December 24, 2025

कार दुर्घटना में 36 वर्षीय फौजी की मौत, कल रात्रि गिरी कार-आज दिन में मिली…

0
(Car Accident in Wedding-1 Woman Died-5 Injured)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, चमोली, 10 मई 2024 (36 year old Young Soldier died in Car Accident)। उत्तराखंड के चमोली जनपद के देवाल में एक दुर्घटना में एक कार दुर्घटना में कार सवार सेना के जवान की मौत हो गई है। जवान की मौत पर क्षेत्र में शोक की लहर है।

10 दिन पूर्व ही छुट्टी पर घर आया था (36 year old Young Soldier died in Car Accident)

(36 year old Young Soldier died in Car Accident) Chamoli : पिंडर नदी में गिरी कार सेना के जवान की मौत, छुट्टी पर आया था घर |  Chamoli: Army soldier dies after car falls into Pinder river, had come home  on leaveप्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात्रि चमोली जनपद की खेता सड़क पर रैन गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर पिंडर नदी में जा गिरी। दुर्घटना में 14 गढ़वाल राइफल में कार्यरत रैन फैंटी गांव निवासी 36 वर्षीय प्रमोद सिंह पुत्र महिपाल सिंह की कार अनियंत्रित होकर करीब 250 मीटर नीचे पिंडर नदी में जा गिरी। प्रमोद 10 दिन पूर्व ही छुट्टी पर घर आया था और बृहस्पतिवार को कार से अकेले अपने गांव जा रहा था, तभी यह दुर्घटना हुई।

चौकी प्रभारी विनोद रावत ने बताया कि सूचना पर पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ ग्रामीणों ने बचाव अभियान चलाया। लेकिन रात्रि में अंधेरे के कारण जवान की तलाश नहीं हो पाई। इधर शुक्रवार दोपहर को पानी में डूबी कार के भीतर से मृतक का शव निकाला गया। पुलिस ने शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रमोद अपने पीछे पत्नी, पांच साल का बेटा व माता-पिता को छोड़ गए हैं। (36 year old Young Soldier died in Car Accident)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (36 year old Young Soldier died in Car Accident)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :