December 23, 2025

डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

(Car Accident in Wedding-1 Woman Died-5 Injured)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 1 अगस्त 2024 (Biker dies after hit by a Dumper-other Serious)। रामपुर रोड पर एक डंपर ने मोटर साइकिल सवार दो दोस्तों को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में जान गंवाने वाला युवक मूल रूप से अल्मोड़ा का रहने वाला था और हल्द्वानी में रहकर अपने मौसेरे भाई के कारोबार में मदद कर रहा था।

(Biker dies after hit by a Dumper-other Serious)मृतक सूरज सिंह के मौसेरे भाई सुंदर सिंह ने बताया कि उनका चौहान टूर एंड ट्रैवल्स का कारोबार है। इसमें 10 बसें संचालित हैं और कुछ बसें केमू में भी चलती हैं। मूल रूप से लोधिया अल्मोड़ा निवासी 22 वर्षीय सूरज लटवाल पुत्र त्रिलोक सिंह लटवाल पिछले 10 साल से उनके साथ रहकर कारोबार में हाथ बंटा रहा था।

रामपुर रोड पर डंपर ने पीछे से मोटर साइकिल में टक्कर मारी (Biker dies after hit by a Dumper-other Serious)

बुधवार को उनकी कुछ बसें टांडा बैरियर के पास रेलवे लाइन पर जलभराव के चलते फंस गई थीं। सूरज और उसका अल्मोड़ा निवासी दोस्त नमन मटेला बसों को देखने गए थे। देर रात लौटते समय रामपुर रोड पर पीछे से आए डंपर ने उनकी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। दुर्घटना में पीछे बैठे सूरज की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जबकि मोटर साइकिल चला रहे नमन की हालत गंभीर है। गुरुवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। (Biker dies after hit by a Dumper-other Serious)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Biker dies after hit by a Dumper-other Serious, Haldwani, Road Accident, Dumper Collision, Death, Injury, Bike rider dies, hit by a Dumper, Seriously)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :