December 25, 2025

पौड़ी के सतपुली में रात्रि में लगी भीषण आग, पुलिस बूथ सहित एक दर्जन दुकानें जलकर खाक

0
Car men Aag Fire
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, पौड़ी, 12 मार्च 2024 (Fire in Satpuli 12 shops Police Booth Burnt)। पौड़ी जनपद के सतपुली में सोमवार देर रात को भीषण अग्निकांड हो गया। अग्निकांड में एक पुलिस बूथ और 12 दुकानें जलकर राख हो गईं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सतपुली चौराहे के पास रात करीब 8.15 बजे आग एक दुकान में शॉर्ट सर्किटसे लगी और देखते ही देखते आसपास की कई दुकानों में फैल गयी। सतपुली पुलिस, अग्निशमन बलों और एसडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस आग में कोई जन हानि नहीं हुयी. हालाँकि जानकारी के मुताबिक आग से दुकानों में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है

ये दुकाने जलीं (Fire in Satpuli 12 shops Police Booth Burnt)

Fire in Satpuli 12 shops Police Booth Burnt सतपुली बाजार में दुकानों में लगी भीषण आग, देखें वीडियो - Devbhoomisamvad.com1. दीपक पंवार पुत्र जमुना प्रसाद व 2. मनोज नैनवाल निवासी सतपुली की कॉस्मेटिक की दुकानें, 3. यूसुफ पुत्र यामिन की नाई की दुकान, 4. इरफान पुत्र मोहम्मद उमर, 5. नईम पुत्र बाबू व 6. मोहम्मद राजा पुत्र इमामुद्दीन की फलों की दुकान, 7. नईम पुत्र अब्दुल रशीद की हेंडलूम की दुकानए 8. राजेंद्र प्रसाद बौंठियाल की कापी-किताब की दुकान, 9. हसीब की फर्नीचर की, 10. दीपक डबराल पुत्र शालीग्राम की घड़ी की, 11. शशांक घिल्डियाल की टूर एंड ट्रेवल्स व 12. छोटू गुप्ता की कॉस्मेटिक की दुकान के साथ पुलिस बूथ जलकर खाक हुआ है। (Fire in Satpuli 12 shops Police Booth Burnt)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Fire in Satpuli 12 shops Police Booth Burnt)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :