औषधीय पौधों के संरक्षण व प्रचार-प्रसार पर राष्ट्रीय संगोष्ठी, सीखे बाजार सर्वेक्षण और विपणन के गुर, युवा संसद, संगीत संध्या, डिजिटल माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र, परीक्षा आवेदन पत्र के लिये खोला समर्थ पोर्टल

राष्ट्रीय संगोष्ठी में औषधीय पौधों के संरक्षण व प्रचार-प्रसार पर जोर
-कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में आयोजित हुई दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी
नवीन समाचार, नैनीताल, 19 मार्च 2025 (Nainital News Today 19 March 2025 Navin Samachar,) । कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के कला सभागार ‘मॉडर्न ट्रेंड्स इन मेडिसिनल प्लांट्स’ विषय पर में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित हुई। अतिथि व्याख्याता निदेशालय एवं वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा यू कॉस्ट यानी उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद और कुमाऊं विश्वविद्यालय के सहयोग से आयोजित इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में औषधीय पौधों के संरक्षण पर बल दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संगोष्ठी के द्वितीय दिवस बुधवार को प्रथम तकनीकी सत्र में पर्यावरण संस्थान कोसी, अल्मोड़ा के वैज्ञानिक डॉ. केएस कनवाल ने ऑनलाइन माध्यम से प्रतिभाग करते हुए औषधीय पौधों के प्रचार-प्रसार और संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के दौर में पारिस्थितिकीय सेवाओं को बेहतर बनाए रखने के लिए औषधीय पौधों का संरक्षण आवश्यक है। बताया कि भारत में 2500 से अधिक पौधों की प्रजातियां आयुर्वेद और होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति में औषधीय रूप में प्रयुक्त होती हैं।
आगे पर्यावरण संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. आशीष पांडे ने कहा कि औषधीय पौधे देश की अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण आधार हैं। उन्होंने ग्लोबल टेंपोरल इवोल्यूशन ट्रेंड और हिमालयी औषधीय पौधों की जानकारी साझा की और बताया कि चीन में इस समय सबसे अधिक शोध औषधीय पौधों पर हो रहे हैं, जबकि भारत विश्व का सबसे बड़ा हर्बल निर्यातक देश है। संचालन विजिटिंग प्रोफेसर निदेशक प्रो. ललित तिवारी और डॉ. हेम जोशी ने किया। संगोष्ठी में डॉ. नवीन पांडे, डॉ. प्रभा, डॉ. हर्ष, डॉ. हिमानी, मनीषा पांडे, शिवांगी, पूजा गुप्ता, दिशा, हिमानी, वसुंधरा, आनंद, विशाल, सपना सहित अन्य शोधार्थी और प्रतिभागी उपस्थित रहे।
शोध पत्र हुए प्रस्तुत, पुरस्कृत हुए प्रतिभागी
नैनीताल। संगोष्ठी के द्वितीय सत्र में देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के शोधार्थियों ने अपने शोध प्रस्तुत किए। देहरादून के सचिन शर्मा, नैनीताल की मनीषा जोशी, गंगटोक की शिला सिंह, नेहा दास, मनीषा, चित्रा मौर्य और मयंक ने अपने शोधों के प्रस्तुतीकरण दिए। इनमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्र्रतिभागियों को विभागाध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, प्रो. आशीष तिवारी, प्रो. सुषमा टम्टा और प्रो. नीलू ने नकद पुरस्कार और पदक प्रदान किए गए। यू कॉस्ट के निर्देशानुसार महिला प्रतिभागियों को भी विशेष नकद पुरस्कार और मेडल दिए गए। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में प्रो. आशीष तिवारी, प्रो. सुषमा टम्टा और प्रो. नीलू को सम्मानित किया।
देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत प्रतिभागियों ने सीखे बाजार सर्वेक्षण और विपणन के गुर
