‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

खुले में शराब पीने पर 17 सैलानियों के खिलाफ कार्रवाई, बाजार में शराब पीने पर 3 युवक भेजे गए जेल

0
Driver found driving drunk on Mall Road-Arrested, Policeman suspend, Tourists Creating Problems

नवीन समाचार, नैनीताल, 13 मई 2023। पर्यटन नगरी नैनीताल में पर्यटन सीजन में आने वाले कई पर्यटक खुद को नियम-कानूनों से बाहर समझते हैं। नैनीताल पुलिस ऐसे पर्यटकों को ‘ऑपरेशन मर्यादा’ अभियान के तहत सबक सिखाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ती। यह भी पढ़ें : स्कूल के लिए निकली नाबालिग छात्रा होटल में लड़के के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिली, अश्लील पॉर्न वीडियो बनाए जाने की संभावना

नगर क्षेत्राधिकारी विभा दीक्षित के पर्यवेक्षण में तल्लीताल के थानाध्यक्ष रोहताश सिंह सागर ने थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर की हल्द्वानी एवं भवाली रोड तथा मॉल रोड व ठंडी सड़क इत्यादि स्थानों में चेकिंग करते हुए सड़क किनारे बैठकर एवं होटल-ढाबों में सार्वजनिक रूप से शराब पीने-पिलाने वाले 17 सैलानियों को पकड़ा है। यह भी पढ़ें : अब गुलदार ने आंगनबाड़ी महिला कार्यकत्री को मार डाला…

उनके विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए उन्हें ₹5250 के अर्थदंड से दंडित किया है। इसके अतिरिक्त भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों में धूम्रपान करने वाले एक व्यक्ति के विरुद्ध धूम्रपान अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई है। थानाध्यक्ष तल्लीताल ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार की वैधानिक कार्यवाही जारी रहेगी। यह भी पढ़ें : आईएससी-आईसीएसई की बोर्ड परीक्षाओं में नैनीताल के बच्चों का जलवा, 97 फीसद से अधिक अंक

अल्मोड़ा के तीन युवकों को बाजार में शराब पीकर हंगामा करना पड़ा भारी

नैनीताल। तीन युवकों को जनपद के खैरना बाजार में शराब पीकर हंगामा करना भारी पड़ गया। खैरना पुलिस ने तीनो को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। यह भी पढ़ें : भाजपा के लिए जरूरी थी कर्नाटक की हार

प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी खैरना में तैनात अपर उप निरीक्षक गिरीश टम्टा व आरक्षी राजेन्द्र सती को गश्त के दौरान खैरना बाजार में एक रैस्टोरेंट के पास सड़क किनारे सरेआम तीन नवयुवक शराब के नशे मे मदहोश होकर हंगामा कर शान्ति व्यवस्था को भंग करते हुए नजर आए। उन्हें पुलिस एवं राहगीरों द्वारा समझाने का काफी प्रयास किया गया परंतु वह शराब के नशे में अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे। यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार: पूर्व भारतीय दृष्टिबाधित कप्तान ने नाबालिग लड़की को भगाकर बनाकर हवश का शिकार, पहले से था शादीशुदा भी

ऐसे में पुलिस ने इन तीनों युवकों, ग्राम कुमान सिरकोट जिला अल्मोड़ा निवासी 32 वर्षीय जगदीश नेगी पुत्र मदन सिंह नेगी, 19 वर्षीय पुष्कर नेगी पुत्र नर सिंह नेगी व 21 वर्षीय प्रेम सिंह नेगी पुत्र बचे सिंह को भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page