भीमताल में सड़क पर चलते ट्रक में लगी भीषण आग, जंगल में भी फैली, ट्रक खाक, चालक भी झुलसा…
नवीन समाचार, भीमताल, 10 अप्रैल 2024 (Truck Burnt on the road in Bhimtal-Nainital)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के भीमताल में बुधवार को सड़क पर चलते कूड़े के ट्रक में आग लग गई। इससे ट्रक चालक झुलस गया। उसे चिकित्सालय भेजा गया है। ट्रक में लगी आग इतनी विकराल थी कि इससे ट्रक बीच सड़क पर बुरी तरह से जलकर खाक हो गया। साथ ही सड़क के किनारे जंगल भी आग की चपेट में आ गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।
भीमताल नगर पालिका का कूड़े का था ट्रक (Truck Burnt on the road in Bhimtal-Nainital)
प्राप्त जानकारी के अनुसार भीमताल से हल्द्वानी जाने वाले मार्ग पर क्योराली गांव के पास भीमताल नगर पालिका के गौलापार स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में कूड़ा फेंककर लौट रहे कूड़े के ट्रक में अचानक आग लग गई। अचानक लगी आग को पहले ट्रक चालक ने बुझाने का प्रयास किया। इस कोशिश में वह खुद झुलस गया। कूड़े के बड़े ट्रक में अचानक इस तरह आग लगने से इस व्यस्त मार्ग में दोनों ओर वाहनों का जाम लग गया। ट्रक में लगी आग इतनी विकराल थी कि सड़क के किनारे जंगल को भी अपने चपेट में ले लिया। (Truck Burnt on the road in Bhimtal-Nainital)
माना जा रहा है कि आग ट्रक के ईंधन टैंक में भी लग गयी थी, इस कारण आग देखते ही देखते चारों ओर अधिक तेजी से फैल गई। अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। (Truck Burnt on the road in Bhimtal-Nainital)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Truck Burnt on the road in Bhimtal-Nainital)