नैनीताल। देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत नगर में देवभूमि उद्यमिता कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें प्रतिभागियों ने बाजार सर्वेक्षण और विपणन के गुर सीखे। डीएसबी परिसर नैनीताल के सीएलटी कक्ष में आयोजित कार्यशाला के दूसरे दिन मुख्य वक्ता देवभूमि उद्यमिता योजना के इंडस्ट्री मेंटॉर डॉ. भूपेंद्र मेहरा ने प्रतिभागियों को उत्पाद को बाजार में लाने से पूर्व किये जाने वाले बाजार सर्वेक्षण के गुर सिखाए और स्थानीय बाजारों में विपणन की तकनीकों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। परियोजना अधिकारी अभिषेक नंदन ने देवभूमि उद्यमिता योजना का लाभ उठाने के लिये इसकी पंजीकरण की प्रक्रिया को समझाया। संचालन समन्वयक डॉ. विजय कुमार ने किया।
युवा संसद का आयोजन 21 को
नैनीताल। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा युवा संसद उत्सव-एनवाईपीएफ-2025 का आयोजन आगामी 21 मार्च को कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में प्रातः 10 बजे से किया जाएगा। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ शिवांगी चन्याल ने बताया कि युवा संसद में जिले के 18 से 25 वर्ष के 55 युवा ‘वन नेशन वन इलेक्शन पविंग दी वे फॉर विकसित भारत’ में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल करेंगी। इस दौरान प्रत्येक प्रतिभागी को ज्यूरी के सम्मुख 3 मिनिट का भाषण देनी होगी। यहां से चयनित 10 प्रतिभागी उत्तराखंड राज्य संसद में प्रतिभाग करेंगे। प्रतिभागियों को 9.30 बजे कला संकाय के कक्ष संख्या 18 में पहुंचने को कहा गया है।
संगीत संध्या में सिद्धांत नेगी ने किया मंत्र मुग्ध
नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल में संगीत विभाग द्वारा बुधवार को भारतीय शास्त्रीय संगीत संध्या के पाँचवें संस्करण का आयोजन किया गया। आयोजन में युवा कलाकार सिद्धांत नेगी ने अपनी मधुर आवाज और रागों की गहन समझ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके साथ तबले पर स्मित तिवारी और हारमोनियम पर गौरव बिष्ट ने शानदार संगत दी, जिसने प्रस्तुति को और समृद्ध बनाया।
कार्यक्रम में राग कोमल ऋषभ आसावरी और राग शुद्ध सारंग की प्रस्तुति के साथ-साथ मीरा बाई और कबीर दास के भजनों ने भक्ति रस को जीवंत किया गया। कलाकारों की जुगलबंदी, उनकी संगीत साधना और तकनीकी कौशल ने इस संध्या को अविस्मरणीय बना दिया। मुख्य अतिथि प्रो. रजनीश पांडे की उपस्थिति और विभागाध्यक्ष डॉ. गगनदीप होठी के नेतृत्व में यह आयोजन भारतीय शास्त्रीय संगीत के संरक्षण और प्रचार के लिए एक सराहनीय प्रयास रहा।
बताया गया कि सिद्धांत नेगी कुमाऊँ विश्वविद्यालय के स्वर्ण पदक विजेता हैं। उन्होंने अपनी संगीत शिक्षा मोहन पाठक, पं. नलिन ढोलकिया एवं संगीत विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. रवि जोशी से प्राप्त की है, और वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारतीय संगीत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और अनेक प्रतिष्ठित आयोजनों में अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं।
पेंशनरों को डिजिटल माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के निर्देश (Nainital News Today 19 March 2025 Navin Samachar,
नैनीताल। नैनीताल जनपद के मुख्य कोषाधिकारी ने पेंशनरों से अपना जीवन प्रमाण पत्र डिजिटल माध्यम से जमा करने की अपील की है। पेंशनर एंड्रॉयड मोबाइल ऐप, जनसुविधा केंद्र (सीएससी), बायोमैट्रिक उपकरण अथवा पोस्टमैन की डोर स्टेप सेवा के माध्यम से प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। इसके लिये उन्हें गूगल प्ले स्टोर से आधार फेस आईडी ऐप डाउनलोड कर, पीपीओ या जीआरडी नंबर, आधार लिंक मोबाइल नंबर, बैंक खाता संख्या और कोषागार का नाम दर्ज कर डिजिटल प्रमाण पत्र जमा करना होगा। सकते हैं। इसके लिए पेंशनर को ऐप में चेहरा स्कैन कर बिना चश्मे के फोटो सबमिट करना होगा।
