December 25, 2025

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, छह श्रद्धालुओं की मृत्यु, कई घायल

0
(Mysterious Illness in Dhauladevi-Almora-6 Died) (2 Women Killed in Same Pattern in UP-Uttarakhand) (Haldwani-3Ladies died due to Snakebite andPoison) (Dehradun-While Celebrating Birthday-3 Youth Died) (22 Year Man-45 Year Woman Died due to Lightning)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हरिद्वार, 27 जुलाई 2025 (Haridwar Ke Mansa Devi Mandir men Bhagdarh-6Died) । उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह दर्शन को जुटी भारी भीड़ के बीच अचानक मची भगदड़ से हाहाकार मच गया। श्रद्धालु चिल्लाते-भागते नजर आये और इस अफरा-तफरी में छह श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। मंदिर परिसर में हुई इस घटना से क्षेत्र में शोक व भय का माहौल है।

Haridwar Ke Mansa Devi Mandir men Bhagdarh-6Died हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ में अब तक 7 की मौत, CM धामी ने दिए जांच के आदेशपुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार तड़के बड़ी संख्या में श्रद्धालु मनसा देवी मंदिर पहुंचने लगे। जैसे-जैसे भीड़ बढ़ती गई, प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था लड़खड़ाने लगी। इसी बीच मंदिर की सीढ़ियों वाले मार्ग पर करंट उतरने की आशंका से लोग दहशत में आ गये और अफरा-तफरी मच गई। भगदड़ में कुछ लोग कुचले गये, वहीं कुछ लोग बेहोश होकर गिर पड़े। हालांकि करंट के दुर्घटना का कारण होने से इनकार भी किया जा रहा है। 

मौके पर स्थानीय पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी व चिकित्सकों की टीमें तत्काल पहुंचीं। घायलों को आपातकालीन सहायता के लिए पास के चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। मृतकों की पहचान की जा रही है।

प्रारंभिक जांच व सुरक्षा जांच शुरू

इस हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। गढ़वाल मंडल के मंडलायुक्त विनय शंकर पांडे ने स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक रूप से करंट की आशंका जताई जा रही है, हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही की जा सकेगी। मंदिर प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है व सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने जताया गहरा दुख

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हृदय विदारक घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने घटना की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश देते हुए मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से लिखा कि वे राहत एवं खोज एवं बचाव अभियान की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं और सभी संबंधित एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिये हैं।

रविवार की भीड़ बनी भारी

रविवार होने व सावन मास में श्रद्धालुओं की संख्या अपेक्षाकृत अधिक थी। मंदिर प्रबंधन भीड़ को नियंत्रित नहीं कर पाया। जानकारों का कहना है कि मंदिर तक जाने वाले मार्ग संकरे हैं, और बिजली की लाइनें खुली अवस्था में हैं, जिससे किसी भी क्षण करंट उतरने की संभावना रहती है।

घटनास्थल पर बढ़ाई गई सुरक्षा (Haridwar Ke Mansa Devi Mandir men Bhagdarh-6Died)

इस घटना के बाद मंदिर के आस-पास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। श्रद्धालुओं को फिलहाल मंदिर के भीतर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। प्रशासन द्वारा मंदिर परिसर को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Haridwar Ke Mansa Devi Mandir men Bhagdarh-6Died, Mansa Devi Temple, Haridwar News, Stampede In Temple, Uttarakhand Tragedy, Mansa Devi, Stampede, Haridwar Temple Crowd, Mansa Devi Sunday Rush, Uttarakhand Latest News, Stampede Investigation, Pushkar Singh Dhami News, Temple Safety Uttarakhand, Pilgrimage Incident India, Uttarakhand, Temple Disaster, Manpower, Deployment, Haridwar,)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :