फायदे का ‘नवीन समाचार’, हर कोई गारंटी के साथ मात्र 411 रुपए से बन सकता है करोड़पति, आयकर भी नहीं देना होगा, मात्र 1 प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा ऋण (PPF)

नवीन समाचार, निवेश डेस्क। (PPF) हर व्यक्ति करोड़पति बनने की सोचता है, और सोचता ही रह जाता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे हर व्यक्ति मात्र करोड़पति बन सकता है। करोड़पति बनने पर उसे कोई आयकर भी नहीं पड़ता है। यही नहीं वह मात्र 1 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण भी ले सकता है। बड़ी बात यह भी है कि यह सरकारी योजना है। यानी इसमें कोई जोखिम भी नहीं है।

PPFहम पोस्ट ऑफिस की लोक या सार्वजनिक भविष्य निधि खाते जिसे सामान्य बोलचाल की भाषा में पीपीएफ कहते हैं, की बात कर रहे हैं। हालांकि आप इसे अन्य बैंकों से भी खोल सकते हैं। जैसा कि इसके नाम में ही सार्वजनिक है, यानी यह हर व्यक्ति के लिए है। हर कोई इस योजना का लाभ उठा सकता है। लेकिन हम यहां आपको यह बताने जा रहे हैं कि इस योजना से केवल 411 रुपए से आप करोड़पति बन सकते हैं।

तो सीधे मुद्दे की बात पर आते हैं। सबसे पहले जान लें कि इस योजना में वर्तमान में सर्वाधिक 7.1 प्रतिशत का वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है। योजना की अवधि 15 साल की है, लेकिन इसे दो बार 5-5 साल के लिए बढ़ा सकते हैें। इस योजना की खास बात यह भी इस योजना से आप करोड़पति तो बनेंगे ही आपको आयकर भी नहीं देना होगा।

पीपीएफ योजना के तहत पूरे वर्ष में 1.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं। इस डेढ़ लाख की धनराशि को यदि दिन के हिसाब से देखें तो करीब 411 रुपए और महीने के हिसाब से देखें तो 12,500 रुपए। यानी यदि आप इस योजना में हर रोज 411 या हर माह 12,500 रुपए का निवेश करते हैं, तो 15 सालों में आपके अपने कुल 22.50 लाख रुपये जमा हो जाते हैं। जबकि 7.1 प्रतिशत के चक्रवृद्धि ब्याज के साथ आपको 40.68 लाख रुपये मिलते हैं।

लेकिन यदि आप इस योजना को दो बार 5-5 साल के लिए और आगे बढ़ा देते हैं, तो आपके द्वारा कुल 37.5 लाख रुपए जमा किए जाएंगे लेकिन आपको 7.1 प्रतिशत के चक्रवृद्धि ब्याज के साथ 1 करोड़ रुपये मिल जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि पीपीएफ योजना में आपको गारंटी के साथ में रिटर्न मिलता है। इस योजना में निवेश करने पर आपको टैक्स बेनिफिट यानी कर छूट भी मिलती है।

डाकघर पीपीएफ खाते की मुख्य विशेषताएं-Key Features of Post Office PPF Account:

खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशि और अधिकतम शेष राशि जिसे बरकरार रखा जाना चाहिए है।
1 अप्रैल 2023 से ब्याज दर: 7.1ः वार्षिक (चक्रवृद्धि वार्षिक)
एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम जमा राशि रुपए 500 व अधिकतम राशि 1,50,000 रुपए। यह धनराशि पूरे वर्ष में एक बार में या कितनी भी बार में, किस्तों में जमा की जा सकती है।

अक्सर पूछे जाने वाले संबंधित प्रश्न-PPF Related frequently asked questions (FAQs):

  • पीपीएफ खाता कौन खोल सकता है: हर एक एकल बालिग जो भारतीय नागरिक हों। संयुक्त खाता नहीं खोला जा सकता।
  • नाबालिग या अयोग्य मन के व्यक्ति होने की दशा में उसकी ओर से एक अभिभावक।
  • जरूरी बातः संपूर्ण देश में, डाकघर या किसी भी बैंक में केवल एक पीपीएफ खाता खोला जा सकता है।
  • खाता नकद या चेक द्वारा खोला जा सकता है और चेक की अवस्था में सरकारी खाते में चेक की राशि प्राप्त होने की तिथि को को ही जमा मानी जाएगी। आगे भी नगद या चेक से धनराशि जमा कर सकते हैं।

टैक्स कटौती मिलती है-Get tax deduction by PPF?

  • जी हां, जमाकर्ता आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत कटौती के लिए अर्हता प्राप्त होती है।
  • खाता बंद होने का नियम क्या है ?यदि किसी वित्तीय वर्ष में रुपए 500 की न्यूनतम राशि को जमा नहीं किया जाता है, तो पीपीएफ खाता स्वतः बंद हो जाएगा।
  • बंद खातों पर ऋण-निकासी की सुविधा उपलब्ध नहीं होती है।
  • बंद खातों को पुनः चालू करने के लिए न्यूनतम सदस्यता यानी 500 रुपये व हर छूटे वर्ष के लिए 50 रुपए अतिरिक्त जमा करने होंगे।
  • एक वर्ष में कुल जमा, पिछले वित्तीय वर्षों के डिफॉल्ट के वर्षों के संबंध में जमा राशि के समावेशी होगी।
ब्याज-Interest on PPF:
  • ब्याज वित्त मंत्रालय द्वारा त्रैमासिक आधार पर अधिसूचित किया जाता है।
  • ब्याज की गणना कैलेंडर माह के लिए पांचवें दिन की समाप्ति और महीने के अंत के बीच के खाते में सबसे कम शेष राशि पर की जाती है।
  • ब्याज प्रत्येक वित्तीय वर्ष के अंत में खाते में जमा किया जाता है।
  • अर्जित ब्याज आयकर अधिनियम के तहत कर मुक्त होता है।
ऋण लेने की सुविधा भी-loan facility on PPF :
  • प्रारम्भिक सदस्यता के वित्तीय वर्ष के अंत से एक वर्ष की समाप्ति के बाद ऋण लिया जा सकता है। उदाहरण के लिए 2023-24 के दौरान खुले खाते के लिए वर्ष 2025-26 में ऋण लिया जा सकता है)।
  • प्रारम्भिक सदस्यता के वित्तीय वर्ष के अंत से एक वर्ष की समाप्ति के बाद 5 वर्ष पूर्ण होने से पहले ऋण लिया जा सकता है।
  • किसी वित्तीय वर्ष से पहले के वित्तीय वर्ष के अंत तक जमा धनराशि के 25 प्रतिशत तक ऋण लिया जा सकता है। उदाहरण के लिए 2023-24 के दौरान 31.03.2022 को शेष जमा धनराशि का 25 प्रतिशत तक ऋण लिया जा सकता है।
  • एक वित्तीय वर्ष में केवल एक बार ऋण लिया जा सकता है।
  • दूसरा ऋण तब तक नहीं मिलेगा जब तक कि पहला ऋण चुकाया नहीं जाता है ।
    यदि लिये गये ऋण को 36 माह के भीतर चुकाया जाता है, तो ऋण की ब्याज दर मात्र 1 प्रतिशत प्रति वर्ष लागू होगी।
  • यदि लिये गये ऋण को 36 माह के बाद तक चुकता किया जाता है ऋण की ब्याज दर 6 प्रतिशत प्रति वर्ष होगी।.

जमा धनराशि वापस निकालने का तरीका-How to withdraw deposit amount from PPF :

  • खाता खोलने के वर्ष को छोड़कर पांच वर्ष पूर्ण होने पर ग्राहक वित्तीय वर्ष के दौरान 1 बार में धनराशि निकाल सकता है। उदाहरण के लिए यदि 2023-24 के दौरान खाता खुला तो 2029-30 के दौरान या बाद में धनराशि निकाल सकता है।
  • धन निकासी पूर्ववर्ती वर्ष के अंत में या पिछले वर्ष के अंत में जमा शेष राशि जो भी कम हो का 50 प्रतिशत तक की जा सकती है। 2023-24 में खुलने वाले खाते में 2029-30 वित्तीय वर्ष में 31 मार्च 2028 तक जमा धनराशि की 50 प्रतिशत तक धनराशि निकाली जा सकती है।

परिपक्वता या पूर्णता-Maturity or Perfection of PPF account:

पीपीएफ खाता खाता खोलने के वित्तीय वर्ष को छोड़कर 15 वित्तीय वर्ष के बाद परिपक्व या पूरा होगा।
परिपक्वता पर जमाकर्ता के पास निम्नलिखित विकल्प होंगे:

  • संबंधित पोस्ट ऑफिस या बैंक में पासबुक के साथ खाता बंद करने का फॉर्म जमा करके परिपक्वता भुगतान ले सकते हैं।
  • आगे जमा किए बिना अपने खाते में परिपक्वता राशि को बनाए रख सकते हैं। इस पर पीपीएफ ब्याज दर लागू रहेगी और भुगतान किसी भी समय लिया जा सकता है या प्रत्येक वित्तीय वर्ष में 1 निकासी ली जा सकती है।
  • संबंधित पोस्ट ऑफिस या बैंक में निर्धारित विस्तार प्रपत्र जमा करके अपने खाते को परिपक्वता के एक वर्ष के भीतर आगे 5 वर्षों तक बढ़ाया जा सकता है। अलबत्ता बंद किये गए खाते को बढ़ाया नहीं जा सकता है।
  • जमा राशि के साथ विस्तारित खाते में, 5 वर्ष के ब्लॉक में परिपक्वता के समय बैलेंस क्रेडिट की अधिकतम सीमा 60 प्रतिशत तक प्रत्येक वित्त वर्ष में निकासी की सकती है।

समय से पहले पीपीएफ खाता बंद करने के नियम-Rules for premature closure of PPF account :

समय से पहले 5 वर्ष के बाद पीपीएफ खाता निम्न नियमों के अधीन बंद किया जा सकता है:

  • खाताधारक, पति या पत्नी या आश्रित बच्चों को जान के खतरे की बीमारी होने की स्थिति में।
  • खाताधारक या आश्रित बच्चों की उच्च शिक्षा के मामले में।
  • खाताधारक की निवासी स्थिति के परिवर्तन के मामले में (यानी यदि कोई एनआरआई बन जाता है तो)।
  • समय से पहले बंद होने के समय खाता खोलने की तारीख या विस्तार की तारीख पर ब्याज दर में 1 प्रतिशत की कटौती की जाती है।
  • संबंधित पोस्ट ऑफिस या बैंक में पास बुक के साथ निर्धारित प्रपत्र जमा करके उपरोक्त शर्तों पर खाता बंद किया जा सकता है। 

खाताधारक की मृत्यु होने की दशा में-In case of death of the account holder of PPF Account:

Important Tags : PPF, ppf account, install ppf, pre cut ppf, pre-cut ppf, ppf account, ppf, Become a millionaire with only 411 rupees, Public Provident Fund, How much does PPF cost? What does PPF do?How much does a roll of PPF cost? Is PPF coating worth it? karodpati kaise banen, paise kaise kamayen, earn money, Guaranteed returns with Public Provident Fund Account, PPF, Tax exemption and benefits of PPF scheme, Invest in PPF for wealth accumulation, Loan facility and withdrawal options in PPF account, Public Provident Fund Account, Become a millionaire with 411 rupees, Guaranteed returns and tax exemption, Investment, loan, and withdrawal options in PPF, Become a millionaire, millionaire, karodpati, How to become a karodpati (millionaire), Secrets to becoming a karodpati, Strategies for karodpati-level wealth, Achieve karodpati status with these tips, Building wealth for karodpati lifestyle, Path to becoming a karodpati, Karodpati mindset and financial success, Karodpati success stories and inspiration, Financial habits of karodpati individuals, Steps to reach karodpati level of wealth, Become a karodpati (millionaire), Strategies for karodpati-level wealth, Karodpati mindset and financial success, Financial habits of karodpati individuals, Steps to reach karodpati level of wealth, Easy ways to earn money, Money-making ideas and tips, Online earning opportunities, Quick ways to make money, Passive income streams, Freelancing and gig economy, Entrepreneurship and startups, Money-making strategies and techniques, Work-from-home jobs, Financial independence and wealth creation, Paise kaise kamayen (How to earn money), Online earning opportunities, Freelancing and gig economy, Work-from-home jobs, Financial independence and wealth creation,

Leave a Reply