मुख्य कोषाधिकारी ने बताया कि पेंशनर डाक विभाग की डाक सेवा से भी डिजिटल प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। इसके लिए पोस्टइंफो ऐप के माध्यम से सेवा रिक्वेस्ट दर्ज करनी होगी। उन्होंने पेंशनरों को आगाह किया कि वे पेंशन से संबंधित कोई भी जानकारी फोन या व्हाट्सएप पर साझा न करें, क्योंकि कोषागार द्वारा ऐसी कोई सूचना फोन पर नहीं मांगी जाती है। अधिक जानकारी के लिए पेंशनर अपने नजदीकी कोषागार से संपर्क कर सकते हैं।
कुमाऊं विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में नव निर्मित शैक्षणिक भवन का उद्घाटन
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल में स्थित वाणिज्य विभाग में मंगलवार को एक नव निर्मित शैक्षणिक भवन का लोकार्पण विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डीएस रावत और वाणिज्य संकाय के संकायाध्यक्ष व विभागाध्यक्ष प्रो अतुल जोशी ने संयुक्त रूप से किया। बताया गया है कि वाणिज्य विभाग में 18 लाख रुपये की धनराशि से निर्मित इस भवन में दो अत्याधुनिक कक्ष बनाये गये हैं।
इन कक्षों में डिजिटल मार्केटिंग और कम्प्यूटरीकृत लेखांकन जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की व्यावहारिक कक्षाओं का संचालन होगा। इसके अतिरिक्त अन्य शैक्षणिक गतिविधियों के लिए भी इनका उपयोग किया जाएगा। इन कक्षों में नवीनतम तकनीकी उपकरणों की व्यवस्था की गयी है जो विद्यार्थियों को समृद्ध शैक्षणिक अनुभव प्रदान करेंगे। यह कदम विद्यार्थियों को उद्योग जगत की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करने में सहायक सिद्ध होगा।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. डीएस रावत ने कहा कि इस भवन के निर्माण से विश्वविद्यालय की शैक्षणिक क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि यह सुविधा विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा और व्यावहारिक ज्ञान से जोड़ेगी जिससे वे भविष्य में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। वहीं संकायाध्यक्ष प्रो अतुल जोशी ने इस अवसर को गर्व का क्षण बताया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. डीएस रावत ने प्रो. अतुल जोशी, डॉ. मनोज पांडे और डॉ. जीवन उपाध्याय द्वारा लिखित पुस्तक ‘रिसर्च डिजाइन’ का विमोचन भी किया।
इस अवसर पर डीएसबी परिसर के प्रभारी निदेशक प्रो. रजनीश पांडे, प्रो. गिरीश रंजन तिवारी, डॉ. आरती पंत, डॉ. विजय कुमार, डॉ. ममता जोशी, डॉ. निधि वर्मा, डॉ. जीवन उपाध्याय, डॉ. विनोद जोशी, डॉ. हिमानी जलाल, डॉ. तेज प्रकाश, डॉ. पूजा जोशी, डॉ. अंकिता आर्या, डॉ. गौतम रावत, डॉ. दीपक मेलकानी, रितिशा शर्मा, पंकज भट्ट, सूबिया नाज, दीक्षा पंत, चंदन जलाल, घनश्याम पालीवाल, बिशन कुमार, अतुल कुमार और अभिषेक नंदन सहित कई शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।
कुमाऊं विश्वविद्यालय ने बीएड प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा आवेदन पत्र के लिये खोला समर्थ पोर्टल
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के द्वारा बीएड पाठ्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा हेतु परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से भरने के लिये समर्थ पोर्टल को 18 से 23 मार्च तक के लिये खोला जा रहा है। कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ने विश्वविद्यालय के संबद्ध परिसरों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों से इस अवधि में परीक्षा आवेदन पत्र भरने को कहा है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Nainital News Today 19 March 2025 Navin Samachar,)