नैनीताल-हल्द्वानी रोड पर मिला हरियाणा के बड़े एक्सपोर्टर का शव (Dead body of Haryana’s big exporter found on Nainital-Haldwani road)

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 4 जून 2023। (Dead body of Haryana’s big exporter found on Nainital-Haldwani road) रविवार को नैनीताल-हल्द्वानी रोड पर आमपड़ाव के निकट मटियाल तोक के पास गधेरे में एक व्यक्ति का बेहद सड़ा गला शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव हरियाणा पुलिस के द्वारा नैनीताल की ज्योलीकोट पुलिस की मदद से बरामद किया गया। 

बताया गया है कि करीब 35 वर्षीय मृतक फरीदाबाद हरियाणा निवासी नगेंद्र चौधरी पुत्र रणजीत चौधरी फरीदाबाद के कपड़े के बड़े एक्सपोर्टर थे। गत 30 मई को उनकी गुमशुदगी दर्ज की गई थी। उनके फोन की लोकेशन के आधार पर हरियाणा पुलिस उनके भाई-बहन आदि के साथ उन्हें तलाशते हुए यहां पहुंचे थे। शव मटियाल तोक के पास के गधेरे में सड़क से करीब 100 मीटर दूर बरामद हुआ।

ज्योलीकोट के चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी व अन्य परिजन भी पहुंच रहे हैं। मौत के कारणों की जांच हरियाणा पुलिस के विवेचकों के द्वारा ही की जाएगी। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply