तीक्ष्ण चढ़ाई वाली सड़क पर कार अनियंत्रित होकर पीछे की ओर लुड़ककर खाई में गिरी, चालक की मौत

नवीन समाचार, नैनीताल, 2 अप्रैल 2024 (Car went out of control on steep road at Bhowali)। नैनीताल जिला मुख्यालय के निकटवर्ती भवाली नगर में बीती देर रात्रि तिरछाखेत की तीक्ष्ण चढ़ाई वाली सड़क पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से वाहन चालक की मौत होने का समाचार है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नैनी बैंड के पास पहुंचने से पहले हुई दुर्घटना (Car went out of control on steep road at Bhowali)
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्यामखेत भवाली निवासी 50 वर्षीय दया किशन पांडे पुत्र प्रेम बल्लभ पांडे सोमवार देर रात तिरछाखेत से अकेले वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान नैनी बैंड के पास पहुंचने से पहले तिरछाखेत गांव की सड़क में कार अनियंत्रित होकर तीक्ष्ण चढ़ाई वाली सड़क पर आगे चढ़ने की जगह पीछे ढलान पर उतरने लगी और गहरी खाई में जा गिरी। (Car went out of control on steep road at Bhowali)
स्थानीय लोगों ने की सूचना पर भवाली कोतवाली पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार चला रहे दया किशन पांडे को दुर्घटनाग्रस्त कार से निकालकर 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली भेजा। जहां डॉ. जलीस अहमद ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही घायल ने दम तोड़ दिया था। (Car went out of control on steep road at Bhowali)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Car went out of control on steep road at Bhowali)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।