बड़ी दुर्घटना: बद्रीनाथ से लौट रहीं महाराष्ट की महिला श्रद्धालुओं को टेंकर ने कुचला, जेसीबी की पदद से निकालना पड़ा, 2 की मौत, 3 घायल

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, श्रीनगर गढ़वाल, 14 अगस्त 2024 (Major accident with Maharashtra Women devotees)। उत्तराखंड के श्रीकोट में एक बड़ी दुर्घटना हुई है। यहां सड़क किनारे होटल के बाहर महिलाओं को अचानक आये एक अनियंत्रित वाहन ने कुचल दिया। दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों का श्रीनगर गढ़वाल के बेस चिकित्सालय में उपचार चल रहा है, जहां उनकी स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

होटल के बाहर बातें कर रही थीं महिलाएं

(Major accident with Maharashtra Women devotees) Srinagar Garhwal accidentपुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रीकोट गंगानाली में हुआ। यहां महाराष्ट्र कीमहिला श्रद्धालुओं का यह दल बदरीनाथ धाम की यात्रा पूरी करने के बाद श्रीकोट के होटल रामा नाम के होटल में ठहरा हुआ था।

मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे, जब सभी महिलाएं होटल के बाहर फुटपाथ पर बैठकर बातचीत कर रही थीं, उसी समय श्रीनगर से श्रीकोट की ओर जा रहे एक पानी के टैंकर ने अनियंत्रित होकर पहले एक गाय के बछड़े को टक्कर मारी और फिर दीवार तोड़कर उसमें घुसते हुए दो महिलाओं को टैंकर के नीचे दबा दिया।

महिलाओं को बाहर निकालने के लिये जेसीबी बुलानी पड़ी (Major accident with Maharashtra Women devotees)

दुर्घटना इतनी भयावह थी कि मृतक और घायल महिलाएं टैंकर के नीचे काफी देर तक फंसी रहीं। उन्हें टेंकर के नीचे से बाहर निकालने के लिये जेसीबी बुलवानी पड़ी। जिसने महिलाओं को बाहर निकाला। दुर्घटना में 50 वर्षीया ललिता ताउरी नाम की महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि 50 वर्षीय सरिता उर्फ गौरी को चिकित्सालय पहुंचाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

अन्य तीन घायल महिलाओं का उपचार श्रीनगर गढ़वाल के बेस चिकित्सालय में चल रहा है। चिकित्सालय के एमएस यानी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय विक्रम सिंह ने बताया कि घायलों में से एक महिला का पैर फ्रैक्चर है, जबकि दो अन्य को मामूली चोटें आई हैं। फिलहाल सभी घायलों की स्थिति स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं।

यह भी पढ़ें :  रामनगर वन प्रभाग के बेला बीट में बाघ के हमले से युवक की मौत, जंगल से क्षत-विक्षत शव मिला, पहचान के लिए डीएनए जांच

इधर, कोतवाली निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। मृतकों तथा घायलों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचना दी जा रही है। पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। (Major accident with Maharashtra Women devotees)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  (Major accident with Maharashtra Women devotees, Uttarakhand, Accident, Maharashra Women devotees Accident, Badrinath Devotees Accident, Shrikot Accident, Woman Died in Accident,)