6 छात्रों की जान लेने वाले कंटेनर के बारे में सनसनीखेज खुलासे, अभियोग दर्ज, चालक की तलाश में पुलिस

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 15 नवंबर 2024 (Sensational Revelations about Dehradun Accident)देहरादून में 6 छात्रों की जान लेने वाले कंटेनर (HR-55J-4348) के मामले में कई बड़े खुलासे हुए हैं। पहला यह कि इसका फिटनेस प्रमाण पत्र 16 अगस्त 2013 को ही समाप्त हो गया था।दूसरे जांच में यह भी सामने आया है कि कंटेनर का राष्ट्रीय परमिट 10 अगस्त 2015 को खत्म हो चुका था। कंटेनर का बीमा और परिवहन विभाग का कर भी 31 मार्च 2015 को समाप्त हो गया था। यह कंटेनर सड़क पर चलने योग्य नहीं था, फिर भी चल रहा था। इसके बाद पुलिस ने कंटेनर चालक के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर उसे पकड़ने के लिए टीम उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और खतौली भेजी है।

(Sensational Revelations about Dehradun Accident)उल्लेखनीय है कि सोमवार 11 नवंबर की रात ओएनजीसी चौक पर तेज रफ्तार इनोवा कार बाईं ओर से एक कंटेनर में पीछे से टकरा गई थी और फिर विपरीत दिशा में पेड़ से जा टकराई थी। इस दुर्घटना में 6 छात्रों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी, जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। 

सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग बंद (Sensational Revelations about Dehradun Accident)

ओएनजीसी चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में पता चला कि दुर्घटना से कुछ घंटे पहले, सोमवार रात करीब 11 बजे कैमरों की रिकॉर्डिंग बंद हो गई थी। अगले दिन सुबह 10 बजे ये कैमरे अपने आप चालू हुए। इस कारण दुर्घटना की सीधी रिकॉर्डिंग उपलब्ध नहीं है।

शिकायत के आधार पर दर्ज हुआ अभियोग

छात्र सिद्धेश के पिता विपिन कुमार अग्रवाल ने कैंट कोतवाली में अज्ञात कंटेनर चालक के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए अभियोग दर्ज किया और जांच शुरू की। पुलिस अब घायल छात्र सिद्धेश के होश में आने का इंतजार कर रही है, क्योंकि वह इस घटना का मुख्य गवाह है।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी में आईजी कार्यालय के पास बुजुर्ग महिला के घर दिनदहाड़े चोरी, किरायेदार बनकर आया और भरोसा जीतकर भारी बक्सा लेकर फरार हो गया, सीसीटीवी में कैद

सड़क सुरक्षा के प्रति गंभीरता की आवश्यकता 

यह घटना सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन की अनिवार्यता और फिटनेस प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों के सत्यापन की अनदेखी को उजागर करती है। संबंधित विभागों और नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होना चाहिए। (Sensational Revelations about Dehradun Accident)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Sensational Revelations about Dehradun Accident, Dehradun News, Dehradun Accident, Dehradun Road Accident, Innova Car Accident, Uttarakhand News, Tragic Road Accident, ONGC Chowk Accident, Container Fitness Certificate, Fatal Car Crash, Car Accident Investigation, Road Safety Awareness, Dehradun Traffic Violations, CCTV Malfunction, Container Driver Search, Siddhesh Accident Recovery, Dehradun Tragic Incident, Sensational revelations about the container that killed 6 students, chargesheet filed, police in search of driver,)