उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने किये बड़े स्तर पर न्यायाधीशों के स्थानांतरण, उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार व कई जिलों के न्यायाधीश बदले
नवीन समाचार, नैनीताल, 23 अप्रैल 2024 (Uttarakhand High Court transferred Judges)। नैनीताल उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने प्रदेश के कई जिलों में जिला एवं सत्र न्यायाधीशों सहित कई न्यायाधीशों के स्थानांतरण कर दिये हैं। जारी की गयी सूची के अनुसार कहकशा खान को उत्तराखंड उच्च न्यायालय का रजिस्ट्रार विजिलेंस एवं मनोज गर्ब्याल को उच्च न्यायालय का रजिस्ट्रार ज्यूडीशियल बनाया गया है।
इतने सारे न्यायाधीशों के हुए स्थानांतरण (Uttarakhand High Court transferred Judges)
जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिद्वार स्कंद कुमार त्यागी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऊधमसिंह नगर एवं प्रिसाइडिंग आफिसर फूड सेफ्टी अपील ट्रिब्यूनल हल्द्वानी के प्रशांत जोशी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिद्वार, प्रेम सिंह खिमाल जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऊधमसिंह नगर को जिला एवं सत्र न्यायाधीश देहरादून, कहकशा खान जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंपावत को उच्च न्यायालय का रजिस्ट्रार विजिलेंस, संबद्ध चल रहे अनुज कुमार संगल को जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंपावत बनाया गया है।
वहीं हरिद्वार के परिवार न्यायाधीश मनीश मिश्रा को प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश देहरादून, प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश देहरादून मनोज गर्ब्याल को उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार ज्यूडीशियल, प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश काशीपुर विनोद कुमार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कर्णप्रयाग बनाया गया है।
इसी क्रम में अनीता गुंज्याल सिविल न्यायाधीश सीनियर डिविजन कोटद्वार को सीजेएम यानी परिवार न्यायाधीश यानी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ऊधमसिंह नगर बनाया गया है। लक्ष्मण सिंह सीजेएम देहरादून को सीजेएम पौड़ी गढ़वाल, धीरेंद्र भट्ट अतिरिक्त परिवार न्यायाधीश देहरादून को अतिरिक्त सीजेएम हल्द्वानी, संदीप कुमार संयुक्त निदेशक उजाला उत्तराखंड भवाली को सिविल न्यायाधीश सीनियर डिविजन हरिद्वार, मौहम्मद यूसूफ सीजेएम ऊधमसिंह नगर को स्ंयुक्त निदेशक उजाला भवाली बनाया गया है।
जबकि योगेन्द्र कुमार सागर संयुक्त रजिस्ट्रार उत्तराखंड पब्लिक सर्विस ट्रिब्यूनल देहरादून को सीजेएम चमोली, हेमंत सिंह सिविल न्यायाधीश सीनियर डिविजन चंपावत को सिविल न्यायाधीश सीनियर डिविजन ऊधमसिंह नगर, विनोद कुमार बरमन सीजेएम टिहरी गढ़वाल को सिविल न्यायाधीश सीनियर डिविजन ऋषिकेश, शहजाद अहमद वाहिद सिविल न्यायाधीश सीनियर डिविजन हरिद्वार को प्रथम अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश सीनियर डिविजन हरिद्वार, मौहम्मद याकूब सीजेएम पौडी गढ़वाल को सिविल न्यायाधीश सीनियर डिविजन टिहरी गढ़वाल बनाया गया है। (Uttarakhand High Court transferred Judges)
इसी तरह विभा यादव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पिथौरागढ़ प्रमुख न्यायाधीश प्रथम श्रेणी किशोर न्याय बोर्ड हरिद्वार, इंदू शर्मा द्वितीय अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश सीनियर डिविजन देहरादून को प्रथम अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश सीनियर डिविजन ऊधमसिंह नगर, मनोज कुमार द्विवेदी अतिरिक्त सीजेएम हल्द्वानी जिला नैनीताल को सिविल न्यायाधीश सीनियर डिविजन कोटद्वार, निहारिका मित्तल गुप्ता प्रथम अतिरिक्त सीजेएम देहरादून को सीजेएम चंपावत, हर्ष यादव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून को सिविल न्यायाधीश सीनियर डिविजन नैनीताल बनाया गया है। (Uttarakhand High Court transferred Judges)
जबकि श्वेता पांडे सिविल न्यायाधीश सीनियर डिविजन ऊधमसिंह नगर को द्वितीय अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश सिनियर डिविजन ऊधमसिंह नगर, अविनाश कुमार श्रीवास्तव सिविल न्यायाधीश सीनियर डिविजन टिहरी गढ़वाल को सीजेएम हरिद्वार सचिन कुमार सीजेएम चमोली को अतिरिक्त सीजेएम काशीपुर ऊधमसिंह नगर, ललिता सिंह अतिरिक्त न्यायाधीश परिवार न्यायालय ऋषिकेश को सिविल न्यायाधीश सीनियर डिविजन लक्सर जिला हरिद्वार, संजीव कुमार सीजेएम उत्तरकाशी को सीजेएम देहरादून बनाया गया है। (Uttarakhand High Court transferred Judges)
इसी तरह संदीप सिंह भंडारी द्वितीय अतिरिक्त सीजेएम देहरादून को प्रथम अतिरिक्त सीजेएम देहरादून, नेहा कुशवाहा सिविल न्यायाधीश सिनियर डिविजन उत्तरकाशी को सीजेएम नैनीताल, अनीता कुमारी तृतीय अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश सीनियर डिविजन देहरादून को प्रथम अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश सीनियर डिविजन देहरादून, अशोक कुमार स्ंयुक्त सचिव लॉ गर्वमेंट आफ उत्तराखंड देहरादून को सीजेएम रूद्रप्रयाग, रश्मि गोयल द्वितीय अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश सीनियर डिविजन ऊधमसिंह नगर को अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश सीनियर डिविजन ऊधमसिंह नगर बनाया गया है। (Uttarakhand High Court transferred Judges)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Uttarakhand High Court transferred Judges)