खून की होली ! मामूली विवाद में दोस्त ने दोस्त को मारी गोली, मौत…

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, बाजपुर, 15 मार्च 2025 (Holi of Blood-A Friend Shot another Friend-Died) उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जनपद के बाजपुर में होली के उल्लास के बीच दो मित्रों के बीच मामूली विवाद खूनी खेल में बदल गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक ने दूसरे को गोली मार दी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

होली खेलते समय हुआ विवाद

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजपुर में होली के अवसर पर दो मित्रों के बीच सुबह से ही रंगों की मस्ती चल रही थी। इस दौरान किसी छोटी-सी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। प्रारंभ में यह तकरार केवल वाद-विवाद तक सीमित थी, लेकिन देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि एक मित्र ने अपने ही मित्र पर गोली चला दी।

चिकित्सालय में तोड़ा दम

गोली लगने से घायल युवक को तत्काल समीप के चिकित्सालय ले जाया गया। चिकित्सकों ने उसे बचाने का पूरा प्रयास किया, किंतु गंभीर रूप से घायल होने के कारण उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। चिकित्सकों ने पुलिस को मामले की सूचना दी।

आरोपित गिरफ्तार

(Holi of Blood-A Friend Shot another Friend-Died)पुलिस ने मृतक के परिजनों से शिकायत प्राप्त कर घटनास्थल पर जांच प्रारंभ की। मृतक की पहचान 29 वर्षीय गुरदीप सिंह पुत्र दलजीत सिंह निवासी ग्राम बेरिया के रूप में हुई है। मृतक के भाई गुरदित्त सिंह पुत्र दलजीत सिंह निवासी ग्राम बेरिया दौलत केलाखेड़ा ने शिकायत दर्ज करवाई।

उधर गोली चलाने ने के बाद आरोपित हर्षित बोरा फरार हो गया था। पुलिस ने तुरंत खोज अभियान चलाया और कुछ ही घंटों में उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड सरकार ने राज्य कर्मचारियों के जीपीएफ पर 7.1 प्रतिशत ब्याज की दर लागू की, आदेश जारी

जांच जारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला व्यक्तिगत विवाद से संबंधित प्रतीत हो रहा है। पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की गहनता से जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या इस विवाद के पीछे कोई अन्य कारण था। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर फॉरेंसिक जांच हेतु भेज दिए हैं। साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

होली पर सतर्कता की आवश्यकता (Holi of Blood-A Friend Shot another Friend-Died)

होली उमंग और उल्लास का पर्व है। लेकिन कई बार असावधानी और विवाद इस प्रकार की हृदयविदारक घटनाओं को जन्म दे देते हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि होली के दौरान संयम बनाए रखें और किसी भी प्रकार के विवाद से बचें। (Holi of Blood-A Friend Shot another Friend-Died)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड में प्रचार-प्रसार के खर्च पर वरिष्ठ पत्रकार ने उठाए प्रश्न, मुख्यमंत्री धामी को पत्र लिखकर पारदर्शी विज्ञापन नीति बनाने की की मांग

(Holi of Blood-A Friend Shot another Friend-Died, UdhamSingh Nagar News, Bajpur News, Golibari, Hatya, Dosti men Apradh, Crime News, Holi News, Holi of blood, In a minor dispute, a friend shot another friend, causing his death, Crime, Uttarakhand, Bazpur, Holi, Murder, Police, Investigation, Shooting, Arrest, Friendship, Violence, Medical, Hospital, Death, Crime Report, Forensic Investigation, Family Dispute,)