन में जुटे हुए हैं।

नैनीताल में फिर पकड़ी गयी फोल्डिंग नंबर प्लेट वाली मोटर साइकिल, 5 वाहन जब्त, 132 चालकों पर भी हुई कार्रवाई (Nainital News Today 1 August 2024 Navin Samachar)

(Nainital News Today 1 August 2024 Navin Samachar)नैनीताल। जनपद मुख्यालय में मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने एक ऐसी मोटर साइकिल को पकड़ा है, जिसमें फोल्ड यानी मुड़ने वाली नंबर प्लेट लगी थी। इसके माध्यम से वाहन के नंबर को इच्छानुसार जब चाहे दिखाया या छुपाया जा सकता है। पुलिस ने इस मोटरसाइकिल को सीज यानी जब्त करने की कार्रवाई की है। गौरतलब है कि यह मल्लीताल कोतवाली द्वारा पकड़ा ठीक अपनी तरह का दूसरा मामला है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मल्लीताल के प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह ने वाहनों की जांच के दौरान एक मोटरसाइकिल को नंबर प्लेट नहीं दिखने पर रोककर जांच की तो पता चला कि चालक सुनील पटवाल निवासी तल्लीताल ने बाइक में फोल्डिंग नंबर प्लेट लगाई थी। जिसके माध्यम से मोटर साइकिल को मनचाहे तरीके से दिखाया या छुपाया जा सकता था। पुलिस ने इस तरह की नंबर प्लेट के वाहन के संदिग्ध गतिविधियों में भी शामिल होने की संभावना के दृष्टिगत आरोपित मोटर साइकिल संख्या यूके04एके-8356 को जब्त करने की कार्यवाही की। इसकी नंबर प्लेट पर यूके17ए-0410 नंबर भी लिखा बताया जा रहा है।

बताया गया कि इसके अतिरिक्त नैनीताल पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 132 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की है, और इनसे 75,000 रुपये का संयोजन शुल्क यानी जुर्माना वसूला गया है। साथ ही 5 वाहन सीज किए गए तथा 30 वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की गई है। अभियान लगातार जारी है।

कुमाऊं विवि ने घोषित किए परीक्षा परिणाम (Nainital News Today 1 August 2024 Navin Samachar)

नैनीताल। कुमाऊं विवि ने गुरुवार को परीक्षा सत्र 2023-24 में पंजीकृत एमएससी इन फैशन डिजाइनिंग, एमए पद एनीमेशन एंड डिजाइन, मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, बीकॉम-टैक्सेसन, एमएससी-एग्रोनॉमी, एमएससी-कृषि दो वर्षीय पाठ्यक्रम, बैचलर ऑफ फार्मेसी-लेटरल, मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज, बीएससी-फैशन डिजाइनिंग व वन विज्ञान तथा बीए इन एनीमेशन एंड डिजाइन के दूसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों की मुख्य व बैक परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं।

विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा की ओर से बताया गया है कि परीक्षा परिणाम विवि की आधिकारिक वेबसाइट केयूनैनीताल डॉट समर्थ डॉट एडु डॉट इन पर उपलब्ध समर्थ स्टूडेंट अकाउंड के माध्यस से अपनी एबीसी आईडी के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। यह भी बताया कि जिन विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र तथा परीक्षा आवेदन शुल्क विवि को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त नहीं हुआ है, उनका परीक्षाफल रोका गया है। (Nainital News Today 1 August 2024 Navin Samachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital News Today 1 August 2024 Navin Samachar, Nainital, Nainital News, Dramatic presentation, Munshi Premchand, Premchand Jayanti, Football competition, HN Pandey Memorial Independence Cup Foodball Tournament, 15th August 1947, Bike with folding number plate, Exam Results,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page