घोर कलयुग: भाई ने 19 वर्षीय बहन से घर में किया दुष्कर्म, निकली 4 माह की गर्भवती

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, श्रीनगर, 12 जुलाई 2024 (Ghor Kalyug-Brother Raped 19 year Sister at Home)। उत्तराखंड के श्रीनगर में मानवता को शर्मसार करने वाला, एक भाई द्वारा अपनी 19 वर्षीय चचेरी बहन को गर्भवती करने का शर्मनाक मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित को हरियाणा के पंचकुला से गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि आरोपित घर में ही अपनी बहन को अपनी हवस का शिकार बना रहा था, जिससे वह गर्भवती भी हो गई थी।

Ghor Kalyug-Brother Raped 19 year Sister at Home, Apni bachchi se dushkarm, Bahan se rape, Gang Rape,पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता उत्तराखंड के पौड़ी जिले की रहने वाली है। वह बीमार थी। उसे परिजन बीते अप्रैल माह में इलाज के लिए चंडीगढ़ लेकर गए थे। चंडीगढ़ में जब चिकित्सकों ने पीड़िता की जांच की तो सब हैरान रह गए। क्योंकि 19 साल की पीड़िता चार महीने की गर्भवती निकली।

आरोपित तवेरा भाई (Ghor Kalyug-Brother Raped 19 year Sister at Home)

चिकित्सकों ने जब यह बात पीड़िता के परिजनों को बतायी तो वह भी स्तब्ध रह गये। परिजनों ने जब पीड़िता से इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि आरोपित कोई और नहीं बल्कि उसके ताऊ के बेटा यानी तवेरा भाई ही है। उसी ने घर में पीड़िता की इज्जत लूटी थी और उसी वजह से वह गर्भवती हुई। डर के मारे पीड़िता ने अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी किसी को नहीं दी थी।

इस मामले के सामने के बाद परिजनों ने 24 अप्रैल को चंडीगढ़ के ही स्थानीय थाने में आरोपित के खिलाफ लिखित शिकायत दी। चंडीगढ़ पुलिस ने शिकायत के आधार पर जीरो एफआईआर दर्ज की और मामले को पौड़ी पुलिस को स्थानांतरित किया। चूंकि पीड़िता का घर राजस्व क्षेत्र में आता है, इसलिये मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे रेगुलर पुलिस को स्थानांतरित किया गया।

पौड़ी पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपित को हरियाणा के पंचकुला से गिरफ्तार किया। आरोपित की उम्र करीब 35 साल है, जो रिश्ते में पीड़िता का भाई लगता है। महिला थाना प्रभारी संध्या नेगी ने बताया कि आरोपित गांव में ही युवती के साथ रहता था। तभी उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया था। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। (Ghor Kalyug-Brother Raped 19 year Sister at Home)

यह भी पढ़ें :  गैरसैंण में चिकित्सालय पहुंची दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग निकली तीन माह की गर्भवती, पुलिस ने 21 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर पॉक्सो न्यायालय में किया पेश

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Ghor Kalyug-Brother Raped 19 year Sister at Home, Balatkar, Dushkarm, Shrinagar, Pregnant, Garbhwati, Ghor Kalyug, Brother, Sister, Brothe raped Sister, Raped)

Leave a Reply