हल्द्वानी: जानलेवा दुर्घटना, चालक की मौत, पिता-पुत्र सहित 6 लोग घायल, दो की हालत गंभीर

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 27 जुलाई 2024 (Haldwani-Fatal accident-Driver Dies-6 Injured)। हल्द्वानी-लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोतीनगर के पास एक जानलेवा दुर्घटना का समाचार है। यहां दूध के टैंकर ने सवारियों से भरे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में ऑटो चालक की मौत हो गई, जबकि पिता-पुत्र सहित छह लोग घायल हो गए। इनमें से भी दो की हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना के बाद चालक टैंकर छोड़कर फरार हो गया है।

शाम को हुई दुर्घटना-रात्रि में हुई काफी देर फंसे रहे चालक की मौत (Haldwani-Fatal accident-Driver Dies-6 Injured)

(Haldwani-Fatal accident-Driver Dies-6 Injured) One dead and six injured in road accident in haldwaniपुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम करीब पांच बजे लालकुआं से एक ऑटो चालक सवारियां लेकर हल्द्वानी आ रहा था। मोतीनगर के पास सामने से आ रहे दूध के क्रेटों से लदे ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक सड़क से नीचे जा पहुंचा और ऑटो के परखच्चे उड़ गए और वह सड़क किनारे पलट गया। इससे सवारियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों और राहगीरों की मदद से पुलिस ने टेंपो में फंसी सवारियों को निकाला। खासकर ऑटो चालक उजाला नगर निवासी मो. रफी काफी देर तक फंसा रहा। लोगों ने कड़ी मशकत के बाद चालक को ऑटो से बाहर निकला।

चालक के साथ ही ऑटो में सवार इंदिरा नगर निवासी मुन्ने मियां और उनका पुत्र पांच वर्षीय हसन, उजाला नगर निवासी चंदा, मोतीनगर निवासी कृति, पॉलीशीट निवासी विपिन चंद्रा और ग्राम धारी बागेश्वर निवासी हेमंत कुमार मेहरा को डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इनमें से उपचार के दौरान देर रात्रि चालक मोहम्मद रफी ने दम तोड़ दिया, जबकि हसन और विपिन की हालत गंभीर बनी हुई है। विपिन को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार टैंकर को कब्जे में ले लिया गया है। अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। (Haldwani-Fatal accident-Driver Dies-6 Injured)

यह भी पढ़ें :  रामनगर वन प्रभाग के बेला बीट में बाघ के हमले से युवक की मौत, जंगल से क्षत-विक्षत शव मिला, पहचान के लिए डीएनए जांच

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Haldwani-Fatal accident-Driver Dies-6 Injured, Haldwani, Motinagar, Fatal accident, Driver dies, 6 people injured, 2 in critical condition, Auto Accident,)