👉सनकी आशिक की घिनौनी हरकत: युवती के मंगेतर को भेजे अश्लील वीडियो, पुलिस के शिकंजे में फंसा…

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हरिद्वार, 3 नवंबर 2025 (Crazy Lovers Sent Obscene Videos to Girls Fiancé)एकतरफा प्रेम में अंधे एक सनकी इश्कबाज युवक ने अपनी नादानी और अपराध से युवती का जीवन दूभर कर दिया। दो बार उसकी शादी तुड़वा दी और अब तीसरी बार भी युवती की सगाई बिगाड़ने की कोशिश में था। इस बार उसने युवती के मंगेतर को अश्लील संदेश और वीडियो भेज डाले, परंतु चाल उलटी पड़ गई और वह पुलिस के शिकंजे में आ गया। युवती के पिता की तहरीर पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

दो बार युवती की शादी तुड़वा चुका था आरोपित

(Crazy Lovers Sent Obscene Videos to Girls Fiancé (Rudraprayag-Hyderabad Pornographic Video Sparks) (Sentenced for Obscene Photos of-Women on Mediaपुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का युवक अपने ही पड़ोस की युवती से एकतरफा प्रेम करता था। उसने कई बार युवती से प्रेम-प्रस्ताव रखा, लेकिन युवती ने हर बार स्पष्ट इनकार कर दिया। इसके बावजूद युवक उसकी गतिविधियों पर नज़र रखता रहा और बार-बार संपर्क साधने का प्रयास करता रहा। कुछ समय बाद जब युवती के पिता ने उसकी शादी तय की, तो युवक ने किसी तरह उसके होने वाले वर का मोबाइल नंबर प्राप्त कर लिया।

मंगेतर को दी झूठी जानकारी, टूटी शादी

युवक ने युवती के होने वाले पति से संपर्क कर झूठी व भ्रामक बातें कही, जिससे विवाह टूट गया। इसके बाद दूसरी बार भी जब युवती के पिता ने शादी तय की, तो युवक ने पुनः वैसा ही कृत्य दोहराया और विवाह रुकवा दिया। इन दोनों घटनाओं में युवती का परिवार उस समय वास्तविक कारण नहीं जान पाया था।

तीसरी बार भेजे अश्लील संदेश व वीडियो

जब युवती की तीसरी बार सगाई तय हुई और बारात की तिथि 10 दिसंबर निर्धारित की गई, तब भी यह सनकी युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। उसने युवती के मंगेतर को कॉल करने के साथ-साथ अश्लील संदेश और वीडियो भेज डाले। लेकिन इस बार होने वाले दामाद ने समझदारी दिखाते हुए पूरी बात युवती के पिता को बता दी।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी में उत्तराखंड बोर्ड की मेरिट सूची में रहे 22 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला शव, पुलिस जांच में सीसीटीवी भी शामिल

युवती के पिता ने दर्ज कराया अभियोग

घटना से आहत पिता तुरंत लक्सर कोतवाली पहुंचे और युवक के विरुद्ध तहरीर दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी पुत्री की बारात 10 दिसंबर को आनी है, और आरोपित युवक शादी में बाधा डालने की साजिश रच रहा है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अभियोग दर्ज कर लिया है।

पुलिस जांच में जुटी

कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपित युवक के विरुद्ध संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने तकनीकी जांच भी आरंभ कर दी है ताकि अश्लील संदेशों और वीडियो के स्रोत की पुष्टि की जा सके। उन्होंने कहा कि विवाह समारोह के दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी और किसी भी प्रकार का व्यवधान नहीं होने दिया जाएगा।

अभिभावकों से अपील

पुलिस व सामाजिक संगठनों ने अभिभावकों से अपील की है कि ऐसे मामलों में संकोच न करें और तत्काल शिकायत करें। एकतरफा प्रेम में इस प्रकार के कृत्य अपराध की श्रेणी में आते हैं। विशेषज्ञों ने कहा कि साइबर अपराधों के माध्यम से इस तरह की हरकतें तेजी से बढ़ रही हैं, जिन्हें रोकने के लिए जन-जागरूकता आवश्यक है।

गांव में चर्चा का विषय बनी घटना (Crazy Lovers Sent Obscene Videos to Girls Fiancé)

यह मामला अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों ने भी इस तरह के मामलों में कठोर दंड की मांग की है ताकि कोई और युवक इस प्रकार की शर्मनाक हरकत करने का दुस्साहस न कर सके।

यह भी पढ़ें :  काशीपुर किसान सुखवंत सिंह प्रकरण: हाई कोर्ट ने नामजद याचिकाकर्ताओं की गिरफ्तारी पर लगाई रोक, जांच जारी रहेगी

🗞️नैनीताल जनपद के अन्य समाचारों के लिए यहाँ👉, पिथौरागढ़ जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी गढ़वाल जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी गढ़वाल जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Crazy Lovers Sent Obscene Videos to Girls Fiancé, Bazpur News, Runaway Bride, Uttarakhand News, Marriage Drama, Groom Waiting, Wedding Controversy, Police Investigation, Love Affair Case, Social Issue, Udhamsingh Nagar News,)

Leave a Reply