December 26, 2025

नैनीताल से लौटते हुई दुर्घटना, 19 से सवार, 9 घायल, 3 गंभीर

0
Ramnagar-Car Hit Tempo full of School Children Durghatna
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 19 मई 2024 (Accident-Nainital-among 19-9 injured-3 serious)। रविवार को नैनीताल-कालाढूंगी मोटर मार्ग पर प्रिया बैंड के पास कालाढूंगी से लगभग चार किलोमीटर पहले एक टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटनाग्रस्त टेंपो ट्रैवलर में 19 लोग सवार थे। दुर्घटना में से 9 लोगों को चोटें आई हैं। इनमें से तीन लोगों को गंभीर चोट हैं जबकि शेष मामूली रूप से घायल हैं। सभी का सेंट्रल हॉस्पिटल हल्द्वानी में उपचार चल रहा है।

शुक्रवार को नैनीताल के पंगूठ आये थे (Accident-Nainital-among 19-9 injured-3 serious)

Accident-Nainital-among 19-9 injured-3 serious Nainital Accident News Tourist tempo traveler overturned on Kaladhungi road, many Injuredप्राप्त जानकारी के अनुसार करोलबाग और मोती नगर दिल्ली के रहने वाले 19 लोग शुक्रवार को नैनीताल के पंगूठ आये थे और रविवार को वापस लौट रहे थे। इस दौरान अपराह्न लगभग 4 बजे हुई इस दुर्घटना में घायलों को 108 द्वारा हल्द्वानी के निजी चिकित्सालय पहुंचाया गया।

टेंपो ट्रैवलर का चालक गति तेज से चला रहा था (Accident-Nainital-among 19-9 injured-3 serious)

घायलों के अनुसार टेंपो ट्रैवलर का चालक गति तेज से चला रहा था। सामने से दूसरा वाहन आने पर तेजी से ब्रेक लगाने के कारण टेंपो ट्रेवलर पलट गया था। हल्द्वानी के सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने चिकित्सालय पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना और अस्पताल प्रशासन से प्राथमिकता के आधार पर सभी घायल पर्यटकों के उपचार किए जाने के निर्देश दिये। (Accident-Nainital-among 19-9 injured-3 serious)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Accident-Nainital-among 19-9 injured-3 serious)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :