‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 21, 2024

मिलने ही न दिया तो कैसा DGP का जन संवाद ? न दिव्यांग लोक गायक को मिलने न दिया न खनस्यू मामले के शिकायतकर्ता को…

Uttarakhand DGP Abhinav Kumar

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 26 सितंबर 2024 (Public Interaction of DGP-People not allowed to) जनसंवाद कार्यक्रम का अर्थ जनता से संवाद होता है। शासद प्रदेश के डीजीपी यानी पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने भी हल्द्वानी में डीजीपी रखा तो उनकी यही मंशा रही होगी, लेकिन मातहत अधिकारियों ने उनके जनसंवाद कार्यक्रम की कलई उतारने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ी।

गुरुवार को हल्द्वानी कोतवाली परिसर में डीजीपी अभिनव कुमार के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान दो अलग-अलग घटनाओं ने हंगामा मचा दिया। पहली घटना में कांग्रेस नेता हरीश पनेरू डीजीपी से मिलने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन उन्हें रोक दिया गया। दूसरी घटना में दिव्यांग लोक गायक दीपक सुयाल ने अपने यूट्यूब चैनल से जुड़े मुद्दे पर डीजीपी से मिलने का प्रयास किया, मगर उन्हें भी पुलिस द्वारा रोका गया, जिससे दोनों ही मामलों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।

हरीश पनेरू का चकमा और हिरासत में लिया जाना (Public Interaction of DGP-People not allowed to)
Congress leader Paneru did film drama to meet DGP in haldwani

कांग्रेस नेता हरीश पनेरू ओखलकांडा ब्लॉक के खनस्यू में एक दारोगा और पुलिसकर्मियों द्वारा मनमोहन शर्मा नाम के युवक की पिटाई को लेकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग करते हुए डीजीपी से मुलाकात करना चाहते थे। लेकिन उन्हें बुद्ध पार्क के पास रोक दिया गया और आश्वासन दिया गया कि उन्हें दोपहर 2 बजे डीजीपी से मिलने का मौका मिलेगा।

हालांकि, जब जनसंवाद समाप्त हुआ और करीब 3 बजे डीजीपी सर्किट हाउस के लिए निकल गए, तब पनेरू ने पुलिस को चकमा देकर सर्किट हाउस की ओर रुख कर लिया। पुलिस ने उनका पीछा किया और काठगोदाम में उनकी गाड़ी को रोका, लेकिन गाड़ी में पनेरू मौजूद नहीं थे। अंततः वह किसी तरह सर्किट हाउस पहुंच गए, परंतु वहां पहुंचते ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

लोक गायक दीपक सुयाल का धरना

DIVYANG FOLK ARTIST DEEPAK SUYAL, Congress Leader Harish Paneru, (Public Interaction of DGP-People not allowed to)इसी दिन एक अन्य घटना में लोक गायक दिव्यांग दीपक सुयाल ने भी जनसंवाद कार्यक्रम स्थल पर हंगामा किया। उनका आरोप था कि वह डीजीपी अभिनव कुमार से अपनी समस्या लेकर मिलना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। नाराज होकर सुयाल ने कार्यक्रम स्थल के बाहर धरना दे दिया। उनका कहना था कि उनके यूट्यूब चैनल को डिलीट कर दिया गया है और पुलिस उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

पुलिस की प्रतिक्रिया

पुलिस के अनुसार दीपक सुयाल जनसंवाद के निर्धारित समय के बाद पहुंचे थे और कार्यक्रम समाप्त हो रहा था, जिसके कारण उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। बाद में उन्हें धरना देने के चलते पुलिस द्वारा वहां से हटाया गया। इन दोनों घटनाओं ने जनसंवाद कार्यक्रम में अप्रत्याशित रूप से हलचल मचा दी। वहीं पुलिस ने संबंधित व्यक्तियों को हिरासत में लेकर उन्हें जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होने से रोककर स्थितियों को नियंत्रित करने का मार्ग चुना और जनसंवाद कार्यक्रम की मंशा को भी नुकसान पहुंचाया। (Public Interaction of DGP-People not allowed to, Nainital News, Police News,)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Public Interaction of DGP-People not allowed to, Nainital News, Police News, DGP Abhinav Kumar, Haldwani News, Jan Sanvad, Public Interaction, DGP Uttarakhand, Public not allowed Public Interaction, disabled folk singer not allowed to meet nor the complainant of the Khansyu case, Khansyoo, DIVYANG FOLK ARTIST DEEPAK SUYAL, Congress Leader Harish Paneru,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page