गजब के विद्यालय, होली पर रंग खेलने से मना किया था, अब ईद की छुट्टी पर सफेद कुर्ते-पाजामे में कोरमा के साथ बुलाए बच्चे, नमाज भी पढ़ाई…
नवीन समाचार, देहरादून, 24 अप्रैल 2023। (school was forbidden to play colors on Holi, now on the holiday of Eid, children called with korma in white kurtas-pajamas, also prayed Namaz) उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दो विद्यालयों पर आरोप है कि उन्होंने ईद के मौके पर बच्चों को सफेद कुर्ता-पायजामा और टोपी पहनकर स्कूल आने और घर से अपने साथ कोरमा लाने का तुगलकी फरमान जारी किया। यह भी पढ़ें : ‘गुरु’ की सलाह के बाद उत्तराखंड के राजनीतिक व प्रशासनिक हलकों में..
यही नहीं ईद पर बच्चों से नमाज भी पढ़ाई। खास बात यह भी थी कि ऐसे गैर मुस्लिम बच्चों से भी करवाया। इस पर हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता भड़क गए हैं और इन विद्यालयों में हंगामा कर रहे हैं। यह भी पढ़ें : बाबा नीब करौरी की श्रद्धा में कहीं उनका नाम खराब तो नहीं कर रहे आप ? जानें बाबा जी का सही नाम…
मामला शहर के श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल और गौतम इंटरनेशनल स्कूल का है। इस मामले में अभिभावकों ने ईद के दिन ही दोनों विद्यालयों के प्रबंधकों की शिकायत पुलिस को दी और जमकर हंगामा किया। मामले को बढ़ता देख इन विद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य फरार हो गये। यह भी पढ़ें : जानें स्त्री व पुरुषों के शरीर के दाएं और बाएं अंगों के बारे में बेहद रोचक जानकारी, जिससे बेहतर कर सकते हैं अपना जीवन…
इधर सोमवार को एक बार फिर से स्कूल खुलने पर हिंदू वाहिनी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विद्यालय परिसर पहुंचकर जमकर हंगामा किया और धरने पर बैठकर स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यह भी पढ़ें : नैनीताल: नदी में डूबने से 10वीं-12वीं कक्षा के दो छात्रों की मौत, एक था घर का इकलौता बेटा
उन्होंने दोनों विद्यालयों के प्रबंधकों पर आरोप लगाया कि ईद की छुट्टी के दिन बच्चों को स्कूल में सफेद कपड़े और मुस्लिम टोपी पहनकर आने और अपने साथ घर से कोरमा लाने को बोला गया था। आरोप लगाया कि इससे पहले इन विद्यालयों के प्रबंधकों ने होली के मौके पर विद्यालय परिसर में होली के खेलने पर रोक लगाते हुए बच्चों को रंग न खेलने की हिदायत दी थी। सूचना मिलने पर पुलिस आरोपों की जांच कर रही है। यह भी पढ़ें : पोते ने सगी दादी से की हैवानियत, दुष्कर्म ही नहीं कुकर्म भी…
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।